नमस्कार दोस्तो क्या आप सच में मोबाईल से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है, अगर हा तो चलिए हम आपको बताते है की मोबाईल से Affiliate Marketing Kaise Kare.
बहुत यैसे लोग है जिनके पास लैपटॉप नही है, यैसे मैं वो अगर अपने मोबाईल फोन से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद है!
Affiliate Marketing Kaise Start Kare
बहुत यैसे लोगो के मन मे सवाल होता है की एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस कैसे शुरू करे, इसके लिए लोगो को सही रास्ता नही मिलता है, इसी कारण ज्यादा तर लोग इस फील्ड में अपना कैरियर नही बना पाते है।
आज हम आपको कुछ यैसे आसान प्लेटफॉर्म के बारे में बताने वाले है, जो कि आप इसे अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
{tocify} $title={Table of Contents}
आप नीचे दिए हुए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके मोबाईल से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है!
सोशल मीडिया पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें
1. Instagram
2. Facebook
Instagram पर Affiliate Marketing कैसे करे!
आप सभी को पता है कि इंस्टाग्राम दुनिया का बहुत ही बड़ा और सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माना जाता है, दुनिया के 80% लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है!
अभी इस समय में सभी बड़ी बड़ी कंपनीया अपने बिज़नेस का प्रोमोशन करने के लिए सोशल मीडिया की मदद लेते है! और इसी माध्यम से अपने प्रोड्क्ट को बेचते है! यैसे मैं हम बड़ी कंपनीयो के प्रोड्क्ट को सोशल मीडिया पर एफिलिएट मार्केटिंग करके सेल कर सकते है!
तो चलिए जानते है की इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे! अपको बता दे की इस प्लेफॉर्म पर एफिलिएट मर्केटिंग करना बहुत ही आसान है, आप नीचे दिए गए Tips को फॉलो करे!
1. Find Your Niche
सबसे पहले आपको अपनी Niche का चुनाव करना है, आप देखो की आपको किस Niche मैं काम करना पसंद है!
Example:
● Health and Fittness
● Spirituality
● Bussiness & Investment
● Relationship
● Animals & Pets
● Home and Garden
2. Create Your Account
अपने Niche का चुनाव करने के बाद आपको अपना एक Bussiness एकाउंट बनाना है और उसको अपनी Niche से हिसाब से प्रोफेशनल एकाउंट मैं बदलना है और अपने एकाउंट के Description में सबसे अच्छा Bio डालना है!
3. Create Post
ये सब होने के बाद आपको पोस्ट बनाना है, इसके लिए आप Canva ऍप्स की मदद ले सकते हो और रोजाना 3 से 4 पोस्ट अपने एकाउंट पर पोस्ट करना है!
आपको एक बात ध्यान रखना है की कभी भी किसी और की पोस्ट को कॉपी करके अपने एकाउंट पर पोस्ट नही करना है! अगर आप यैसा करोगे तो आपका एकाउंट ग्रो नही होगा और इंस्टाग्राम आपका एकाउंट Remove कर देंगा!
4. Hash Tag रिसर्च करे
हैश टैग रिसर्च बहुत Important है, अगर आप बिना हैश टैग डाले पोस्ट अपलोड करोगे तो आपकी पोस्ट कभी भी वायरल नही होगी।
इसके लिए आपको हैश टैग अपने पोस्ट के Description मैं डालना है, हैश टैग रिसर्च करने के लिए आप Tagify, TailWind यैसे ऍप्स का इस्तेमाल कर सकते है, नही तो आप खुद भी हैश टैग रिसर्च कर सकते है!
5. Account को Grow करे
अपने एकाउंट को ग्रो करने के लिए आपको रोजाना पोस्ट करना है, स्टोरी डालना है और आपको यहा पर धैर्य रखकर काम करना है, इससे आपका एकाउंट बहुत ही जल्द से ग्रो होगा, आपके फॉलोवर भी बढ़ने शुरू होंगे।
जब आपके Follower बढ़ने लगेंगे और पोस्ट भी वायरल होने लगे, उसके बाद आपको अपने Bio मैं आपके प्रोडक्ट की Link लगाना है!
और आप देखना बहुत ही जल्द आपको सेल मिलना भी शुरू होंगी, इसी तरह से आप इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग कर के पैसे कमा सकते है!
Facebook पर Affiliate Marketing कैसे करे
फेसबुक एक बहुत ही अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, दुनिया के सबसे ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है!
ज्यादा तर लोग फेसबुक से ही एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुवात करते है, क्योंकि फेसबुक इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है!
फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग करने का एक बहुत ही आसान रास्ता है!
1. Create Facebook Page
आप अपने Niche का एक पेज बना लीजिए और रोजाना अपने पेज पर अच्छी पोस्ट अपलोड करे, आपको यहा पर रोजाना 3 से 4 पोस्ट करना है और लोगो को इनफार्मेशन देना है!
आपका पेज ग्रो होने में थोड़ा समय लग सकता है, आपको 2 से 3 महीने तक अपने पेज पर रोजाना पोस्ट करना है, उसके बाद आप देखोगे की धीरे धीरे आपका पेज ग्रो होने लगेगा और आपके पेज पर लोग जुड़ने शुरू होंगे!
जैसे ही आपके पेज पर लोग जुड़ना शुरू होंगे, आपको हप्ते मैं दो बार ही अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है, इससे आपको बहुत अच्छी सेल आएगी!
यैसे ही आपको अपना फेसबुक ग्रुप बनाकर काम करना है और प्रोडक्ट प्रोमोट कर सकते है!
2. Find Facebook Group
आप फेसबुक ग्रुप से जुड़कर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है!
यह आपके लिए बहुत ही अच्छा पर्याय है, क्योंकि यहा पर आपको Already बहुत ही ज्यादा लोग मिलेंगे, इससे आपका समय बच जाएगा!
आप अपने Niche से जुड़े ग्रुप सर्च करने है और ग्रुप से जुड़ना है, उसके बाद आपको रोजाना यहा पर लोगो को इन्फॉर्मेशन देना है और जो लोग कमेंट में कोई प्रश्न पूछे तो उनका उत्तर देना है!
अगर आप रोजाना यैसा करोगे तो ग्रुप के लोग आप पर विश्वास करने लगेंगे, लोग आपको एक कोच के तौर पर सन्मान देंगे, इसका आपको बहुत ही फायदा होगा!
आपको लोगो के प्रश्नों का उत्तर देने के साथ अपना प्रोडक्ट भी प्रमोट करना है, यैसे मैं लोग आप पर विश्वास करेंगे और आपका प्रोड्क्ट को खरीद भी सकते है! इसी तरह से आप फेसबुक पर Affiliate Marketing करके अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है!
Important Tips
जब मैंने Affiliate Marketing की शुरुवात की थी, तो मैंने भी मोबाइल से ही शुरुवात की थी, मुझे भी इसमें सक्सेस पाने में काफी समय लगा था, लेकिन मैं धैर्य से काम करते गया, मेरे गलतियों से काफी कुछ सीखता गया, उसी के बाद मैं इसमें सक्सेस हासिल की है, इसकी के साथ मैंने Techno Pintu जी के Affiliate Success Course से भी काफी कुछ सीखा है, अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में नये है, तो इस कोर्स को जरूर देख सकते है।
वीडियो देखें :- Techno Pintu जी का यह वीडियो आपका जीवन बदल सकता है, इसे जरूर देखिए।
Conclusion (निष्कर्ष)
आज हमने मोबाइल से Affiliate Marketing Kaise Kare इसके बारे में आपको दो सबसे आसान तरीके बताए है, एफिलिएट मार्केटिंग एक यैसा बिजनेस है, की इसमें आपको धैर्य रखना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है! आपको इसमें सक्सेस मिलने में थोड़ा समय लग सकता है, अगर आप धैर्य रखकर इसमें काम करते है, तो आप एक सक्सेसफूल Affiliate Marketer बन सकते है, शुरुवात में आप Techno Pintu जी के Affiliate Success Course की मदद ले सकते है। इससे आपको एक सही दिशा मिलेगी।
यैसे ही अधिक जानकारी के लिए रोजाना हमारे ब्लॉग पर Visit करे और और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना।
ध्यानवाद।