सबसे अच्छे Online Business Ideas Hindi | ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करे

हमारे देश में ज्यादा तर लोग पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश में रहते है, लेकिन आप सभी को पता है की नौकरी करके आप सिर्फ अपना घर चला सकते हो, अपने सपने पूरे नही कर सकते, हर इंसान का एक सपना होता है, की मुझे जीवन में सब कुछ मिले जो में हासील करना चाहता हूँ, लेकिन जो लोग अपने सपनो के लिए संघर्ष करते है, अपने जीवन में बहुत मेहनत करते है, वही लोग अपने सपनो को पूरा पाते है।

अगर आप भी उन लोगो में से हो जिन्हें खुद के सपनो को पूरा करना है, जीवन में सबकुछ हांसिल करना है, तो आपको अपना बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना पड़ेगा, क्योंकी बिजनेस में आप जितना चाहिए उतना पैसा कमा सकते हो, आपका बिज़नेस ही आपको अपने सपनो तक ले जा सकता है!

आज मैं आपको यैसे Online Business Ideas In Hindi के बारे में जा रहा हूँ जो की सबसे अच्छे और फायदेमंद ऑनलाईन बिजनेस है, इन बिजनेस का भविष्य में स्कोप सबसे ज्यादा है, इसे आप बहुत आसानी से घर बैठकर कर सकते है!

Online Business Ideas In Hindi

Online Business Ideas In Hindi | ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करे

{tocify} $title={Table of Contents}

1. ब्लॉगिंग (Blogging) बिज़नेस

अगर आपको लिखना पसंद है तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा है, आज बहुत यैसे लोग है जो ब्लॉगिंग करके लाखों रूपये कामा रहे है, अभी आपके मन में सवाल आया होगा की ब्लॉगिंग क्या है?, इसे कैसे करे? तो चलिए ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार में जानते है!


● ब्लॉगिंग क्या है?

ब्लॉगिंग एक यैसा बिजनेस है जहाँ आप अपना एक ऑनलाइन ब्लॉग बनाकर लोगो तक अपने विचार प्रस्तुत करते है, इससे लोगो को अपने प्रश्नो का जवाब मिले और उनकी मदद हो, इसे ही ब्लॉगिंग कहते है!

जब आपके मन मैं कोई सवाल आता है और आप उसे गूगल पर सर्च करते है और आपको नीचे कुछ website नजर आती है उन्हें ही ब्लॉग कहते है! ब्लॉग एक तरीके से वेबसाइट ही होती है!


● ब्लॉग कैसे बनाये?

ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास दो पर्याय है, एक आप फ्री Blogger प्लेटफार्म पर अपने ईमेल से  एकाउंट बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है, यहा पर आप फ्री में अपना एक ब्लॉग बनाकर अपने बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है, सिर्फ आपको एक Domain लेना पड़ेगा, यह मात्र रु 300 तक आपको मिल जाएगा!

और दुसरा पर्याय है WordPress, यहा पर आप अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है, लेकिन वर्डप्रेस पर आपको फ्री में ब्लॉगिंग करना असंभव है, यहा पर आपको Hosting के लिए पैसे लगते है, इसके लिए आपको रु2500-3000 एक वर्ष के लग सकते है!

आपको अपना ब्लॉग एक Category पर बनाना है, आप जिस कैटेगिरी में अच्छे हो, जिसमें आप लिख सकते हो, उसमें आपना ब्लॉग शुरू करना है, मैंने अपना ब्लॉग बिजनेस और Make Money पर बनाया है, क्योंकि मुझे इसपर लिखना पसंद है, वैसे ही आप करो, आपको रोजाना अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट पब्लिश करना है, जिससे लोगो की मदद हो!


● क्या ब्लॉगिंग में सक्सेस मिलेगी?

ब्लॉगिंग में सक्सेस होने के लिए आपको कुछ समय देना पड़ेगा, यैसा नही है की आपने आज ब्लॉगिंग की शुरुवात की और पहले महीनों से ब्लॉगिंग में सक्सेस पाओगे, अगर आप यैसा सोच रहे है तो यह गलत है, आपको इसमे कम से कम एक साल देना पड़ेगा, ब्लॉगिंग का पूरा ज्ञान लेना पड़ेगा, तभी जाकर आप इसमें सक्सेस पाओगे!


2. YouTube Channel बनाये 

आज के समय में लोग सबसे ज्यादा YouTube का इस्तेमाल कर रहे है, लोग ज्यादा तर अपना समय यूट्यूब पर बिताते हैं, यैसे में आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अपने बिजनेस की शुरुवात कर सकते है, आपने बहुत यैसे YouTuber देखें होंगे जो की आज के समय में यूट्यूब चैनल से करोड़ो रूपये कमा रहे है!


● यूट्यूब चैनल कैसे बनाये

यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है, आप कुछ मिनट में अपना चैनल बना सकते है, आपको जिस Category के वीडियो बनाना पसंद है, उस प्रकार का चैनल बनाये और उसपर वीडियो डालना शुरू कर दो, शुरुवात में आपके विडिओ पर View कम आएंगे, जैसे ही आपका यूट्यूब चैनल पुराना होगा, आपके वीडियो भी रैंक करना शुरू करेंगे!


● यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब के कुछ नियमो को पूरा करना पड़ेगा, आपका चैनेल Monetize होने के लिए आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटो का Watch Time पूरा करना पड़ेगा, उसके बाद आपका चैनल Monetize होगा और आपको यूट्यूब से पैसे मिलना शुरू होंगे।


3. एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस

एफिलिएट मार्केटिंग एक सबसे Best Online Business Ideas है, भविष्य में एफिलिएट मार्केटिंग का स्कोप बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है, यैसे में आपको अभी से अपना बिजनेस शुरू करना चाहिए, एफिलिएट मार्केटिंग का सरल अर्थ है की जितने भी ई-कॉमर्स कंपनी होती है, उनके प्रोडक्ट को बेचकर कंपनी को मुनाफा कमा के दो और इसके तौर पर कंपनी हमे कमीशन के रूप में पैसे देती है!

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे पॉपुलर वेबसाईट Amazon और Flipkart है, लोग इन वेबसाईट पर काम करके बहुत पैसे कमा रहे है, आप इन वेबसाइट पर अपना एकाउंट बनाकर आप सोशल मीडिया की मदद से अपने बिजनेस की शुरुवात कर सकते है, आप फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छी कमीशन प्राप्त कर सकते है!

Amazon और Flipkart के अलावा और भी यैसे ऑनलाइन स्टोर है, जहाँ पर आपको बहुत ज्यादा (75%) तक कमीशन मिलता है, आप इन प्लेटफार्म पर भी काम करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते है, जैसे की…
● ClickBank
● Digistore24
●  JV ZOO
● Warrior Plus

4. (Freelancing) फ्रीलांसिंग बिज़नेस

अगर आपके पास कोई स्पेशल स्किल है, तो आप उस स्किल का इस्तेमाल करके फ्रीलांसिंग में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो, इसमें बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए स्किल्स में से कोई एक स्किल होना चाहिए!

● Video Editing
● Photography
● Web Designing
● Photo Editing
● Graphic Designing
● SEO/ Content Writing
● Social Media Marketing, etc.

फ्रीलांसिंग का सीधा मतलब है की अपने किसी स्किल के बदले में पैसे कमाना, एक उदाहरण से समझते है, मान लो आपके पास Video Editing की स्किल है, तो आपको यैसे क्लाइंट देखने है जिनको वीडियो Editor की जरूरत है, आप यैसे YouTuber देखो जिनको अपने चैनल के लिए वीडियो Editor चाहिए, आप उनको Contact करके अपनी सर्विस दे सकते हो और समय के हिसाब से पैसे ले सकते हो!

अगर आपको फ्रीलांसिंग में अपना कैरियर बनाना है, तो आप नीचे दिए गए वेबसाईट पर अपना एकाउंट बनाकर काम कर सकते है, जो बड़े फ्रीलांसर होते है उन सभी ने इसी वेबसाइट पर काम करके अपने बिजनेस की शुरुवात की है!
● Freelancer
● UpWork
● Fiverr
● Truelancer


5. Photography बिज़नेस

फोटोग्राफी बहुत ही आसान है, इसके लिए आपके पास एक अच्छा मोबाइल फ़ोन होना चाहिए, जिससे आप फ़ोटो क्लिक कर सके, अगर आपके पास कैमरा हो तो सबसे अच्छी बात है, क्योंकि कैमरे से बढ़िया फ़ोटो क्लिक होते है, परंतु आज के जमाने में मोबाइल से भी आप बहुत ही प्यारे फ़ोटो क्लिक कर सकते है!

फोटोग्राफी बिजनेस में आपको फ़ोटो क्लिक करना और उसे बेचना बस यही काम होता है, अगर आपके अंदर फोटोग्राफी का जोश है, तो यह काम आप बहुत ही आसानी से कर सकते हो, आप अपने हिसाब से किसी भी प्रकार (जानवरों, पक्षियों, पेड़, प्रकृति आदी)  के फोटो खीचकर उनको बेच सकते हो, बहुत येसी वेबसाईट है जहाँ पर आप अपने फोटो सेल कर सकते है और वहा से पैसे कमा सकते है, यह बिजनेस सबसे Creative Business Ideas में से एक है!


6. ऑनलाइन कोचिंग क्लास

आगर आपके अंदर पढ़ाई को लेकर जोश है, आप पढ़ाने में रुचि रखते है, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस प्लान है, आप लोगो को ऑनलाइन कोचिंग दे सकते है, सबके अंदर कोई न कोई स्किल होती है, आपको वो देखना है, आपको जिस विषय का ज्ञान है, या फिर आपका कोई पसंदीदा विषय है, आप उस विषय का ज्ञान लोगो तक शेयर कर सकते हो!

इसके लिए आप यूट्यूब चैनल से शुरुवात कर सकते है, आप शुरुवात में यूट्यूब पर लोगो को पढ़ा सकते हो, जैसे ही लोग आपके साथ जुड़ना शुरू होंगे, आप उनसे व्यक्तिगत रूप से बात करके उनको पर्सनल कोचिंग दे सकते है और उनसे पढ़ाने की फीस ले सकते है, इसी तरह से आप अपना ऑनलाइन कोचिंग क्लास शुरू कर सकते है!


Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने देखा Online Business Ideas In Hindi के बारे में, अगर आपको सच में अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना है, तो आप ऊपर दिए गए किसी भी एक बिजनेस से शुरुवात कर सकते है, आपको इसमें थोड़ा समय देना पड़ेगा, क्योंकि कोनसा भी बिजनेस करने में समय लगता है, ये एक रात का काम नही है, इसके लिए आपको उस बिजनस से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करना है और काम शुरू करना है, अगर आप दिल और दिमाग से इसपर काम करते हो तो आप इसमें जल्दी पाओगे!


FAQ

Q : मोबाइल से बिजनेस कैसे करें?
Ans :
 आप मोबाइल से ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल बनाकर, इंस्टाग्राम पेज बनाकर, Content Writing और बहुत सारे बिजनेस कर सकते है!

Q : सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?
Ans :
आज के समय में सभी बिजनेस अच्छे है, आपके काम पर निर्भर करता है की आप काम कैसे करते है, आप हर बिजनेस में सक्सेस हासिल कर सकते है!

Q : कौन से बिजनेस में सबसे ज्यादा फायदा है?
Ans :
अगर आप सही तरीके से अपना बिजनेस करते है, तो आपको हर एक बिजनेस में फायदा जरूर होगा!

Q : ऑनलाइन बिजनेस कौन कौन से होते हैं?
Ans :
ऑनलाइन बिजनेस जैसे की.. ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, फोटोग्राफी, फ्रीलांसिंग, Content Writing, Web Designing, सोशल मीडिया मार्केटिंग और यैसे बहुत सारे ऑनलाइन बिज़नेस है!

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा निचे कॉमेंट में जरूर बताएं! यैसे ही अधिक New Online Business Ideas In Hindi की जानकारी के लिए रोजाना हमारे ब्लॉग पर Visit करे और अपने दोस्तों को शेयर करना मत भूलना!


ये भी पढ़े – 

● मोबाईल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे

Leave a Comment

x