[Top 15] कम लागत वाले बिजनेस | Small Business Ideas Hindi

आज के समय में हर व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है, लोग नौकरी से ज्यादा बिजनेस करना पसंद कर रहे है, लेकिन उनके सामने दो प्रकार की प्रॉब्लम खड़ी होती है, एक बिजनेस ज्ञान की कमी और दूसरी पैसों की कमी होती है।

अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आज हम आपको यैसे Low Investment Business Ideas In Hindi के बारे में बताने वाला हूँ, जो आपको शुरू करने में आसान है और आप इसे आप कम लागत में शुरू कर सकते है।

आप हमारे द्वारा बताए गये स्मॉल बिजनेस आइडियाज में से कोई एक बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है, सिर्फ आपको इसके बारे में पूरा ज्ञान लेकर अपना बिजनेस शुरू करना है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है।

Low Investment Business Ideas Hindi
Small Business Ideas In Hindi

Low Investment Business Ideas Hindi

अगर आपको बिजनेस करना है, तो इन्वेस्टमेंट की बात आती ही है, बिना पैसों का बिजनेस शुरू करना थोड़ा मुश्किल होता है, जिसके के पास पैसे होते है वो बड़े ही आराम से अपना बिजनेस शुरु कर लेते है।

लेकिन जिनके पास पैसो की कमी होती है, वो लोग यही सोच में रहते है की हम कोनसा बिजनेस शुरू करे जो कम लागत में हो, तो आज हम आपको यैसे (Small Business Ideas) की List देने वाले है जिसे आप Low Investment में शुरू कर सकते है।

{tocify} $title={Table of Contents}

Small Business Ideas In Hindi


1. T-Shirt Printing Business

इस बदलते हुए जमाने में कपड़ो के फ़ैशन का क्रेज काफी बढ़ गया है, आज के युग में लोग अपने मनपसंद फैशन के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद कर रहे है, ज्यादा तर लोग अलग अलग प्रकार के T-Shirt इस्तेमाल करना पसंद करते है।

छोटे बच्चे अपने मनपसंद कार्टून और सुपर हीरो के स्टिकर वाले टी-शर्ट बहुत ज्यादा पसंद करते है। यैसे में आप यह T-Shirt प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

आप शर्ट पर हर प्रकार की डिज़ाइन, logo, प्रिंट करके उसे अच्छी क़ीमत पर मार्किट में बेच सकते हो, नही तो आप इसे अपने नजदिकी बड़े कपड़ो के दुकान में बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

टी-शर्ट प्रिंटिंग के लिए रॉ मटेरियल :-

● सब्लिमेशन प्रिंटर- 16 – 20 हजार रुपये तक
● टेफ़लोन सीट – 400 प्रति शीट
● सब्लिमेशन टेप – 300 रुपये (20 एम एम)
● इंक – 1500 रुपये तक
● टी शर्ट – 80 रु / 115 रु

आवश्यक मशीनरी :-

● T-Shirt प्रिंटिंग मशीन – 10 – 15 हजार रुपये
● लैपटॉप या कंप्यूटर ( डिज़ाइन बनाने के लिए)

Total Business Cost :-

इस बिजनेस के लिए आपको 40 से 50 हजार रुपये तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है


2. पेपर बैग का बिजनेस

अभी के समय में पेपर बैग का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है, आजकल मार्केट, किराना स्टोर, मॉल, शॉपिंग मॉल जैसे जगह पर हमें पेपर बैग ही देखने को मिलती है, क्योंकि यह पर्यावरण अनुकूल है और इसी कारण ज्यादा तर लोग पेपर बैग का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे है।

आप सभी को पता ही होगा की सरकार ने प्लास्टिक बैग पर रोख लगाई है, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा था, जबसे प्लास्टिक बैग पर रोख लगाई है, मार्केट में पेपर बैग की डिमांड काफी बढ़ गयी है।

यैसे में आप पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

मशीन की कीमत (Paper Bag Making Machine Price) :-

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको पेपर बैग बनाने की मशीन की जरूरत पड़ेगी, यह मार्केट में आपको 3 – 5 लाख रूपये तक मिल जाएगी। आप इसे मार्किट या ऑनलाइन स्टोर से भी खरेदी कर सकते है।


3. Soap (साबुन) Making Business

अगर हम साबुन बनाने के व्यापार की बात करे, तो यह आपके लिए सबसे अलग बिजनेस आइडियाज है, साबुन के कई प्रकार होते है जैसे की – नहाने का , बर्तन धोने, कपड़े धोने, जानवर को नहलाने का साबुन और यैसे बहुत सारे साबुन होते है।

आप इसमें से किसी एक प्रकार का साबुन बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है, इसे शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

जैसे की –

साबुन बनाने के लिए सामग्री (Soap Making Raw Materials) :-

● सोप नूडल्स
● सोप स्टोन पाउडर
● रंग
● परफ्यूम  आदि.

मशीन की क़ीमत (Soap Making Machine Price) :-

इसके लिए आपको निम्लिखित मशीन की आवश्यकता पड़ेगी।

● मिक्सिंग मशीन
● मिलर मशीन
● सोप प्रिंटिंग मशीन

यह सभी मशीन की क़ीमत 50 से 60 हजार रूपये से आगे शुरू होती है।


4. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

आप सभी को पता है की, भारत एक धर्म प्रेमी देश है, हमारे देश के हर घरों में पूजा पाठ होते है, पूजा पाठ में दीये और अगरबत्ती का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण हमारे देश में अगरबत्ती की मांग बहुत ज्यादा होती है।

अगरबत्ती का उपयोग ज्यादा तर भारतीय घरों में किया जाता है, यहाँ के त्योहारो में इसकी मांग ज्यादा होती है, यैसे में आप यह अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है। इससे आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

अगरबत्ती के प्रकार :-

● साधारण अगरबत्ती
● सुगंध वाली अगरबत्ती
● रंगों वाली अगरबत्ती

आप इस प्रकार की अगरबत्ती बनाकर उसे सही दाम में मार्किट में और अपने नजदीकी स्टोर में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हो।


5. Paper Plate Making Business

पेपर प्लेट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा पार्टी समारोह, पिकनिक, शादी और त्योहारो में किया जाता है, पेपर प्लेट दिखने में आकर्षित होने के साथ ही बहुत हल्की भी होती है, इसे इस्तेमाल करने में काफी आसानी होती है।

आज के समय में त्योहारों और शादी समारोह में मेटल की प्लेट का इस्तेमाल कोई नही करता, क्योंकि मेटल प्लेट को धोने में परेशानी होती है, साथ ही ये वजन में भारी होती है, इसी कारण इसका इस्तेमाल बहुत कम हुआ है।

पेपर प्लेट वजन में हल्के होने के साथ ही बहुत सस्ते भी होते है, अगर आप यह बिजनेस करते हो, तो आपको इसमें मुनाफा भी ज्यादा होगा, क्योंकि पेपर प्लेट को सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही हमारे देश में सबसे ज्यादा त्योहार होने के कारण पेपर प्लेट की मांग भी बहुत होती है।

पेपर प्लेट मशीन की क़ीमत (Paper Plate Making Machine Price) :-

● मैन्युअल मशीन – 10 से 15 हजार तक
● सेमी ऑटोमैटिक मशीन – 30 से 50 हजार तक
● ऑटोमैटिक मशीन – 50 से 60 हजार तक

6. Mineral Water Plant Business

आप सभी को पता ही होगा की अशुद्ध पानी से कई प्रकार की बिमारीया जन्म लेती है, यह मनुष्य के लिए हानिकारक होने के साथ ही नुकसानदायक भी है। अगर आपको अपनी सेहत अच्छी रखनी है, तो आपको शुद्ध पानी का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है।

आपको शुद्ध पानी कहा से मिलेगा? इसके लिए कई जगह पर Mineral Water Plant होते है, जो हमे शुद्ध पानी की सुविधा देते है। आप सभी ने देखा होगा की कार्यालय, मंदिर, होटल, हॉस्पिटल जैसे जगह पर Mineral Water Plant स्थित होते है। यह हमें बंद बोतल में पानी पैक करके देते है।

यैसे में आप यह व्यवसाय शुरू करके लोगो को शुद्ध पानी की सुविधा दे सकते है और इससे अच्छी कमाई भी कर सकते है। आजकल ज्यादा तर लोग साधारण पानी की जगह पर मिनरल वाटर पीना ज्यादा पसंद करते है।

Total Investment For Mineral Water Plant Business :-

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको 3 से 4 लाख रूपये तक इन्वेस्टमेंट लग सकता है। अगर आप इसे छोटे लेवल पर करना चाहते है, तो आपको 1.5 से 2 लाख तक का खर्चा लग सकता है।


7. Mask Making Business

हाल ही में हुए इस कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया ने बहुत बड़े संकट का सामना किया है, इस संकट से बचने के लिए लोग Face Mask का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कर रहे है, लोग अपना स्वास्थ सुरक्षित रखना चाहते है।

अभी के समय में मार्किट में Face Mask की डिमांड सबसे ज्यादा बढ गयी है, लोग घर के बाहर मास्क पहनाना पसंद कर रहे है। यैसे में आप यह Mask Making Business शरू करके इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

बाजार में अलग अलग प्रकार के मास्क उपलब्ध होते है, आप इसी प्रकार के मास्क बनाकर उसे मार्केट में बेच सकते है। एक महत्वपूर्ण बात, की आप मास्क बनाने से जुड़े सरकार ने जारी किये हुए नियमों का पालन करके यह बिजनेस शुरू करे।


8. Plastic Product Making Business

हमारे घरों में ज्यादा तर चीजे प्लास्टिक के प्रोडक्ट से बनाई होती है, जैसे की छोटे बर्तन, बच्चो के खिलौने और अन्य कई चीजें है जो प्लास्टिक से बनाई होती है। इसकी एक सबसे बड़ी खासियत है की, यह लंबे समय तक चलते है, जल्दी खराब नही होते।

प्लास्टिक के प्रोडक्ट सबसे हल्के होने के साथ ही ख़रीदने पर सस्ती मिलती है, पहले हमारे देश में यह प्रोडक्ट चीन से आयात किये जाते थे, लेकिन जब से भारत सरकार ने चीनी प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगाए है, हमारे देश में इस बिजनेस की डिमांड बहुत बढ़ गयी है।

आप अभी से यह प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने के व्यवसाय को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हो, आप इसमें प्लास्टिक के खिलौने, बर्तन, बाल्टी, मग आदि जैसे कई प्रोडक्ट बना सकते हो, यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको निम्लिखित बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

मशीन की क़ीमत (Plastic Product Making Machine Price) :-

यह मशीन बाजार में 1.5 लाख से 20 लाख रुपये तक मिलती है, आप अपने बजट के हिसाब से मशीन खरीद सकते है, अगर आप 10 लाख रुपये तक मशीन खरीदते है, तो आप एक ही मशीन में हर प्रकार के प्लास्टिक प्रोडक्ट बना सकते है।

मशीन के साथ आपको विभिन्न प्रकार के उत्पाद की डाई मिलती है, जिससे आप एक मशीन में अलग अलग प्रकार के उत्पाद बना सकते है।


9. Ice Cream Business

आइस क्रीम बच्चो की सबसे मनपसंद खाने की चीज है, छोटे बच्चे हर रोज आइस क्रीम खाने की ज़िद्द करते है, अगर आप यह बिजनेस शुरू करते है, तो आपको इस व्यवसाय से अच्छा लाभ मिल सकता है।

आइस क्रीम विभिन्न प्रकार में मिलती है और इसके अलग अलग फ्लेवर भी होते है, यह व्यवसाय के लिए आपको निम्लिखित बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

स्थान का चयन (Place) :-

इसके लिए आपको अच्छे स्थान का चयन करना बहुत जरूरी होता है, अगर आपको ज्यादा मुनाफा चाहिए, तो आप इसे स्कूल, पर्यटन स्थल, शॉपिंग मॉल आदि जैसे जगह पर शुरू करे।

आइसक्रीम बनाने की सामग्री :-

आइस क्रीम बनाने के लिए आपको दूध, क्रीम, दूध पाउडर, मक्खन, अंडे आदि चीजों की जरूरत पड़ती है, इसे आप बाजार से खरीद सकते है।

आइसक्रीम बनाने की मशीन :-

● फ्रिज
● मिक्सर
● कूलर कंडेंसर
● थर्मोकोल आइस कूलर बॉक्स
● ब्रिन टैंक

यह सभी मशीन आपको 2 लाख रुपये तक मिल जाएगी, आप इसे बाजार से नही तो ऑनलाइन खरीद सकते है।


10. अचार का बिजनेस

भारत एक यैसा देश है जहाँ भोजन में अचार का सेवन सबसे ज्यादा होता है, हमारे भोजन में अचार अपनी एक अलग ही जगह बनाता है, इसे पार्टी, समारोह, होटल जैसे कई जगह पर भी इस्तेमाल किया जाता है।

शहरों में इसकी मात्रा कम है, लेकिन गाँव में अभी भी हर घर में अचार बनाया जता है, अचार विभिन्न प्रकार का बनाया जाता है जैसे की – आम, गाजर, नींबू, लहसुन, मिर्च आदि का अचार.

आप यह बिजनेस सबसे कम लागत में शुरू कर सकते है, इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती, आप अपने मनपसंद अचार का व्यापार शुरू करके इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

आप अचार बनाकर और उसकी पैकिंग करके उसे अपनी नजदीकी मार्किट में बेच सकते है, अगर आप अपने अचार की क्वालिटी सबसे अच्छी रखते है, तो आपको इसमें अच्छा लाभ मिल सकता है।

11. नमकीन खाद का बिजनेस

आज कल लोग भोजन के साथ नमकीन खाना काफी पसंद करते है, छोटे बच्चे तो नमकीन के दीवाने होते है, नमकीन ज्यादा तर Birthday पार्टी, शादी समारोह पर बनाया जाता है, जब घर पर मेहमान आते है, तो हम उन्हें खाने के लिए नमकीन देते है।

अपने देखा होगा की नमकीन खाद की डिमांड मार्किट में बहुत बढ़ गयी है, लोग इसे बेहद पसंद कर रहे है।

नमकीन खाद बनाने की सामग्री :-

नमकीन बनाने के लिए आपको निम्लिखित चीजो की जरूरत पड़ेगी।

● मैदा
● बेसन
● नमक
● मूंगफली के दाने
● मसूर
● मूंग की दाल
● तेल
● पैकिंग पाउच

यह व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको सरकारी परमिशन की जरूरत पड़ेगी, अगर आप इसे घर में लघुउदोग के रूप में शुरू करते है, तो परमिशन की जरूरत नही है, आप इसे आराम से कर सकते है।

12. पापड़ का बिजनेस

पापड़ बनाने का बिजनेस महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट घर का बिजनेस में से एक है, इसे आप बड़े ही आसानी से घर बैठे कर सकते है। आप यह व्यवसाय कम लागत में शुरू कर सकते है। इसके लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही पड़ती।

अपने देखा होगा की पापड़ ज्यादा तर होटल, समारोह, पार्टी जैसी जगह पर सबसे ज्यादा होते है। पापड़ का व्यापार दो प्रकार किया जाता है, एक आप इसे बड़े लेवल पर ज्यादा इन्वेस्टमेंट के साथ कर सकते हो, इसके लिए आपको अलग अलग प्रकार के मशीन ख़रीदके यह व्यवसाय शुरू करना होता है।

इसके अलावा दूसरा पर्याय की आप इसे छोटे लेवल पर घर बैठे कर सकते हो, इसके लिए आपको निम्लिखित चीजे लग सकती है।

पापड़ बनाने की सामग्री :-

अगर आप छोटे लेवल पर यह व्यापार शुरू करते हो, तो आपको :-

● उडद दाल (आटा)
● मसाले
● हींग
● काली मिर्च
● लाल मिर्च
● सोडा (सोडियम बाई कार्बोनेट)
● पैकिंग मशीन


13. बिस्कुट बनाने का बिजनेस

बिस्किट एक येसी चीज है, जिसका सेवन हर उम्र के लोग करते है, चाहें बच्चे हो या बड़े सबको बिस्कुट खाना बहुत पसंद है, ज्यादा तर बच्चो को चाय के साथ बिस्कुट खाना बहुत पसंद होता है।

इसी कारण मार्किट में बिस्कुट की डिमांड सबसे ज्यादा रही है, मार्किट में बहुत सारी कंपनिया है जो अलग अलग प्रकार के स्वादिष्ट बिस्कुट बनाती है। आप भी छोटे लेवल पर यह व्यवसाय शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

बिस्कुट बनाने की सामग्री :-

● गेंहू का आटा
● चीनी
● ग्लूकोज
● दूध पाउडर
● नमक
● वनस्पती तेल
● बेकिंग पाउडर

मशीन की क़ीमत (Biscuit Making Machine Price) :-

● मिक्सर
● ड्रॉपिंग मशीन (आकार देने के लिए)
● बेकिंग ओवन मशीन
● पैकिंग मशीन


14. मसाला पाउडर का बिजनेस

क्या आपको पता है? की साधारण मसालों से मसाला पाउडर की क़ीमत मार्किट में बहुत ज्यादा है, आप कम निवेश में इस व्यवसाय को शुरू करके लाखो रुपये कमा सकते है।

मसाला पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के मसालों का नॉलेज होना जरूरी है, यह व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको यैसे किसानों के साथ जुड़ना पड़ेगा जो मसालों का उत्पादन करते है।

इसके अलावा आप बाजार से हर प्रकार का मसाला स्टॉक में खरीद सकते है, आपको ये साधारण मसाला ख़रीदके उससे मसाला पाउडर बनाना है और इसे मार्किट में सही दाम में बेचना है।

Total Cost (लागत) :-

अगर आप छोटे लेवल पर इस व्यापार को शुरू करते हो, तो आपको 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का खर्चा लग सकता है।


Conclusion (निष्कर्ष) :-

आज हमने आपको सबसे अच्छे Low Investment Business Ideas In Hindi के बारे में विस्तार में बताया है, जिसे आप काम लागत में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो, हम आशा करते है की हमारे द्वारा बताए हुए सभी बिजनेस आइडियाज आपको पसंद आये होंगे। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।


FAQ

Q : 50000 में कोनसा बिजनेस करें?
Ans : आप 50 हजार में अचार और पापड़ का बिजनेस कर सकते है।

Q : कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये?
Ans : आप कम पैसों में नमकीन खाद, अचार, पापड़ बनाने का बिजनेस कर सकते है।

Q : सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज कोनसा है?
Ans : अगर हम small busines ideas की बात करे तो पापड़ बनाने का बिजनेस आपके लिए बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस है।


ये भी पढ़े :-

● गाँव में शुरू करे ये बेहतरीन 4 बिजनेस

● खेती से जुड़े बिजनेस आइडिया

● सबसे अच्छे ऑनलाइन बिजनेस आईडिया

Leave a Comment

x