Mangli Singer Biography, Wikipedia Age, Cast, Marriage, Family, Father Name, Husband Name, Village, Signing, Career, Hindi
नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको भारत की मशहूर गायिका और अभिनेत्री मंगली जी की जीवन यात्रा के बारे में बताने वाले है, क्या आपको पता है की मंगली जी कौन है? क्या इनके बारे में अधिक जानकारी है? अगर नही, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हो।
तो चलिए Mangli Singer Biography In Hindi के बारे में विस्तार में जानते है, जैसे की इनके स्कूल, शिक्षा, परिवार, जीवन और करियर जे जुड़ी बाते जानते है।
Mangli Singer Biography |
मंगली सिंगर का जीवन परिचय (Mangli Singer Biography Hindi)
मंगली सिंगर कौन है?
मंगली जी का मूल नाम सत्यवती राठोड है, परंतु सभी इन्हें प्यार से मंगली कहते है, इनका जन्म 10 जून 1994
को आंध्रप्रदेश में अनंतपुर जिल्हा के एक छोटेसे गाँव में हुआ था।
यह भारत की एक मशहूर गायिका और तेलगु अभिनेत्री है, ये मुख्य रूप से तेलगु फ़िल्म और Television Industry में काम करती है, साथ ही मंगली जी अपने पारंपरिक बंजारा पोशाक और यूट्यूब चैनल पर आने वाले तेलंगाना गानों के लिए काफी जानी जाती है।
Mangli Singer Biography Hindi
पूरा नाम | सत्यवती राठोड |
Nick Name | मंगली |
जन्म | 10 जून 1994 |
जन्मस्थान | गूटी, अनंतपुर जिल्हा, आंध्रप्रदेश |
उम्र | 27 (2021) |
Current City | हैदराबाद, तेलंगना, भारत |
पिता का नाम | बालू नायक |
माता का नाम | लक्ष्मी देवी |
Marital Status | अविवाहित |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | Not Known |
पेशा | गायिका, अभिनेत्री |
स्कूल | भारतीय विद्या भवन इंटरनेशनल स्कूल, आंध्रप्रदेश |
कॉलेज/यूनिवर्सिटी | श्री वेन्कटेश्वरा यूनिवर्सिटी, आंध्रप्रदेश |
Education Qualification | Diploma in Carnatic Music |
Mangli Family Details
सत्यवती जी एक मध्यमवर्गीय बंजारा परिवार से है, अगर हम उनके परिवार की बात करे तो उनके परिवार में उनके पिताजी बालू नायक, माताजी लक्ष्मी देवी और भाई शिवा नायक यैसा उनका छोटासा प्यारा परिवार है।
उनके करियर को सफल बनाने में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है, उन्होंने हमेशा मंगली जी को सपोर्ट किया है. इसी वजह से आज हम सब मंगली जी को एक सिंगर और अभिनेत्री के रूप में जानते है।
Mangli Life Story
सत्यवती राठोड ने बचपन से ही संगीत सीखना शुरू किया था, उनके पिताजी ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया, मंगली जी ने कम उम्र में ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।
उसके बाद सत्यवती जी, अपना करियर बनाने के लिए हैदराबाद चली गई और वही से अपने कैरियर की शुरुवात की, उन्होंने कर्नाटक संगीत की शिक्षा ली है।
Mangli Singer Career
● सत्यवती राठोड जी ने अपने करियर की शुरुवात 2013 में की थी, उन्हें एक तेलगु न्यूज़ चैनल V6 News में अतिथि कलाकार के रूप में बुलाया गया था, वहा पर उन्हें दशहरा उत्सव के अवसर पर विशेष शो “धूम धाम” के लिए आमंत्रित किया था। इस शो में आने के बाद उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली।
● उसके बाद उन्होंने व्यंग समाचार शो (Satirical News Show) “तीनमार न्यूज़” में काम किया, जिसका प्रसारण V6 News चैनल पर हुआ था, इस शो में उन्होंने मताकारी मांगली की भूमिका निभाई थी, उनका शो “तीनमार न्यूज़” बडा ही हिट हुआ था।
● इस “तीनमार न्यूज़” शो में सत्यवती जी को मंच नाम “मंगली” से बहुत प्रसिद्धि मिली और यह नाम पूरे देश में बहुत पॉपुलर हुआ, इसी कारण लोग इन्हें मंगली नाम से जानने लगे।
● उसके बाद उन्होंने HMTV न्यूज़ चैनल के “जॉर्डर न्यूज़” नामक व्यंग समाचार शो में काम किया और फिर वो “MIC TV” के नए चैनल के साथ जुड़ गई जिसमे उन्होंने एक एंकर और लोक गीत गायिका के रूप में काम किया है।
● मंगली जी MIC TV पर अपना एक शो Host करती है जिसका नाम “Mangli Muchata” है, इसमें वो पॉपुलर Celebrities, Actors और Singer के इंटरव्यूज लेती है। और साथ ही तेलंगाना के कई त्योहारों जैसे “बथुकम्मा”, “बोनालू”, “तेलंगाना गठन दिवस” और अन्य त्योहारों पर गाने गाती है।
Mangli Singing Career
● मंगली जी एक सफल एंकर होने के साथ ही एक बेहतरीन गायिका भी है, उन्होंने बचपन से ही संगीत की शुरुवात की थी, उन्हें पारंपरिक लोक गीत गाना बहुत पसंद है।
● साल 2017 में उन्होंने “रेला रे रेला रे” गाना गाया था और उसपर परफॉर्मेंस भी दिया, जो की MIC TV पर रिलीज किया गया था और इसी के साथ उन्होंने Bathukamma और तेलगु Mahasabhalu Bathukamma गांनो में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया है, उनके ये सभी गाने यूट्यूब पर काफी हिट हुए है।
● सत्यवती जी ने दीवाली, संक्रांती, गणेश चतुर्थी, दशहरा उगादी और बथुकम्मा जैसे भारतीय त्योहारों के लिए बहुत गाने गाये है, इसी के साथ मंगली जी ने तेलगु फिल्मों के लिए भी गाने गाये है। जो की सबसे हिट और पॉपुलर गाने रहे है।
● 2020 में मंगली जी का एक गाना “Ramuloo Ramulaa” सबसे हिट हुआ था, लोगो ने इस गाने को काफी पसंद किया था और इसे YouTube पर मिलियन में व्यूज मिले है।
● इनका अपना एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम Mangli Official है, यहा पर वो हर त्योहारों से जुड़े गीत और अन्य प्रकार के लोकगीत अपलोड करती है, उन्हें अपने Youtube चैनल पर मिलियन में व्यूज मिलते है, इसी कारण लोग उन्हें जानने लगे है।
अंतिम शब्द –
आज हमने आपको Mangli Singer Biography Hindi के बारे में विस्तार में बताया है, मैं आशा करता हूँ की आपको सत्यवती राठोड उर्फ मंगली सिंगर से जुड़ी सभी जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी, तो इसे अपने दोस्तो के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलना।
FAQ
Ans : उनका जन्म गूटी, अनंतपुर जिल्हा, आंध्रप्रदेश में हुआ है।
Q : सिंगर मंगली जी का असली नाम क्या है?
Ans : मंगली जी का मूल नाम सत्यवती राठोड है।