BA Raju का जीवन परिचय | BA Raju Wikipedia, Biography Hindi

BA Raju Wikipedia, Biography Hindi, Family, Wife, Ege, Profession, Film Producer, Telugu Industry (बी ए राजू का जीवन परिचय, विकिपीडिया, परिवार, पत्नी, उम्र, पेशा, तेलगु इंडस्ट्री, फ़िल्म प्रोड्यूसर)

क्या आपको पता है, बी ए राजू कौन है? तेलगु फ़िल्म इंडस्ट्री से इनका क्या रिश्ता है, अगर आप इनके बारे में जानकरी चाहते है, तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में  बी ए राजू के पूरी जीवन यात्रा के बारे में विस्तार में जानते है।

BA Raju का जीवन परिचय | BA Raju Wikipedia, Biography Hindi
BA Raju Biography Hindi

BA Raju Wikipedia, Biography In Hindi

BA Raju कौन है?

बीए राजू एक वरिष्ठ पत्रकार और तेलगु फ़िल्म इंडस्ट्रीज के काफी मशहूर प्रोड्यूसर थे, वो तेलगु इंडस्ट्री के व्यवसाय, व्यापार और गतिविधि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और साथ ही वो लोकप्रिय तेलगु फ़िल्म पत्रिका सुपरहिट के संस्थापक और संपादक भी रहे थे।
उन्होंने चार दशकों के करियर में सैकड़ों फिल्मों के लिए पीआर को भी संभाला है, बीए राजू सुपरस्टार महेश बाबू के निजी पीआरओ  (Public Relations Officer) भी रह चुके है, उन्होंने कई प्रमुख सितारों, अभिनेत्रियों और प्रोडक्शन हाउस के लिए पीआरओ के रूप में काम किया है, साथ ही नागार्जुन, जूनियर NTR और प्रभास पट्टन समेत कई बड़े सितारों के PRO रह चुके हैं।

BA Raju Biography Hindi (Highlight)

पूरा नाम BA Raju
जन्म 7 जनवरी 1964
उम्र 57 (2020)
जन्मस्थान हैदराबाद, भारत
पत्नी B Jaya
Children Arun Kumar, B Shiva Kumar 
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म Hinduism
पेशा वरिष्ठ पत्रकार, फिल्म प्रोड्यूसर
(तेलुगु इंडस्ट्री)
मृत्यु 22 मई 2021
मृत्यु का कारण Cardiac Arrest

बी ए राजू का परिवार (BA Raju Family Details) :-

बीए राजू के परिवार में उनकी पत्नी  B Jaya और उनके दो बेटे Arun Kumar और B Shiva Kumar है, आपको बता दे की उनके पत्नी की मौत दो साल पहले ही हुई थी, वह एक काफी मशहूर फ़िल्म निर्देशक थीं।

बी ए राजू के मृत्यु का कारण ( BA Raju Death Reason) :-

BA Raju इनका 22 मई 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था, मधुमेह के अचानक उतार-चढ़ाव और Cardiac Arrest के चलते उन्होंने हैदराबाद के अस्पताल में सुबह अंतिम सांस ली थी।
उनकी मौत की खबर सुनते ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी, बहुत सारे साउथ इंडियन फिल्मी सितारों सोशल मिडिया द्वारा B A Raju जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी थी।

ये भी पढ़े :-

● Abhinav Chaudhary (IAF) Biography In Hindi 

Leave a Comment

x