[2022] महिलाओं के लिए बिजनेस | Housewife Business Ideas In Hindi

Housewife Business Ideas In Hindi (महिलाओं के लिए, ऑनलाइन, पार्ट टाइम और घरेलू बिजनेस आइडियाज, लघु उद्योग इन हिंदी)

अगर आप एक हाउसवाइफ है और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हो, तो इस आर्टिकल को पूरा पढिये, क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में सबसे बेहतरीन और कम निवेश वाले Housewife Business Ideas In Hindi के बारे में बताने वाले है। आप हमारे द्वारा बताए गये बिजनेस में से कोई भी अपना मनपसंद बिजनेस शुरू कर सकते है।

{tocify} $title={Table of Contents}

महिलाओं के लिए बिजनेस आईडिया (Housewife Business Ideas In Hindi) :-

आज के समय में महिलाएं हर एक फील्ड में पुरुषों से बराबरी कर रही है, शिक्षा, नौकरी, व्यवसाय, हर एक फील्ड में महिला पुरुषों से आगे है।  हमारे देश मे कई यैसे परिवार है, जो लड़कियों को पढ़ाते नही, तो कोई पढ़ाते है लेकिन नौकरी करने नही देते, कई परिवार में तो पढ़ाई होने के तुरंत बाद लड़कियों की शादी की जाती है, इसी कारण ज्यादा तर महिलाएं अपना टैलेंट नही दिखा पाती है।

[2022] महिलाओं के लिए बिजनेस | Housewife Business Ideas In Hindi
Housewife Business Ideas In Hindi

यैसे में आज हम आपके लिए विभिन्न प्रकार के बिजनेस आइडियाज लाये है, जिसे आप अपने घर बैठे शुरू करके जीवन मे आगे बड़ सकते है और साथ ही इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

सिलाई का बिजनेस :-

एक गृहिणी के लिए यह बिजनेस सबसे अच्छा और फायदेमंद है, इसे आप घर बैठ शुरू कर सकते है, आप सभी को बता दे की इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नही, आप इसे कम लागत में शुरू कर सकते है।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक सिलाई मशीन खरीदनी पड़ेगी, साथ ही सिलाई का प्रशिक्षण लेना पड़ेगा, जिससे आप सबसे बेहतर और अलग अलग डिज़ाइन के कपड़े बना पाओगे।

शुरुवात में आपको अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करनी पड़ेगी, आप अपने नजदीकी महिलाओं को अपने काम के बारे में बताये, जिससे आपको Customer मिलना शुरू होंगे और आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा पाओगे।

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस :-

बदलते हुए इस युग में लोग अपनी सुंदर को लेकर काफी गंभीर (Serious) है, ज्यादा तर महिलाएं अपनी सुंदरता का काफी खयाल रखती है, जब भी कोई शादी समारोह, जन्मदिन और अन्य कार्यक्रम होते है, उसमें महिलाएं सुंदर दिखना ज्यादा पसंद करती है। यैसे में आप ब्यूटी पार्लर ओपन करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

अगर आपको ब्यूटी पार्लर से जुड़ा ज्ञान नही है, तो आपको बता दे की बहुत यैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स होते है, जहा से आप ब्यूटी पार्लर चलाने का प्रशिक्षण ले सकते है।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए कुल लागत :-

अगर आप एक अच्छा ब्यूटी पार्लर ओपन करने की सोच रहे हो, तो आपको इसमें कम से कम 3 से 4 लाख रूपये निवेश करने पड़ेंगे। क्योंकि इसके लिए आपको, जगह, आवश्यक मशीनें, उपकरण, सामग्री जैसे और भी कई चीजों की जरूरत पड़ेगी।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस में कमाई :-

यह एक यैसा व्यवसाय है जो साल भर चलता है, अगर हम एक अंदाजा लगाए तो आप इस बिजनेस से हर महीने 30 से 40 हजार रुपये आराम से कमा सकते है। यह निर्भर करता है आपका स्थान, ग्राहकों की संख्या, शादी समारोह का सीजन, इसीके हिसाब से आप मुनाफा कमा पाओगें।

Cake बनाने का बिजनेस :-

आप इस बिजनेस से घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है, गाव और शहर कही पर भी आप इसे बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते हो, अगर आपको केक बनानां नही आता, तो आप यूट्यूब वीडियो देखकर केक बनानां सिख सकते है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ आवश्यक चीजो की जरूरत पड़ती है, जैसे की केक बनाने की मशीन और कच्चा माल आदी, इसके लिए आपको कम से कम 50 से 60 हजार रुपये निवेश करने पड़ेंगे।

आप विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन केक बनाकर उसे अपने नजदीकी मार्किट में बेचे, नही तो आप अपनी खुद की शॉप ओपन करके केक बेच सकते है, अगर हम इस व्यवसाय के प्रॉफिट की बात करे, तो आप सालाना इस व्यवसाय से 1 से 2 लाख रूपये बड़े आराम से कमा सकते हो, अगर आपका व्यापार अच्छा चलता है तो आप इससे भी ज्यादा मुनाफा कमा पाओगें।

साड़ी का बिजनेस :-

यह बिजनेस आपको साल भर मुनाफा कमाकर दे सकता है, कपड़ो के व्यापार की डिमांड सालभर चलती ही रहती है, हमारा देश में विभिन्न प्रकार के त्यौहार, शादी, समारोह, पार्टी, फंक्शन आते ही रहते है, यैसे समय में सभी लोग आकर्षित दिखने के लिए नये कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते है।

ज्यादा तर महिलाएं इस चीज का बहुत ध्यान रखती है, हर एक त्यौहार में नई साड़ियां खरीदना पसंद करती है, यैसे में आप साड़ियां बेचने का व्यापार शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकती है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको मार्किट से थोक में साड़ियां खरीदनी पड़ेगी, अगर आप थोक में साड़ियां खरीदते हो, तो यह आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएगी।

आप इस बिजनेस को घर से शुरू कर सकते हो, इसे शुरू करने के लिए आपको थोड़ी सी जगह की जरूरत पड़ेगी, आप छोटेसे कमरे से इसकी शुरुवात कर सकते है। आप साड़ियां अपने कीमत पर बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

कोचिंग क्लास :-

अगर आप पढ़ी लिखी है और आपको पढ़ाने में दिलचस्पी है, तो आप ट्यूशन क्लास शुरू करके बच्चो को शिक्षा दे सकती है, सबके अंदर कोई न कोई खास स्किल जरूर होती है। आपके अंदर जो भी स्किल है, आप उससे जुड़ा कोचिंग क्लास शुरू करे। यह महिलाओं के लिए सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है।

अगर आपको समझ नही आ रहा की कौनसी क्लास शुरू करे, तो आप हमारे द्वारा बताए गए विषय पर ट्यूशन क्लास शुरू करे।

● डांस क्लास
● संगीत
● इंग्लिश स्पीकिंग
● रंगोली
● सिलाई मशीन
● मेहंदी क्लास
● कुकिंग
● स्कूल के विषय

कोचिंग क्लास शुरू करने के लिए आपको अच्छे स्थान की जरूरत पड़ेगी, आगर आपको जगह ही समस्या है तो आप इसे आसानी से अपने घर पर शुरू कर सकते है।


Flour Mill (आटा चक्की) का बिजनेस :-

अगर हमे समय पर अच्छा भोजन नही मिला तो हमें कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है, इसके लिए हमे स्वादिष्ट भोजन मिलना बहुत जरूरी है।
यह एक यैसा व्यवसाय है जो कभी बंद नही हो सकता और काफी डिमांड में रहता है।

हमारे भोजन में कई प्रकार की चीजे इस्तेमाल किये जाती है, जैसे की – मसाले, हल्दी, गेंहू, चावल, आदि। अपने देखा होगा की हमारे भोजन में इन चीजों की पाउडर इस्तेमाल होती है, यैसे में अगर आप आटा चक्की का बिजनेस शुरू करते है, तो आप इससे अच्छी कमाई कर पाओगें।

आप इस व्यवसाय को छोटे लेवल पर अपने घर से शुरू करे, इसके लिए आपको एक आटा पिसाई मशीन लेनी पड़ेगी, जिससे आप मसाले, हल्दी, गेंहू और चावल जैसी चीजों की पाउडर बना पाओगे। जैसे ही आप इस व्यवसाय को शुरू करते हो, लोग आपके यहा जुड़ते जाएंगे और इससे आपको अच्छा खासा मुनाफा मिलना शुरू होगा।


फ्रीलांसिंग ऑनलाइन बिजनेस :-

अगर अपने अच्छी शिक्षा प्राप्त की है, तो आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हो, अभी आप सोच रहे होंगे की फ्रीलांसिंग क्या है, तो इसके बारे में जानते है।

फ्रीलांसिंग क्या है? :-

जैसे हम ऑफलाइन किसी कंपनी या लोगो के लिए काम करते है, वैसे ही ऑनलाइन की दुनिया मे काम होते है, जिसे पूरा करके हम काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

अगर आपके अंदर कोई स्किल है, तो आप इससे लाखो रूपये कमा सकती हो, इसमें आप क्लाइंट को Content Writing, Logo Design, Data Entry, Project Work, इत्यादि जैसे काम करके दे सकते हो, इसके लिए आपको बहुत अच्छी अमाउंट दी जाती है।

यह सभी काम करने के लिए आपको लैपटॉप या मोबाइल की जरुरत पड़ेगी, इस प्रकार के काम पाने के लिए आप Upwork और Fiverr जैसी वेबसाइट पर अपना एकाउंट बनाइये और यहा से आप जॉब प्राप्त कर सकते है।


टिफिन सर्विस :-

अगर आप शहर में रहते हो, तो इस बिजनेस को करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो, हमारे देश के ज्यादातर लोग अच्छी शिक्षा और नौकरी पाने के लिए अपने घरों से दूर रहते है, शुरुवात में लोग स्वादिष्ट खाने की तलाश में होते है, क्योंकि उन्हें घर के खाने जैसा स्वाद कही पर नही मिलता, यैसे में आप स्वादिष्ट भोजन बनाकर यह टिफिन सर्विस दे सकते है।

इस भागदौड़ की दुनिया में लोगो के पास खाना बनाने के लिए समय नही मिलता, तो किसी को खाना बनाने में परेशानी आती है, इसी कारण शहरों में इस बिजनेस की डिमांड सालो से चलती आ रही है।

यूट्यूब चैनल :-

आप रोजाना यूट्यूब पर वीडियो देखते होंगे, क्या अपने सोचा है की यह एक ऑनलाइन बिजनेस बन सकता है, बहुत यैसे लोग है जो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर महीने का काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे है। अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस और आपको वीडियो बनानां पसंद है, तो आप जरूर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाइये।

यूट्यूब पर महिलाएं ज्यादा तर कुकिंग के बारे में वीडियो बनाती है, आप अपने हिसाब से किसी एक टॉपिक पर अपना चैनल शुरू करके उसपर रोजाना एक वीडियो डाले, जैसे ही आपका चैनल ग्रो होगा आपके सब्सक्राइबर बढ़ना शरू होंगे और आपका चैनल Monetize हो जाएगा, इससे आपकी कमाई भी शुरू होगी।

Conclusion (निष्कर्ष) :-

आज हमने आपको सबसे बेहतरीन Housewife Business Ideas In Hindi के बारे में बताया है, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा, तो इसे सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप) पर जरूर शेयर करे, इससे बाकी महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है।

FAQ :-

Q : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
Ans : घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, आप आर्टिकल में बताये गए तरीके से पैसे कमा सकते है।

Q : महिलाएं घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?
Ans : आप कोचिंग क्लास, केक का बिजनेस, साड़ियों का व्यवसाय, ब्यूटी पार्लर, सिलाई का व्यापार आदि जैसे कई बिजनेस घर बैठे कर सकते है।

Q : महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस कोनसा है?
Ans : सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस कोचिंग क्लास, फ्रीलांसिंग और यूट्यूब है।

Q : निवेश के बिना गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर कोनसे है?
Ans : अगर आप पढ़ी लिखी है, तो बिना निवेश किये आप ऑनलाइन ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग और यूट्यूब को रोजगार के अवसर बना सकते हो।

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment

x