पुराने सिक्के कहां बेचे जाते है – Old Coin Sell Kaise Kare

क्या आपके पास भी पुराने नोट और सिक्के है, अगर हां तो इस आर्टिकल को अंत तक पढिये, क्योंकि आप इससे लाखो रुपये कमा सकते है, आज हम आपको यैसा बेहतरीन तरीका बताने वाले है, जिसकी मदद से आप पुराने सिक्के और नोट को बेचकर लाखो रूपये कमा पाओगे।

तो चलिए विस्तार में जानते है की Old Coin Sell Kaise Kare, जिससे आपको अच्छा पैसा मिल पाये।

पुराने सिक्के कहां बेचे जाते है - Old Coin Sell Kaise Kare

Old Coin Sell Kaise Kare (पुराने सिक्के कहां बेचे जाते है) :-

आप सभी ने देखा होगा, हाल ही में आयी हुई रिपोर्ट के अनुसार मार्किट में पुराने जमाने के दुर्लभ नोट और सिक्के की डिमांड काफी बढ़ गयी है। आपको तो पता होगा जो इतिहासकार, शिल्पकार लोग होते है, उन्हें पुराने एंटीक चीजो का संग्रह करना काफी पसंद होता है।

यैसे लोग पुराने नोट और सिक्को की तलाश में हमेशा रहते है, अगर आपके पास भी यैसी चीजो का स्टॉक है, तो आप इसे बेचकर मुंह मांगी कीमत पा सकते है, चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है की पुराने सिक्के कहां बेचे जाते है

{tocify} $title={Table of Contents}

Purane Sikke Ki Kimat (पुराने सिक्के की कीमत) :-

● 1 Rupaye Ki Kimat :-

आप सभी तो बता दे की भारत आजाद होने से पहले क्विन विक्टोरिया के चित्र वाले 1 रुपये की कीमत मार्किट में 2 लाख रुपये तक है। इसकी के साथ साल 1918 के एम्परर जॉर्ज वी किंग के 1 रूपये वाले ब्रिटिश सिक्के की कीमत 9 लाख रुपये तक लगाई जा रही है।

आपको एक और सबसे बेहतर 1 रुपये के सिक्के के बारे में बता दे, की हाल ही में आई खबर के अनुसार ब्रिटिश राज के दौरान के 1 रुपये का सिक्का 10 करोड़ रुपये में बिका है और यह सिक्का बेचने वाले व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये दिए गये है।

माना जाता है की यह 1 रुपये का सिक्का मामूली नही था, इस पर 1885 साल का मुद्रण बना था और इसे ब्रिटिश सरकार ने 1885 में जारी किया था। अगर आपके पास भी इस प्रकार का कोई सिक्का है, तो आपको भी 10 करोड़ रुपये मिल सकते है, आपको इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर नीलामी के लिए डालना पड़ेगा।

● 2 Rupaye Ki Kimat :-

1995 के 2 रुपये के इस दुर्लभ सिक्के की कीमत 5 लाख रुपये तक बताये जा रही है,आखिर यह सिक्का कैसा होना चाहिए, चलिये जानते है, इसके पीछे हमारे देश का नक्शा बना है और उस नक्शे में भारत का झंडा बना हुआ है।

अगर आपके पास यैसा कोई एंटीक सिक्का है, तो आप इसे ऑनलाइन बेचकर 5 लाख के मालिक बन सकते है।

● 5 Rupaye Ki Kimat :-

क्या आपके पास 5 रूपये का सिक्का है, जिस पर माता वैष्णवी देवी का फोटो है, यह सिक्का आपको लाखों रूपये कमा के दे सकता है, इसकी ऑनलाइन वेबसाइट पर कीमत कम से कम 5 से 10 लाख के करीब है।

हिंदी धर्मो में इस सिक्के को शुभ माना जाता है, लोग इस सिक्के को माता वैष्णवी देवी का आशीर्वाद मानते है, लोगो का कहना है की अगर हम इस सिक्के को अपने पास रखते है, तो हमे कभी भी धन की कमी नही होगी।

अगर आपको यैसा 5 रुपये का सिक्का मिलता है, तो इसे संभाल के रखिये, क्या पता इससे आपका भाग्य बदल जाये।

● 10 Rupaye Ki Kimat :-

इसी तरह आपके पास माता वैष्णवी देवी के चित्र वाला 10 रूपये का सिक्का है, तो आप इसे ऑनलाइन नीलामी के लिए डाल सकते है, लोग इसकी मुह मांगी कीमत देने के लिए तैयार है। क्योंकि लोग इस सिक्के को शुभ मानते है, आपको बता दे की यह सिक्का आपको 10 लाख रुपये तक कमा के दे सकता है।

● अन्य पुराने सिक्के की कीमत :-

अगर आपके पास 25 पैसे का सिल्वर सिक्का है, तो मार्किट में इसकी कीमत लगबग 1.25 लाख तक है, इसकी के साथ ही 50 पैसे के सिक्के की कीमत 1 लाख रुपये है।

Purane Note Ki Kimat (पुराने नोट की कीमत):-

● 1 Ki Note Ki Kimat :-

अगर आपके पास भी 1 रुपये का पूराना नोट है, तो इसे बेचने पर आपको 45 हजार रुपये तक मिल सकते है, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे की, इस नोट पर साल 1957 के RBI गवर्नर एच एम पटेल के हस्ताक्षर और साथ ही इस नोट का सीरियल नंबर 123456 होना चाहिए।

● 5 Ki Note Ki Kimat :-

इस नोट की ऑनलाइन कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच में है, अगर आपके पास पुरानी 5 रुपये की नोट है, जिसके पिछले भाग पर ट्रैक्टर का चित्र हो, तो आप इस नोट को बेचकर हजारों रुपये कमा सकते है।

● 10 Ki Note Ki Kimat :-

यह एक सबसे अलग और पुरानी 10 रुपये की नोट है, जिस पर सामने अशोक स्तंभ और पिछले भाग पर एक नाव का चित्र है, इस नोट को साल 1943 में ब्रिटिश सरकार के समय में जारी किया था।

इस नोट पर उस समय के RBI गवर्नर सी डी देशमुख के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, अगर यैसी कोई नोट आपके पास है, तो यह आपको 25 हजार रूपये कमा के दे सकती है।


Old Coin Sell Contact Number (पुराने नोट और सिक्के खरीदने वाले का नंबर) :-

ऑनलाइन बहुत यैसे प्लेटफॉर्म है, जहा पर आप पुराने सिक्के और नोट को नीलामी के लिए डाल सकते है, और जिनको भी यह नोट और सिक्के खरीदने होते है, वो लोग डायरेक्ट आपसे संपर्क करके इसे खरीद लेते है।

अगर आप भी old coin buyer contact number की तलाश में है, तो आपको एक बात बता दे, की अगर आपको अपने कलेक्शन किये हुए सिक्के बेचने है, तो आप इसे सही तरीके से बेचे, क्योंकि मार्किट में बहुत यैसे फ्रॉड लोग है, जो आपको डूबाने के लिए बैठे है।

एक बात का हमेशा ध्यान रखे, की अगर आपको कोई कॉल करता है और कुछ ऑनलाइन पेमेंट करने को बोलता है, तो समज जाना की ये फ्रॉड व्यक्ति है, क्योंकि हमें नोट और सिक्के बेचने के लिए किसी को पैसे देने की जरूरत नही है।

अगर आप सही तरीके से पुराने नोट और सिक्के को बेचना चाहते हो, तो आप नीचे बताये गयी वेबसाईट की मदद से अपने सिक्के बेच पाओगे।


Purane Note Bechne Ki Website (पुराने नोट बेचने की वेबसाइट ) :-

अगर आपको पता नही की purane sikke kahan bikte hain. आप सभी को बता दे की यह सभी वेबसाईट 100% सही है, यहा पर आपके साथ कोई भी फ्रॉड नही होगा, आप इन साइट पर अपने सिक्के और नोट को बेचने के लिए डाल सकते है।

● Quickr

● Indiaart

● Olx

● CoinBazar

● Ebay

● Coinbazaar


Purane Note, Sikke Kaise Beche (पुराने नोट और सिक्के कैसे बेचे) :-

इसके लिए आपको नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है और इसे ध्यान से पढिए।

● सबसे पहले आपको बताये हुए किसी भी वेबसाईट पर     अपना एकाउंट बनाना है। इस पर अपनी इन्फॉर्मेशन (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और घर का पता) जरूर डाले।

● इसके बाद आपको यहा पर अपने सिक्के और नोट को नीलामी के लिए डालना है, जब आप वेबसाइट पर login करोगे, तो ऊपर आपको Create Ads का ऑप्शन दिखेगा, आप उस पर क्लिक करे।

● उसपर क्लिक करने के बाद आपको कई प्रकार की इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी जैसे की – अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, अपने सिक्के और नोट के बारे में और आप कितने रुपये में इसे बेचना चाहते हो, उसकी कीमत पूछी जाएगी।

● आपको ये सभी जानकरी को प्रोवाइड करना है, इसके बाद नीचे आपको अपने सिक्के और नोट के फोटोज अपलोड करने होंगे, आप फोटो निकालकर उसे अपलोड करो।

● और नीचे Create Ads पर क्लिक करके अपनी Ads को सबमिट करें। इसके बाद आपकी Ads उस वेबसाइट पर लाइव हो जाएगी।

● जब भी Buyer आपकी पोस्ट को देखेंगे, अगर उनको आपके एंटीक कॉइन और नोट पसंद आते है, तो वो डायरेक्ट आपसे ईमेल या मोबाइल नंबर से संपर्क करेंगे।

● आप उनसे बात करके सही कीमत पर अपने एंटीक कॉइन बेच कर लाखों रूपये कमा सकते है।


महत्वपूर्ण बात :-

आज हमने आपको Old Coin Sell Kaise Kare और ये पुराने सिक्के कहां बेचे जाते है, इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी है। आप एक बात का ध्यान जरूर रखे, की समय के अनुसार पुराने एंटीक सिक्कें और नोट की कीमत बदलती रहती है।

हमारे द्वारा बताई गई कीमत कम, ज्यादा हो सकती है। यह आप और Buyer पर निर्भर करता है, की आप किस कीमत पर लेन देन करते है। ऑनलाइन वेबसाइट सिर्फ एक माध्यम है, जो की खरीददार को आपसे मिलाने का काम करता है।


FAQ

Q : पुराने नोटों की नीलामी कैसे करें?
Ans : इसके लिए आप Quiker, Indiamart, Ebay, Olx जैसी वेबसाइट पर अपना एकाउंट बनाकर अपने नोटो की नीलामी कर सकते है।

Q : भारत का सबसे कीमती सिक्का कौन सा है?
Ans : 1885 साल मुद्रित वाला 1 रुपये का सिक्का ब्रिटिश सरकार ने 1885 में जारी किया था, इसकी कीमत सबसे ज्यादा 10 करोड़ रूपये तक लगाई गई है। और इसे 10 करोड़ में बेचा भी गया है।

Q : 50 पैसे की कीमत कितनी है?
Ans : अगर आपके पास 25 पैसे है तो इसकी कीमत ऑनलाइन वेबसाइट पर 1.25 लाख रुपये तक है।

Q : माता वैष्णो देवी के सिक्के की कीमत क्या है?
Ans : माता वैष्णो देवी के चित्र वाले सिक्के की कीमत लगबग 5 से 10 लाख रुपये तक है।

Leave a Comment

x