[11 Tips] अपना बिजनेस कैसे शुरू करे | Business Kaise Start Kare

क्या आप भी इंटरनेट से बिजनेस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो, Apna Business Kaise Start Kare इसके बारे में विस्तार में जानकारी चाहते है, तो आप सही लेख पढ़ रहे है, आज हम आपको अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करे इसके बारे में बढ़िया टिप्स बताने वाले है, आप इन टिप्स को फॉलो करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

आप सभी को पता होगा की पूरे विश्व में जितने भी लोग अमीर है, उसमे से 99% लोग बिजनेस मैन है, वो अपने व्यापार से ही अमीर बने है। उनके अमीर बनने का सबसे बड़ा रहस्य है, की वो अपने दिल का सुनते है, नकारात्मक चीजो से दूर रहते है, भले ही अपने काम में जल्दी सक्सेस ना मिले, वो कभी भी हार नही मानते, बस अपना काम करते रहते है।

अपना खुद का व्यापार करने के काफी सारे फायदे है, सबसे पहले तो आप अपने खुद के बॉस हो, आपको किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नही, आप अपना जीवन सुख, शांति से जी सकते हो, अपने परिवार को समय दे सकते हो और भी कई यैसे फायदे है।

हमारे देश में काफी यैसे लोग है, जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है, लेकिन उन्हें सही रास्ता नही मिलने के कारण वो असफल होते है और हार मान लेते है। अगर आप एक सक्सेसफुल बिज़नेस मैन बनना चाहते हो, तो आप नीचे बताए हुए बातों को ध्यान रखते हुए अपना बिजनेस शुरू करे।

[11 Tips] अपना बिजनेस कैसे शुरू करे | Business Kaise Start Kare
Apna Business Kaise Start Kare

अपना बिजनेस कैसे शुरू करे | Apna Business Kaise Start Kare

{tocify} $title={Table of Contents}

1. सही बिजनेस चुने

ज्यादा तर लोग यही पर गलती करते है, गलत बिजनेस आईडिया का चुनाव करके अपना व्यापार शुरू तो करते है, परंतु आगे जाकर उनके हाथ सिर्फ असफलता ही मिलती है।

अपना बिजनेस शुरू करने से पहले आपको सही बिजनेस आईडिया का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है, हर इंसान के पास कोई न कोई स्पेशल ज्ञान जरूर होता है, जो की बाकी लोगो के पास नाही है, आप देखो अपने अंदर यैसा क्या है जो खुद को सबसे अलग बनाता हो, आपको किस चीज़ क्या ज्ञान है? आपको क्या करना ज्यादा पसंद है? आपको जिस काम में ज्यादा रुचि है और उसे करने में मजा आता हो, उसे ही अपना बिजनेस बनाओ।

जैसे की –
ऑनलाइन बिजनेस, मैनुफैक्चरिंग बिजनेस, फ्रैंचाइज़ी बिजनेस, कपड़ो का व्यापार, गाँव और शहरों से जुड़े व्यापार, खेती से जुड़े व्यापार, आदी जैसे कई  Business Ideas है, जिन्हें आप शुरू कर सकते हो।


2. Market Research करे

अपने बिजनेस आईडिया का चुनाव करने के बाद आपको मार्किट रिसर्च करना पड़ेगा, इसके लिए आप नीचे दिए हुए बातों को ध्यान रखे।

Business Ki Demand – आपको देखना पड़ेगा की आप जो भी बिजनेस करना चाहते हो, उसकी मार्किट में  डिमांड है भी या नही, अगर डिमांड है तो आप इसे काफी आसानी से कर पाओगे।

Company Analysis – यह होने के बाद आपको यैसे Compny को Analysis करना है जो आपके बिजनेस से जुड़ी हो, आप देखों की वो कंपनी क्या Strategy अपना रही है अपने बिजनेस को आगे लाने में, आप उनसे आईडिया लेकर उसे अपने व्यापार में इस्तेमाल कर सकते हो।

Competition Level – आप जो भी व्यापार करना चाहते हो, सबसे पहले आपको उसका Competition देखना पड़ेगा, ज्यादा कम्पटीशन वाले बिजनेस में सक्सेस पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, आप यैसा बिजनेस देखो जिसमे कम्पटीशन कम हो और यह आपके लिए फायदेमंद हो।

Target Customer – आपको अपने टारगेट कस्टमर को ढूंढ़ना होगा, जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद सके, अगर आप कस्टमर को अच्छा प्रोडक्ट या सर्विस देते हो, तो वो आपके साथ हमेशा के लिए जुड़े रहेंगे, और इससे आप लंबे समय तक मुनाफा कमा पाओगे।


3. Business Plan करे

अपने व्यापार करने का सोच लिया और मार्केटिंग रिसर्च भी कर लिया, इसके बाद आपको बिज़नेस चलाने के लिए एक प्लान बनाना पड़ेगा, सभी Business Men प्लान बनाकर ही अपने काम करते है, आपको भी यैसा ही करना है, अपने जो बिजनेस करने का सोच लिया है, आप उसके बारे में मार्किट से जानकारी प्राप्त करे और अपने काम में रोज कुछ नया इम्प्रूवमेंट करे। इससे आपका बिजनेस तेजी से आगे बढ़ेगा।


4. Business Cost

आप सभी को पता ही होगा, की अगर हमे कोई बिज़नेस करना है, तो इसके लिए थोड़ा बहुत निवेश करना पड़ता है, चलिए जानते है की आपको किन चीजो पर पैसे इन्वेस्टमेंट करने है।

सबसे पहले आपको अपने बिजनेस के लिए लाइसेंस और परमिट बनना पड़ेगा, यह सबसे महत्वपूर्ण होता है, इसके बाद आप अपना बिजनेस आराम से चला सकते पाओगे।

अपना व्यापार चलाने के लिए आपको कुछ  Equipment खरीदने पड़गे, आपका बिजनेस जिस Category में आता है उसी जे जुड़े उपकरण आपको लेने पड़ेंगे, इसमें आपका इन्वेस्टमेंट लग सकता है, यह निर्भर करता है की आप किस प्रकार का व्यापार करना चाहते हो।

अपने बिजनेस का नाम हो, हमे Market में जल्दी पहचान मिले, इसके लिए आपको अपने व्यापार की Branding करनी पड़ेगी, आपको न्यूज पेपर, सोशल मीडिया अन्य और भी माध्यम से Advertising करनी पड़ेगी, इसके लिए आपको शुरुवात में थोड़ा निवेश करना पड़ेगा, एक बार आपके बिजनेस का नाम हुआ, उसके बाद आपको ब्रांडिंग पर पैसा खर्च करने की जरूरत नही होती।


5. Business Structure बनाये

आपको अपने व्यापार का एक स्ट्रक्चर बनाना पड़ेगा, इसमें आपको निर्णय लेना है की आप अकेले बिजनेस करना चाहते हो, या किसी और के साथ Partnership में करोगे, Tax Pay जैसे काम अपने बिजनेस स्ट्रक्चर पर ही आधारित होते है। आप सोच समझकर ही अपना बिजनेस शुरू करे।


6. बिज़नेस नाम रेजिस्ट्रेशन

इसके बाद आपको अपना बिजनेस नाम रजिस्टर करवाना होता है, जैसे आपका नाम आपकी पहचान है, वैसे ही अपके बिजनेस का नाम ही उसे पहचान देगा, इसीलिए यैसा नाम चुने जो आपके ब्रांड की वैल्यू को बढ़ा सकें, सबसे अलग और यूनिक हो यैसा नाम का चुनाव करे।

अपना बिजनेस नाम तय करने के बाद उसे रजिस्टर ऑफिस जाकर नाम का पंजीकरण करे।


7. लाइसेंस और परमिट तैयार करे

अगर आप कोई बड़ा बिजनेस करना चाहते हो, तो उसके लिए आपको लाइसेंस और परमिट बनाना पड़ता है, आप इसके लिए थोड़ा रिसर्च करे और अपने बिजनेस के अनुसार लाइसेंस और परमिट निकाल लीजिए।

यह ज्यादा तर बड़े और मध्यम प्रकार के बिजनेस के लिए आवश्यक होता है, अगर आप छोटे स्तर पर, घर बैठे, गांव में रहकर, आदी जैसे व्यापार करना चाहते हो, तो आपको इसकी कोई आवश्यकता नही होती है।


8. Location (स्थान का चयन)

अपना व्यापार अच्छे से चलने के लिए आपको सही स्थान का चयन करना बहुत जरूरी है, अगर आप गलत जगह पर अपना बिजनेस खड़ा करते हो, तो आपको इसमें सक्सेस मिलना बहुत कठिन हो सकता है, इसीलिए आप मार्किट रिसर्च करके ही सही स्थान का चयन करें।

आप इसके लिए अपने प्रतियोगी (Competitor) को देख सकते हो, देखो की उन्होंने अपने बिजनेस के लिए कोनसा स्थान को चुना है, आप उनसे आईडिया लेकर सही स्थान का चुनाव करे।


9.  बिजनेस टीम बनाये

बिजनेस करने के दो प्रकार है, एक जो आप खुद अकेले इसे शुरू कर सकते हो और दूसरा अपनी टीम बनाकर कर सकते हो, यह आप पर निर्भर करता है।

अगर आप बड़ा व्यापार करना चाहते हो और आपको लगता है की इसके लिए टीम की जरूरत पढ़ सकती है, तो आप अपने लिए Perfect और Passionate लोगो की एक टीम बनाये, जो की आपका बिजनेस सफल बनाने में आपकी मदद करे।

अपनी टीम बनाकर काम करने के बहुत सारे फायदे है, जैसे की आप अपना जीवन शांति से जी सकते हो, परिवार को समय दे सकते हो, आप अच्छे जीवन का आनंद ले सकते हो, इसीलिए आपको टीम बनाकर काम करना चाहिए।


10. बिजनेस को प्रमोट करे

मार्किट में अपने बिजनेस का नाम हो और आपको एक नई पहचान मिले, इसके लिए सुरुवात में अपने बिजनेस को प्रोमोट करना पड़ेगा, इसके लिए आप न्यूज़ पेपर, सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म की मदद से विज्ञापन दे सकते हो और इसी प्रकार शुरुवात में अपने बिजनेस की मार्केटिंग करो।

प्रोमोशन से आपके व्यापार को नई पहचान मिलेगी, लोग आपको जानने लगेंगे और इससे आपको बिजनेस में सक्सेस मिलना शुरू होंगी।


11. खुद पर विश्वास करे

आपने बहुत यैसे लोग देखे होंगे जो अपना बिजनेस शुरू तो करते है, लेकिन जब उन्हें जल्दी सक्सेस नही मिलने के कारण वो हार मान लेते है, यैसे लोगो का खुद पर विश्वास नही होता है।

अगर आपको अपने व्यापार में Successful होना है, तो आपको खुद पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है, बिजनेस में आपको कई मुश्किलो का सामना करता पड़ता है, इसके बारे में पूरा ज्ञान लेने के साथ काफी मेहनत भी करनी पड़ती है, तब जाकर आप सक्सेस हासिल करते हो। अगर आपका खुद पर पूरा विश्वास है, तो आप किसी भी क्षेत्र में सक्सेस हासिल कर सकते हो।


Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने Apna Business Kaise Start Kare इसके बारे में जानकारी हासिल की, आप ऊपर बताए हुए बातों का ध्यान रखते हुए अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो, इससे आपको बहुत आसानी होगी।

90% लोग इसीलिए सक्सेस नही होते, क्योंकि वो कम समय में और बिना ज्यादा मेहनत करे सक्सेस हासिल करना चाहते है। और यह गलत बात है।

और 10% लोग इसीलिए सक्सेस होते है, क्योंकि वो मेहनत करते है, वो कभी हार नही मानते, ज्यादा Knowledge लेना पसंद करते है, नई चीज़ों को सीखते है और उसे अपने काम मे इस्तेमाल करते है, इसी के कारण वो सक्सेस हासिल करते है।


FAQ

Q : बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Ans : सबसे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जैसे की बिजनेस प्लान, मार्किट रिसर्च, Investment, Business Structure, बिजनेस रेजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और परमिट, बिजनेस टीम, प्रोमोशन इन सभी के बारे में रिसर्च करे और बिजनेस शुरू करे।

Q : घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?
Ans : अगर हम ऑनलाइन बिजनेस की बात करे, तो फ्रीलांसिंग, यूट्यूब चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग और ब्लॉगिंग यह सबसे अच्छे बिजनेस है जिसे आप घर बैठे कर सकते हो।

Q : गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
Ans : आप गांव में चाय की शॉप, किराना स्टोर, सब्जी की दुकान, फ़ूड ट्रक बिजनेस, वाहन रिपेयरिंग सेंटर, दूध केंद्र अन्य कई यैसे बिजनेस है, जो आप गांव में कर सकते हो।

Q : सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans : आजकल सभी बिजनेस अच्छे से चलते है, यह अपने काम पर निर्भर करता है, जैसे की रेस्टोरेंट बिजनेस, हर्बल खेती, जैविक खेती, पेट्रोल पंप जैसे व्यापार शामिल है।


इसे भी पढिए –

● गाँव में शुरू करे ये 4 बिजनेस आईडिया

● Electric Vehicles से जुड़े Future बिज़नेस आईडिया

Leave a Comment

x