हमारे देश में ज्यादा तर लोग अपने खुद के वाहन से सफर करना ज्यादा पसंद करते है, आप सभी को पता है की गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल होने के कारण ज्यादा प्रदूषण भी बढ़ रहा है, यैसे में ज्यादा तर लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है और आने वाले सालों में पेट्रोल और डीजल इस्तेमाल होने वाले सभी वाहन बंद हो जायेगे और सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही रहेंगे।
भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग सबसे ज्यादा रहेगी, यैसे में आप इससे जुड़े कुछ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के बारे में सोच सकते हो और इसे करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
अगर आपको इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, तो चलिए आज हम आपको इससे से जुड़े Future Business Ideas In Hindi के बारे में विस्तार में बताते है, जिससे की आप आनेवाले समय में अपना सक्सेसफुल बिजनेस कर पाओगे।
Future Business Ideas Hindi |
Electric Vehicles से जुड़े Future Business Ideas In Hindi
Electric Vehicles क्या है?
इलेक्ट्रिक वाहन वह होते है जो की पेट्रोल और डीजल की जगह इलेक्ट्रिक मोटर पर चलते है, इसे इलेक्ट्रिक बैटरी के मदद से चलाया जाता है, इसे चलाने के लिए किसी भी इंधन की आवश्यकता नही होती है, Electric Vehicles की एक सबसे खास बात है की यह पर्यावरण के लिए अनुकूल होते है और बाकी वाहनों से बहुत कम प्रदूषण करते है।
फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
यह सबसे बेहतरीन Electric Vehicles से जुड़े फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज है, इसकी आने वाले समय मे सबसे ज्यादा मांग होने वाली है, यैसे में अगर आप अभी से इसके बारे में जानकारी निकालते है और यह बिजनेस करने का सोचते है तो आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
Android Mobile ki RAM kaise badhaye
1. Electric Bike Franchise Business
आप सभी को पता है की पेट्रोल और डीजल के दाम काफी बढ़ गए है, अगर हम देखे तो पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया है और इससे प्रदूषण भी काफी बढ़ रहा है, यैसे में Electric Vehicles की डिमांड बहुत बढ़ रही है।
यैसे में इलेक्ट्रिक बाइक फ्रैंचाइज़ी का बिजनेस आपके लिए बहुत बढ़िया है, इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत अन्य बाइक से बहुत कम होती है और यह बाइक वातावरण अनुकूल होने के साथ कम बिजली में ज्यादा Range भी देती है। इससे यूजर को चलाने में काफी आसानी होती है।
हमारे देश में बहुत यैसी कंपनिया है जो इलेक्ट्रिक बाइक बनाती है, जैसे की –
● TATA Motors
● Bajaj Auto
● TVS Motor
● Revolt Motors
● Ather Energy
● Okinawa Auto Tech Pvt Ltd.
● Ola Electric
और भी येसी कई कंपनिया है जो की बाइक बनाती है, पेट्रोल के दाम बढ़ने से भविष्य में Electric Vehicles की बिक्री सबसे ज्यादा होगी और रास्ते पर सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक और कार ही घूमेंगी।
आप यह बिजनेस करने के लिए किसी भी बड़ी ब्रांड कंपनी जो की इलेक्ट्रिक बाइक बनाती है, उसकी फ्रैंचाइज़ी लेकर अपने राज्य या शहर में कंपनी की एक शाखा शुरू कर सकते हो, आप कंपनी के ब्रांड, व्यापार करने का तरीका, कंपनी द्वारा किये गए निर्धारित मुल्य (कीमत), तकनीकी आदी का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस की शुरुवात कर सकते हो।
अगर आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते हो, तो आप काफी लंबे समय तक इससे मुनाफा कमा पाओगे।
2. Electric Vehicles Charging Station Business
हम देखते है की अभी के समय में किसी भी वाहन को चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता होती है, वैसे ही Electric Vehicles को चलाने के लिए चार्जिंग की आवश्यकता होती है, जैसे ही हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या बढ़नी शुरू होंगी, लोगों को अपने वाहन को रोजाना चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी, यैसे में आप चार्जिंग स्टेशन का बिज़नेस शुरू कर सकते है, यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, जैसे की –
Goverment Policy, License, Registration
EV चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी भी लाइसेंस की जरूरत नही पड़ती, सिर्फ आपको DISCOM से चार्जिंग स्टेशन ऑपरेट करने का Clearance सर्टिफिकेट लेना पड़ता है।
जब आप Clearance सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करते हो, DISCOM आपके यहां चेकिंग के लिए एक इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर भेजता है, वो चेक करते है की सारे Equipment सही से काम कर रहे है या नही और यह सुरक्षित है या नही। यह सारी चीजे चेक करने के बाद वो आपको Clearance सर्टिफिकेट देते है।
Basic Requirements To Setup Charging Station
● Area, Place (खुद की जगह)
● Electricity Conection
● Exclusive Transformer
● Heavy Duty Cables – 33/11 KW
● Other Electrical Component
● Civil Work (Station Framework)
● Charging Tower or Charging Equipment.
इसी के साथ आपको चार्जिंग स्टेशन में कम से कम 3 Fast Charger और 2 Slow Charger होने ही चाहिए।
Total Cost EV Charging Station
इस बिजनेस में आपको जो Equipment लगने वाले है, वो थोड़े महंगे हो सकते है, इसीके साथ इलेक्ट्रिसिटी का भखर्चा थोड़ा ज्यादा लग सकता है, अगर हम पूरे EV चार्जिंग स्टेशन बिजनेस के सेटअप की बात करे, तो यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 25 लाख – 30 लाख रुपये के करीब Total Investment लग सकता है।
स्थान का चयन (Selection Of Location)
EV चार्जिंग स्टेशन के बिजनेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, बेहतरीन स्थान का चयन करना, आप यह बिजनेस Mall Parking, IT Park Parking, Movie Theater Parking आदी जैसे ज्यादा भिड़ वाले स्थान पर शुरू कर सकते हो, यैसी जगह पर आपका बिजनेस चलने की सबसे ज्यादा संभावना होती है।
Important Tips – यह बिजनेस आप सही समय आने पर शुरू करे, जल्दबाजी में इसे शुरू मत करे, जब हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहन बढ़ने लगेंगे और सभी लोग इलेक्ट्रिक बाइक, कार का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे उस वक्त आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो।
3. EV Part Selling & Service Business
इस बिजनेस में आप इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी, मोटर, केबल और अन्य सामान बेचने का बिजनेस कर सकते हो, जैसे की पेट्रोल और डीजल के वाहन की हर साल सर्विसिंग होती है, वैसे ही इलेक्ट्रिक बाइक, कार की भी सर्विसिंग करनी पड़ती है, आप Electric Part Selling & Service की सेवा दे सकते हो।
अगर आप सही समय पर सर्विस देते है, तो लोग Vehicles की सर्विसिंग करने के लिए आपके पास ही आयेंगे, लोग इलेक्ट्रिक बाइक और कार में तरह तरह के Accessories का इस्तेमाल करते है, यैसे में आप LED Light और अन्य Accessories भी बेच सकते हो।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज हमने इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े Future Business Ideas In Hindi के बारे में विस्तार में जाना, अगर आप यह बिजनेस करने की सोच रहे है तो आप इसे भविष्य में कर सकते हो, यह आपके लिए सबसे अच्छा फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज है, आप इसे आनेवाले सही समय पर शुरू कर सकते हो।
FAQ
Q : इलेक्ट्रिक कार का भविष्य कितना है?
Ans : हमारी माने तो इलेक्ट्रिक कार का भविष्य बहुत लंबे समय तक है, क्योंकि यह कार सबसे कम प्रदूषण करती है और वातावरण अनुकूल भी है।
Q : क्या इलेक्ट्रिक कारों में इंजन होता है?
Ans : नही, इलेक्ट्रिक कारों में इंजिन की जगह पर इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है, इस मोटर को कार में लगे बैटरी से पावर मिलती है।
Q : सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कोनसी है?
Ans : भारत में आपको सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV मिलेगी, इसकी कीमत लगभग 11.9 लाख है.