Rumble वेबसाइट पर Affiliate Marketing Kaise Kare

नमस्कार दोस्तो आज हम Rumble par affiliate marketing kaise kare और इससे पैसे कैसे कमाये इसके बारे ने जानने वाले है, एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बहुत यैसे प्लेटफार्म है जहा पर आप काम सकते है उसमें से एक Rumble भी है।

क्या आप सच में इस वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है? अगर हा, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए, तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है।

Affiliate Marketing Platform In Hindi

Rumble क्या है?

यह एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जैसे YouTube है वैसे ही Rumble भी है, ये कैनेडियन ऑनलाइन वीडियो का प्लेटफॉर्म है और इसका Head Quartered टोरोंटो (Toronto) में है।

इस प्लेटफार्म की शुरूवात Chris Pavlovski ने 2013 में की थी, रम्बल को ग्रो होने में काफी समय लगा और काफी मेहनत करने के बाद 2020 में ग्रो हुआ है।

जुलाई 2020 के बाद इस प्लेटफार्म पर यूजर बहुत ही तेजी से बढ़ गये है और यह 2021 मैं 1.6 मिलियन से बढ़कर 31.9 मिलियन हुई है!

 

Rumble Par Affiliate Marketing Kaise Kare

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए यह सबसे बेहतर प्लेटफार्म है, यहा पर हर माहीने में 31.9 मिलियन यूजर आते है, इस प्लेटफार्म की सबसे खास बात है की यहा पर USA, UK, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशो के सबसे ज्यादा यूजर आते है, इसी कारण यहा पर सेल आने की ज्यादा संभावना है।

विश्व के बहुत यैसे Affiliate Marketer है जो की इस वेबसाईट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत पैसे कमा रहे है।

चलिए हम आपको बताते है की आपको Rumble वेबसाइट पर काम कैसे करना है, इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।

 

1. Create Your Account

सबसे पहले आपको यहा पर अपना एकाउंट बनाना पड़ेगा, यहा पर एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप इसके लिए यूट्यूब विडीओ की मदद ले सकते है!

 

2. Find Your Niche 

एफिलिएट मार्केटिंग में Niche का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है, आप देखिए की आप किस प्रकार के वीडियो बनाना पसंद करते है, अपका Interest किस Niche मैं है, यह आपको पहले देखना पड़ेगा!

आप नीच दिए हुए Niche का भी चुनाव कर सकते है, 80% लोग इन्हीं Niche में काम करते है!

● Health and Fittness
● Spiritual
● Bussiness & Investment
● Relationship
● Animals & Pets
● Education
● Home and Garden

 

3. Create Video (Use YouTube Video)

आपने एकाउंट बनाया और Niche का चुनाव किया, अब आप सोच रहे होंगे की Rumble par video kaise upload kare.

आप अपने Niche के हिसाब से वीडियो बना सकते है, अगर आपको वीडियो बनाने में परेशानी आती है, तो आप यूट्यूब वीडियो का भी इस्तेमाल कर सकते है। आप यूट्यूब के फ्री (Creative Commons) वाले वीडियो का इस्तेमाल कर सकते है, एक बात का ध्यान रखे, अगर अपने यूट्यूब से कोई और वीडियो का इस्तेमाल किया तो आपका Rumble एकाउंट बंद हो सकता है! आपको सिर्फ Creative Commons वाले वीडियो का ही इस्तेमाल करना है।

 

4. Rumble पर वीडियो कैसे अपलोड करे :-

यहा पर वीडियो अपलोड करना बहुत ही आसान है,जब आपका वीडियो बनकर तैयार हो, तब आपको अपने Rumble के Dashboard में आना है और आपको उपर ही Right साइड में वीडियो अपलोड का पर्याय दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना है!

 

उसपर क्लिक करने के बाद आपको अपना वीडियो अपलोड करना है और Title, Description, Video Thumbnails और Tag डालना है और वीडियो को Publish कर देना है।

 

Rumble एकाउंट को ग्रो कैसे करे :-

यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है की Rumble एकाउंट को ग्रो कैसे करना है, आपने सब कर लिया, लेकिन आपको यही पता नही की आपने एकाउंट पर View और सब्सक्राइबर कैसे लाना है? तो आपको इसमें सक्सेस नही मिलेगी।

आपको अपने एकाउंट को ग्रो करने के लिए रोजाना दो से तीन वीडियो को पब्लिश करना है, आपको पूरे मेहनत के साथ Rumble पर काम करना है, यदि आप यैसा 6 महीने तक करते है, तो आपका एकाउंट बहुत ही अच्छे से ग्रो होगा और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ना शुरू होंगे!

 

Important Tips

आपको यैसा नही सोचना है की मैंने आज एकाउंट बना लिया और वीडियो अपलोड करना शुरू किया, तो मुझे कल से ही एफिलिएट मार्केटिंग में सक्सेस मिलेगी, अगर आप यैसा सोच रहे है, तो आप इसमें सक्सेस नही होंगे। अगर आप अभी किसी भी ऑनलाइन काम या बिजनेस की शुरुवात करना चाहते है, तो आपको पहले उसमें समय देना पड़ेगा तभी आपको उसमें सक्सेस मिल सकती है।

यैसे ही अधिक जानकारी के लिए रोजाना हमारे ब्लॉग पर Visit करे और और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे।

Leave a Comment

x