क्या आपको पता है Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते है, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके कोनसे है, अगर नही तो आप सही लेख पढ़ रहे है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है, जिससे की आपको पैसे कमाने में मदद हो।
ऑनलाईन पैसे कमाने के बहुत यैसे तरीके है जिनसे आप लाखो रुपये कमा सकते हो, अगर आपको आसान तरीके से पैसे कमाना है तो इंस्टाग्राम आपके लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है, यह दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऍप्स में से एक है, बहुत यैसे लोग है जो इंस्टाग्राम पर अपना ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे है और यहां से बहुत अच्छी कमाई भी कर रहे है, अगर आप भी यहा से अच्छे पैसे कमाना चाहते है, तो आप नीचे दिए हुए टिप्स को फॉलो करे।
{tocify} $title={Table of Contents}
सबसे बेहतरीन तरीके Instagram Se Paise Kaise Kamaye
आपनी Niche चुने
आप अपना इंस्टाग्राम पेज बनाने से पहले अपनी Niche का चुनाव करे, आप जिस फील्ड में रूचि रखते है, जिस फील्ड का आपको ज्ञान है, उसी के अनुसार अपनी Niche यानी Topic चुनिए और अपना एकाउंट बनाये, जिससे की आपका एकाउंट जल्दी ग्रो करे और आप यहां से जल्दी पैसे कमाना सुरु कर सके।
हम आपको यैसे कुछ टॉपिक के बारे में बताते है, जो की लोग सबसे ज्यादा लोग इन टॉपिक पर अपना पेज बनाते है क्योंकि इस प्रकार के टॉपिक में आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो।
● Business
● Travel
● Finance
● Beauty / Fashion
● Parenting
● Health and Fitness
● Digital Marketing
Followers बढ़ाएं
अपना एकाउंट बनाने के बाद अपने एकाउंट से सम्बंधित पेज सर्च करो और देखो की वो लोग कैसे पोस्ट बना रहे है, आप उन पेज से Inspiration और Idea लेकर अपने पेज पर उस तरह का Content पोस्ट करो।
अपने सब कर लिया, लेकिन जब आपके पेज पर फॉलोवर ही नही होंगे, तो आप कुछ नही कर पाओगे, आपको अपने फॉलोवर बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए, आपको 3-4 पोस्ट और 3 स्टोरी रोजाना अपने पेज पर डालना है, जो बड़े ब्रांड पेज होते है उनको अपने पोस्ट और स्टोरी में टैग करो, हर हप्ते में 3-4 वीडियो डालो, Reels का इस्तेमाल करो, अगर आप यैसा करोगे तो आपके फॉलोवर बढ़ना शुरू होंगे, आपको उनके साथ जुड़े रहना है।
Engagement बढ़ाये
यह सबसे महत्वपूर्ण बात है की आपके पेज का Engagement कितना है, आपके फॉलोवर आप पर कितना भरोसा करते है, आपके जितने ज्यादा फॉलोवर होंगे उतना ज्यादा आपका इंगेजमेंट भी बढ़ेगा, आपको अपने पेज का इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए रोजाना हर एक पोस्ट में सही हैशटैग का इस्तेमाल करना पड़ेगा, आपको रोजाना नये नये हैशटैग का इस्तेमाल करना है, इसे आपके फॉलोवर बढ़ना शुरू होंगे और इंगेजमेंट भी बढ़ेगा, जब लोग आपको मैसेज करेंगे, कमेंट में कोई सवाल करेंगे तो उनके सवाल का उत्तर देना है, इससे लोग आपके साथ हमेशा जुड़े रहेंगे।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
1. Affiliate Marketing करे
एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छा पर्याय है पैसे कमाने का, बहुत यैसे ऑनलाइन स्टोर है जो आपको अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने देती है, जैसे की Amazon और Flipkart है, आप अपने पेज से सम्बंधित प्रोडक्ट
को देखो और उनको प्रोमोट करो, मान लो आपका पेज Health & Fittness पर है, तो आप उससे जुड़ी प्रोडक्ट जैसे की डायबिटीज, वजन कम करना, वजन बढ़ाना, अपने शरीर से सम्बंधित हर एक प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप इस प्रकार के वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो, यहा पर आपको सबसे अच्छे और ज्यादा कमीशन वाले प्रोडक्ट मिलेंगे।
● Amazon (India)
● Amazon (USA)
● Flipkart
● Clickbank
● Digistore24
● Jv Zoo
2. Sponsored Post करे
जब आपके ज्यादा और Active फॉलोवर होते है, तो जो बड़े ब्रांड कंपनी होते है वो अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन करने के लिए आपसे कांटेक्ट करते है, आप उनसे बात करके उनके प्रोडक्ट को अपने पेज पर प्रोमोट कर सकते हो, आपको उस प्रोडक्ट के फ़ोटो, वीडियो अपने पेज पर पोस्ट करने पड़ते है, इसके लिए आप अपने हिसाब से उनसे पैसे ले सकते हो।
इसके अलावा यैसे इंस्टाग्राम पेज आपसे Contact करते है, जिनके फॉलोवर बहुत कम है और उनको जल्दी अपने फॉलोवर बढ़ाना होता है, यैसे में आप उनके पेज को अपने पेज पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो, इससे उनके भी फॉलोवर बढ़ेंगे और आप भी पैसा कमा पाओगे।
3. अपना प्रोडक्ट सेल करे
जैसे हम एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट को सेल करते है, वैसे ही हम अपना खुद का प्रोडक्ट बनाकर उसे सेल कर सकते है, जैसे की कोई ईबुक, ऑनलाइन कोर्स,और बहुत यैसे प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है, इसके लिये आपको Instamojo पर अपना एकाउंट बनाना पड़ेगा, क्योंकि आप अपना प्रोडक्ट Instamojo पर List करके यहा से प्रोडक्ट लिंक लेकर अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोट कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
आपको एक बात का ध्यान रखना होगा, आपको अपने प्रोडक्ट को अच्छे से यूजर फ्रेंडली बनाना पड़ेगा ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा खरीदेंगे।
4. Instagram Account सेल करे
अगर आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर अच्छे फॉलोवर और Engagment है और अगर आपका एकाउंट कोई अच्छे Niche पर है, जो की सबसे पॉपुलर है, तो आप अपना पेज बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो, आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है जो की आपके एकाउंट का Engagment अच्छा होना चाहिए, क्योंकि जो खरीदने वाला होता है वो सबसे पहले आपके एकाउंट का इंगेजमेंट देखता है, उनको आपके एकाउंट का इंगेजमेंट अच्छा लगा तो आपका एकाउंट खरीद लेते है, इससे आप लाखो रुपये कमा सकते हो।
आप यैसे कई सारे पेज पर काम कर सकते हो, और उन्हें ग्रो कर सकते है, जैसे ही आपके सभी इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोवर बढ़ जाएंगे, आप उन्हें सेल करके अच्छी कमाई कर सकते पाओगे।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज हमने देखा की Instagram Se Paise Kaise Kamaye और इसके पैसे कमाने के तरीके देखे, अगर आपने हमारे बताए हुए कोई एक तरीके से काम करना शुरू किया, तो आप इंस्टाग्राम से बहुत पैसे कमा पाओगे, बहुत यैसे लोग है, जो कि सिर्फ एक इंस्टाग्राम पेज से महीने के 2 से 3 लाख रुपये कमा रहे है, अगर आप भी यहां पर समय देकर मेहनत करते है, तो आप भी इतना पैसा कमा सकते है।
FAQ
Q : Instagram par kitne followers par paise milte hain
Ans : हम बात करे तो कम से कम आपके 10K Followers तो होना ही चाहिए, अगर आपको अच्छी कमाई करना है।
Q : इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Ans : आप यहा पर एफिलिएट मार्केटिंग से, Sponsored Post से, खुद का प्रोडक्ट सेल करके और Instagram Account बेच कर पैसे कमा सकते है।
Q : इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
Ans : इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार Cristiano Ronaldo है, रोनाल्डो Instagram पर एक प्रमोशनल पोस्ट के बदले 11.9 करोड़ रुपये लेते हैं।
Q. इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans : Instagram पर पैसे कमाने की कोई सीमा नही है, अगर आप सही तरीक़े से काम करते हो, तो आपको जितना चहिये उतना पैसा यहा से मिल सकता है।
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा निचे कॉमेंट में जरूर बताएं! यैसे ही अधिक बिज़नेस से जुड़ी जानकारी के लिए रोजाना हमारे ब्लॉग पर Visit करे और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना मत भूलना।