T20 World Cup Live Kaise Dekhe – सबसे अच्छा तरीका

नमस्कर दोस्तो आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट पर, जब से T20 World Cup Match Live शुरू हुए है, बहुत सारे लोगो को मोबाईल पर लाइव मैच देखने में काफी परेशानी आ रही है, आपको पता ही होगा की ऑनलाइन बहुत यैसे ऍप्स है, जिस पर आप लाइव मैच देख सकते है।

लेकिन यैसे ऍप्स ज्यादा समय तक काम नही करते, बीच में ही बंद पड़ते है, इसका कारण होता है, इन Apps पर ज्यादा ट्रैफिक का आना, जब मैच शुरू होता है, तो सभी लोग मैच देखेंने के लिए ऍप्स को ओपन करते है, उस समय एप्लीकेशन पर ज्यादा ट्रैफिक आने की वजह से इसका सर्वर डाउन हो जाता है, इसी वजह से ये ज्यादा समय तक काम नही करते।

यैसे में आप सभी को मैच देखने मे काफी परेशानी होती है और इसी कारण ज्यादा तर लोगो के मन में सवाल आते है की हम T20 World Cup Live Kaise Dekhe, तो आज हम आपको यैसे बेहतरीन तरीके बताने वाले है और साथ ही यैसे Free Apps के बारे में बताने वाले है। जहा पर आप T20 वर्ल्ड कप के सभी मैच फ्री में अपने मोबाइल पर देख पाओगे।

T20 World Cup Live Free Me Kaise Dekhe
T20 World Cup Live Kaise Dekhe

T20 World Cup Live Kaise Dekhe

अपने मोबाइल पर वर्ल्ड कप मैच देखने के कई सारे तरीके है, पहला तरीका आप hostar का paid सब्सक्रिप्शन लेकर मैच देख सकते है और दूसरा तरीका आप फ्री apps की मदद ले सकते हो, लेकिन आज हम आपको सबसे अलग और बेहतरीन प्लेटफार्म बताने वाले है, जहा पर आपको लाइव मैच देखते समय कोई परेशानी नही होगी।

क्या आपको पता है? की सोशल मीडिया पर Free Me T20 World-Cup Kaise Dekhe, अगर नही, तो चलिए सबसे पहले आपको बता दे की आप सोशल मीडिया पर फ्री में लाइव मैच कैसे देख सकते है।


T20 World Cup Kaise Dekhe Live (लाइव मैच कैसे देखें) :-

1. Facebook

फेसबुक पर लाइव मैच देखने का तरीका बहुत कम लोगो को पता है और बहुत कम लोग इसका फायदा लेते है, चलिये आज हम आपको बताते है की Facebook पर लाइव मैच कैसे देखा जाता है।

कुछ लोग अपने फेसबुक एकाउंट पर यूजर बढ़ाने के लिए लाइव क्रिकेट मैच प्रोवाइड कराते है, आपको लाइव मैच देखने के लिए नीचे बताये हुए steps को फॉलो करना है –

● सबसे पहले आपको अपने फेसबुक के सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और उसपर Live Cricket या Cricket Live पर सर्च करना है।

● यह सर्च करने के बाद आपको नीचे कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जैसे की post, photos, groups, videos, pages आपको वीडियो ऑप्शन पर क्लिक करना है।

● Videos ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको क्रिकेट से जुड़ी कई सारी वीडियो दिखेंगी, आप उन वीडियो में देखो की लाइव कोनसा वीडियो चल रहा है, आप उस लाइव वीडियो पर क्लिक करो और फ्री में लाइव मैच देखो।

● इसी तरह आप कोई भी क्रिकेट मैच फेसबुक पर देख सकते है, अगर आज कोई मैच लाइव शुरू है, तो आप उस मैच का नाम डायरेक्ट भी सर्च कर सकते है।

जैसे की –
India Vs Pakistan live Cricket Match
India Vs New Zealand live Cricket Match

Important Point –  अगर आप फेसबुक पर मैच देखते हो, तो कुछ दिन यैसा भी हो सकता है की आपको यहा पर लाइव मैच देखने को न मिले, क्योंकि यहा पर हमारे जैसे यूजर ही लाइव मैच दिखाते है, तो ये उन पर निर्भर करता है, अगर यहा पर आपको मैच देखने नही मिल रहा, तो आप नीचे बताये हुए प्लेटफॉर्म पर देख सकते है।


2. Telegram

टेलीग्राम सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर आप किसी भी भाषा में मैच देख सकते है, ज्यादा तर लोग फ्री में मैच देखने के लिए सबसे ज्यादा टेलीग्राम का ही इस्तेमाल करते है।

Telegram पर मैच देखने के लिए नीचे बताये Steps को फॉलो करो –

● टेलीग्राम पर कई सारे चैनल और ग्रुप है, जहा पर लोग वर्ल्ड कप और अन्य क्रिकेट मैच की लिंक प्रोवाइड करते है।

● आपको जो मैच देखना है उसी से जुड़ा नाम सर्च बॉक्स में सर्च करना है –

Example –
         ● T20 World Cup Live Match  Link
         ● Cricket Live Match Link
         ● India Vs England Live Match Link

● यैसे चैनल के नाम सर्च करने के बाद आपके सामने बहुत सारे चैनल दिखेंगे, आपको उसमें यैसे चैनल को ढूंढना है, जिसमे लाइव मैच की लिंक दी है।

● उसके बाद आप इस लिंक पर क्लिक करके लाइव मैच देख पाओगें।

अगर आप टेलीग्राम पर लाइव मैच देखना चाहते है, तो आप हमारा Telegram चैनल Digital Sujhav को जॉइन कर सकते है, यहा पर हम हर प्रकार के Live Cricket Match Link प्रोवाइड करते है।


3. Instagram

इंस्टाग्राम भी बहुत अच्छा प्लेटफार्म है, जहा पर आप फ्री में लाइव मैच देख सकते है, यहा पर फ्री मैच देखने के लिए नीचे बताये गए steps को फॉलो करें।

● यहा पर लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको सर्च पर क्लिक करना है और आपको जो मैच देखना है उसका नाम सर्च करना है।

Example – India Vs New Zealand Live

● उसके बाद आपको कई सारे एकाउंट दिखेंगे, आपको यैसे एकाउंट देखने है जिस पर लाइव चल रहा है, इतना तो आप कर सकते है।

● जिस एकाउंट पर लाइव चल रहा है, उस पर आपको लाइव मैच देखने को मिलेगा।

● इसी तरह आप इंस्टाग्राम पर T20 वर्ल्ड कप मैच लाइव देख सकते है।


T20 World Cup Live Free Apps


1. Thop Tv Apps

जब Hostar ने उनका प्लेटफार्म paid किया था, तो उस वक्त बहुत सारे लोगो को मैच लाइव देखने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, उसी समय Thop Tv नाम का Apps मार्किट में आया था, यह एक यैसा ऍप्स है, जिन्होंने सबसे पहले फ्री मैच दिखाना शुरू किया था।

आप इस ऍप्स पर हर एक प्रकार के क्रिकेट मैच लाइव देख सकते है, इस Apps का इंटरफ़ेस काफी बढ़िया है और इसे इस्तेमाल करना भी सबसे आसान है। आप इस ऐप्स को Google Play Store या गूगल से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। और अपने मोबाईल पर फ्री में सभी मैच देख सकते है।


2. PikaShow App

ये ऍप्लिकेशन भी सबसे अच्छा ऍप्स है, ये ThopTv का Alternative है, इस एप्लीकेशन पर लाइव मैच देखने के लिए आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना पड़ेगा, आप इसे गूगल प्ले स्टोर या गूगल से डाउनलोड करके install करे।

एखादे समय PikaShow Apps पर ज्यादा ट्रैफिक आने की वजह से ये थोड़ा धिरे काम करता है, अगर आपके साथ यैसा हुआ तो आप इसे थोड़ी देर के लिए बंद करे और फिर से ओपन करे, ये काम करना शुरू करेगा। इसी तरह आप इस ऍप्स की मदद से मोबाईल पर लाइव मैच देख पाओगे।

TV Channel For T20 World Cup

बहुत सारे टीवी चैनल है जहाँ पर आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है, सब के घर पर अलग अलग प्रकार के टीवी कनेक्शन होते है, अगर आपको अपने TV पर T20 वर्ल्ड कप के सभी मैच देखने है, तो आपको सबसे पहले इसका महीने का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, तभी आप सभी स्पोर्ट्स चैनल देख पाओगे।

आप इन टीवी चैनल पर T20 वर्ल्ड कप और अन्य क्रिकेट के सभी मैच लाइव देख सकते है –

● Star Sports
● SONY TEN 1 और 3
● DD Sports
● SONY SIX 1 Sports

अगर आपके घर DD Free Dish का कनेक्शन है, तो आप DD Sports चैनल पर भारत के सभी मैच, सेमी फाइनल और फाइनल मैच फ्री में लाइव देख सकते है।

Leave a Comment

x