Best Free Traffic Source For Affiliate Marketing Hindi

एफिलिएट मार्केटिंग एक यैसा बिजनेस है, जहा से आप लाखो रूपये कमा सकते है, आपको सिर्फ इससे जुड़ी जानकारी होना चाहिए, आज हम आपको Best free traffic source for affiliate marketing के बारे में बताने वाले है, जो की एक नये Affiliate Marketer के लिए सबसे बेस्ट माने जाते है।

जो लोग शुरुवात में एफिलिएट मार्केटिंग करने का सोचते है, तो उनको बहुत ही Confusion होता है की फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे, सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म कोनसा है, इसके लिए ट्रैफिक कहा से लाये, तो चलिए आज हम आपको यैसे पांच फ्री ट्रैफिक सोर्स के बारे में बताने वाले है, जिससे आप अपनी एफिलिएट मार्केटिंग की शुरूवात कर सकते है।

Top 5 Free Traffic Source For Affiliate Marketing In Hindi


एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? (Affiliate Marketing In Hindi) :-

आज कल हम सब देखते है की जबसे इंटरनेट आया है, सभी लोग ज्यादा तर ऑनलाइन रहते है, ज्यादा तर लोग ऑनलाइन Shopping करना पसंद कर रहे है, एक रिपोर्ट से पता चला है की दुनिया मे 85% लोग ऑनलाइन खरेदी करना पसंद करते है!

आप सभी को पता होगा कि Amazon, Flipkart, जैसी बहुत सारी कंपनी है जो अपना प्रोडक्ट (समान) ऑनलाइन बेचती है और इसी के साथ अपना एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाती है।

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है की कंपनी के जो प्रोडक्ट होते है जो हम हमारे ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया के माध्यम से सेल करके कंपनी को मुनाफा कमा कर देते है और कंपनी हमे इसके लिए कमीशन देती है।

आप जीतने ज्यादा प्रोडक्ट सेल करोगे उतना ही ज्यादा कमीशन कंपनी आपको देंगी, आप इसके जरिये बहुत पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है की यैसे कोनसे फ्री ट्रैफिक सोर्स है की जिनसें हम फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

Free Traffic Source For Affiliate Marketing 

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बहुत यैसे फ्री ट्रैफिक सोर्स है जहाँ पर हम एफिलिएट प्रोडक्ट सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है, लेकिन आज हम आपको यैसे Best Free Affiliate Marketing Traffic Source के बारे में बताने वाले है जो की सबसे बेस्ट फ्री ट्रैफिक सोर्स माने जाते है।


1. Facebook

आप सभी को फेसबुक के बारे में पता होगा और आप इसे रोजाना इस्तेमाल भी करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते है, तो चलिए आज हम आपको बताएंगे की Facebook par affiliate marketing Kaise kare और पैसे कैसे कमाये. फेसबुक एक बहुत ही बढ़िया ट्रैफिक सोर्स है, क्योंकी यहां पर आपको Targeted ट्रैफीक मिलता है।

आप फेसबुक पर अपना Facebook Groups, Pages बना कर उसको ग्रो कर सकते है और जब आपके ग्रुप या पेज पर ज्यादा Audience आने लगे तब आप अपना एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है।

इसी तरह आप दूसरे लोगो के फेसबुक ग्रुप में भी अपना एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है, आप सबसे पहले यैसे ग्रुप को जॉइन करो और वहा पर लोगो को फ्री में इनफार्मेशन दो उसके बाद अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करो।

अगर आप ये स्ट्रेटेजी को एक महीने तक फॉलो करते है, तो आपको बहुत ही जल्द फेसबुक पर रिजल्ट मिलना शुरू होगा और आपके प्रोडक्ट भी जल्दी सेल होंने लगेंगे।

2. Instagram

आजकल लोग सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम को इस्तेमाल कर रहे है, क्योंकि इंस्टाग्राम के फीचर सबसे अलग और यहा पर लोगो का मनोरंजन बहुत ज्यादा होता है, बाकी ऍप्स के बदले यहां पर ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा है।

आज हम बात करेंगे की Instagram se paise kaise kamaye जाते है, बहूत सारे लोगो को अभी तक पता नही है की Instagram par affiliate marketing kaise kare और पैसे कैसे कमाये।

इंस्टाग्राम पर एफिलिएट प्रोडक्ट को सेल करने के लिए आपको अपनी Niche से जुड़ा इंस्टाग्राम पेज बनाना पड़ेगा और आपको रोजाना अपने पेज पर अच्छी इन्फॉर्मेशन (जानकारी) देनी पड़ेगी, अगर लोगो को आपका पेज अच्छा लगता है, तो लोग आपके साथ जुड़ने शुरू होंगे। जैसे ही आपको फॉलोवर बढ़ेंगे, तो आप यहा पर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट प्रोमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते है।


3. YouTube

जब भी लोगो को कुछ जानकारी चाहिये होती है तो लोग सबसे पहले यूट्यूब की मदद लेते है, क्योंकि यहा पर लोगो को कम समय मे अच्छी इनफार्मेशन मिलती है, गूगल के बाद यूट्यूब ही सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है।

आप सोच रहे होंगे की youtube channel se paise kaise kamaye, यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाये, तो इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना कर अफ्फिलिते मार्केटिंग कर सकते है, आपको अपने चैनल पर रोजाना अच्छे वीडियो पोस्ट करना है, इससे की लोगो की मदद हो, और अपना एफिलिएट प्रोडक्ट प्रमोट करना है।

एक बात समज लो जब तक आपके पास ट्रैफिक नही होगा, तब तक आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे नही काम पाओगें, सबसे पहले आपको अपने  चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना पड़ेंगे, उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करो।


4. Quora

बहुत यैसे लोग है की जिनको आर्टिकल लिखना पसंद, Quora एक Questions & Answer प्लेटफार्म है, यहा पर आप लोगो के सवालो का उत्तर दे सकते है।

Quora वेबसाइट पर आपको USA, UK, Canada, Germany अन्य कई देशो से Targeted ट्रैफिक मिलता है, आप यहा पर अपना एकाउंट बनाकर अपने Niche से जुड़ी इम्फोर्मेशन दे सकते है। आप यहा पर आपने प्रोडक्ट का Review Article लिखकर उसमें अपनी एफिलिएट लिंक लगाकर उसे यहा पर पब्लिश कर सकते है।


5. Medium

Medium एक बहुत ही पॉपुलर आर्टिकल राइटिंग प्लेटफार्म है, और ये वेबसाइट ज्यादा तर USA, UK इन  देशो मैं इस्तेमाल किया ज्याता है, बहुत सारे Affiliate Marketer इस वेबसाइट पर आर्टिकल लिखते है, और इससे बहुत अच्छा कमीशन भी प्राप्त करते है।

आप Medium वेबसाइट पर अपना एकाउंट बना कर आर्टिकल लिख सकते हो, अगर आपने यहा पर  Consistency से काम किया तो आपको यहा पर पक्का रिजल्ट मिल सकता है।


अंतिम शब्द :-

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में नए हो तो आप ये Best free traffic source of affiliate marketing प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है, आपको यहा पर स्मार्ट वर्क करना पड़ेगा और patience रखना पड़ेगा, यैसा करोगे तो आपको इस प्लेटफार्म पर सक्सेस जरूर मिलेगी।

1 thought on “Best Free Traffic Source For Affiliate Marketing Hindi”

Leave a Comment

x