Photoshoot Business Kaise Start Kare – क्या आप भी एक अच्छे बिजनेस की तलाश में है और घर बैठे बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए, आज हम आपको सबसे बेहतरीन तरीके बताने वाले है, जिससे आप कम इन्वेस्टमेंट में अपना बिजनेस शुरू कर पाओगे।
अगर आप 18 से 25 की उम्र में है और आपको फ़ोटो खींचने का शौक है, तो आप इसे बड़े ही आसानी के साथ कर सकते है, चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है जैसे की – बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल लागत, उपकरण, मुनाफा, मार्केटिंग इत्यादी।
Photoshoot Business Kaise Start Kare
आज के समय में एक नया ट्रेंड्स चल रहा है, जिसका नाम फोटोशूट है, देश और विदेशो में इसका ट्रेंड्स काफी बढ़ गया है। पहले एक समय यैसा था, जहा लोग फ़ोटो खींचने के लिए फ़ोटो स्टूडियो जाते थे और वहा फ़ोटो खिंचाते थे, लेकिन जब से एंड्राइड स्मार्टफोन आये है, सब कुछ बदल गया है।
जब से लोगो के पास स्मार्टफोन आये है, लोग फ़ोटो खींचना काफी पसंद कर रहे है, क्योंकि मोबाइल की वजह से फ़ोटो खींचना बिल्कुल आसान हुआ है। लेकिन मोबाइल कैमरा में कुछ फीचर कम होने के कारण लोग अलग तरीके से फ़ोटो खींचना पसंद कर रहे है और इसका ट्रेंड्स भी बहुत बड़ रहा है, जिसका नाम फोटोशूट है।
{tocify} $title={Table of Contents}
Photoshoot क्या है?
बदलती हुई इस दुनिया में फोटोशूट का एक नया ट्रेंडस आया है, हमारे देश में बहुत कम लोग है, जो इस बिजनेस को करते है। चलिए फोटोशूट क्या है इसके बारे में जानते है।
जब भी लोगो को फ़ोटो शूट करना होता है, लोग डायरेक्ट आपसे संपर्क करते है और फोटो खींचाने के लिए उनके द्वरा बताये गए जगह पर आपको बुलाते है। आपको बताये गए जगह पर जाकर उनके फ़ोटो खींचना होता है। इसके लिए आप अपने हिसाब से पैसों की मांग कर सकते है।
कुल लागत और आवश्यक उपकरण :-
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत कम चीजें लगती है, आपको इसके लिए कोई फ़ोटो स्टूडियो और इससे जुड़ी कोई भी ज्यादा चीजे (उपकरण) खरीदने की जरूरत नही होती है।
फोटोशूट के लिए आपको सिर्फ एक कैमरा की जरूरत पड़ेगी, जो आपको बाजार में 50 से 60 हजार रुपये की कीमत में मिल जाएगा। इसे खरीदने के लिए आप थोड़ा रिसर्च करके एक अच्छा कैमरा खरीद सकते है।
Photoshoot से पैसे कमाने के तरीके
1. युवाओं के फाटोशूट :-
युवाओं में फ़ोटो खींचाने का क्रेज सबसे अधिक होता है, अधिकतर 15 से 25 उम्र के लड़के/लड़कियों में, कोई भी कार्यक्रम, समारोह या नई जगह हो, यैसे समय में कोई भी फ़ोटो खींचाने का मौका कभी नही छोड़ता।
यैसे में सभी युवा फोटोशूट करने वाले व्यक्ति से संपर्क करते है और उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के फ़ोटो खीचाते है। अगर आप इस काम को शुरू करते हो, तो लोग आपसे भी संपर्क करेगे, इससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकोंगे।
1. शादी / समारोह :-
फोटोशूट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा रास्ता शादी समारोह है, क्योंकि हर साल शादियों का सीजन आता है, आप सभी ने देखा होगा, शहर और गांव में हर साल शादियां होती ही रहती है, आपको तो पता ही है की बिना फ़ोटो निकाले कोई भी शादी पूरी नही होती।
यैसे में आप अपने आस पास होने वाले शादी समारोह में फोटोशूट करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है, जब भी आपके आस पास शादिया होगी, तो लोग आपसे जरूर संपर्क करेंगे।
2. पर्यटन स्थल :-
हमारे देश में बहुत यैसे पर्यटन स्थल है, जहा पर लोग घूमने के लिए जाते है, पर्यटन स्थल की यादें हमेशा साथ रहे इसके के लिए लोग विभिन्न प्रकार के फ़ोटो खींचाते है। यहा पर आप दो प्रकार से पैसे कमा पाओगे –
1. आप यैसी जगह पर जाकर लोगो से संपर्क करके उनसे फोटोशूट करने की मांग कर सकते है, यैसे समय में कोई भी आपको ना नही कहेगा, आपसे फोटोशूट जरूर करायेगा, इससे आप अच्छा पैसा कमा पाओगे।
2. अगर आप इस काम को शुरू करते हो, तो आपके आस पास के लोग जब भी पर्यटन स्थल पर घूमने जायेंगे, तो आपको जरूर संपर्क करेंगे।
4. कॉलेज में फोटोशूट :-
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हो, तो आपको पता ही होगा की कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते ही रहते है और इसमें सभी छात्र, शिक्षक फ़ोटो खींचते है, अगर आप एक स्टूडेंट है और पार्ट टाइम कोई काम करना चाहते है, तो आप इसका लाभ जरूर लीजिए।
आपके कॉलेज में होने वाले सभी कार्यक्रमों में फोटोशूट करके आप अच्छी कमाई कर सकते है। कॉलेज में आपकी पहचान सभी से होती ही है, तो आप इसे बड़े आराम से कर पाओगें।
5. जन्मदिन फोटोशूट :-
छोटे बच्चे हो या बुजुर्ग व्यक्ति, सभी अपना जन्मदिन जरूर मनाते है, इस समय परिवार के सभी लोग एक साथ फोटो जरूर खींचाते है, इसके लिए उन्हें एक फोटोग्राफर की जरूरत होती है, यैसे समय में लोग आपको जरूर संपर्क करेंगे।
आप अपने आस पास होने वाले सभी जन्मदिन पर फोटोशूट करके अच्छी कमाई कर सकते है।
बिजनेस की मार्केटिंग करे :-
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है, तो शुरुवात में आपको कम लोग संपर्क करेंगे, क्योंकि आपके काम के बारे में लोगो को अधिक जानकारी नही होगी, आपने बिजनेस को ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए आपको मार्केटिंग करनी पड़ेगी।
इसके लिए आपको आस पास के लोगों को अपने काम के बारे में बताना पड़ेगा, इससे आपके काम की पहचान होगी, आप सोशल मीडिया पर भी अपने व्यवसाय के बारे में बता सकते है। जिससे अपने नजदीकी शहर और गाव के लोग आपसे संपर्क करेंगें।
फोटोशूट बिजनेस में मुनाफा :-
अगर आप मेहनत के साथ काम करते हो, तो इस व्यवसाय में आपको काफी अच्छा मुनाफा मिल सकता है। मान लो अगर आप एक फोटो खींचाने के 10 रुपये लेते हो और रोजाना 100 फोटोज खींचते हो, तो आप बड़े आराम से 1000 रुपये तक कमा सकते है।
आपके लिए शादी/समारोह का सीजन सबसे ज्यादा कमाई वाला सीजन है, आप इस समय 20 रुपये प्रति फोटोज भी ले सकते हो, इससे आप ज्यादा कमाई कर पाओगे।
अंतिम शब्द :-
आज हमने आपको Photoshoot Business Kaise Start Kare इसके बारे में विस्तार में बताया है, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे, जिससे बाकी लोगो को भी मदद मिलेंगी।
FAQ :-
Q : फोटोशूट से कितना पैसा कमा सकते है?
Ans : आप रोजाना 1000 से 2000 रूपये तक कमा सकते है।
Q : Photoshoot के लिए कोनसे उपकरण लगेंगे?
Ans : आपको सिर्फ एक अच्छा कैमरा लगेगा, जिससे आप बेहतर फोटोशूट शुरू कर पाओगे।