Neha Shetty Biography Wikipedia In Hindi, Family, husband, Team, Career, Stats, Magic, Net Worth (नेहा शेट्टी बायोग्राफी, परिवार, पत्नी, करियर)
क्या आपको पता है, नेहा शेट्टी कौन है? आगर नही, तो चालीए आज हम आपको Neha shetty Biography In Hindi के बारे में बताते है, साथ ही इनके कारनामो के बारे में साथ ही हम इनका जीवन, परिवार, करियर अन्य जानकारी के बारे में विस्तार मे जानेंगे।
Neha Shetty Biography In Hindi (Acting, Team, Stats, popularity, Net Worth)
नेहा शेट्टी जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं जो एक अभिनेत्री है जिनके बारे में आज अचानक दुनिया में अत्याधिक लोगों को जानने की इच्छा बढ़ने लगी है बहुत से ऐसे लोग हैं जो इनके बारे में जानना चाहते हैं यह क्यों अचानक ऐसे दर्शकों के सामने उभरकर आई और क्यों अचानक से नेहा शेट्टी चर्चित हो रही है ।
बात करें नेहा शेट्टी की तो नेहा एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री है जो कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम करती है इन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में ही अपना करियर शुरू किया 2016 से ही यह बहुत सारे मूवी में काम कर चुकी है 2018 में महबूबा फिल्म में भी दिखाई दे और 2022 में डीजे ब्लू फिल्म में दिखाई देने वाली है जिस से संबंधित तस्वीरें इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है ।
{tocify} $title={Table of Contents}
Neha shetty Biography, Wikipedia Hindi
पूरा नाम | नेहा शेट्टी |
जन्म | – |
जन्मस्थान | मंगलौर ,कर्नाटक |
उम्र | 2022 तक 27 वर्ष |
पिता का नाम | बी हरिराज शेट्टी |
माता का नाम | निमि शेट्टी |
Marital Status | Unmarried |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | हिन्दू |
पेशा | Actress |
नेहा एक एक्ट्रेस और मॉडल है जो भी 27 वर्ष की उम्र की है इनका जन्म मंगलौर कर्नाटक भारत में हुआ वह भारत में रहती है यह धर्म से हिंदू हैं और इनका गृहनगर की बात करें तो कर्नाटक मंगलौर है इनकी स्कूली शिक्षा इन के गृह नगर से ही हुई है । अगर बात करें रिलेशनशिप की तो उनके अनुसार अभी रिलेशन में नहीं है नेहा शेट्टी अविवाहित है उसके प्रेमी का नाम ज्ञात नहीं है ।
नेहा शेट्टी क्यों है चर्चा में ?
नेहा शेट्टी आज कुछ दिनों इसलिए अत्यधिक चर्चा में है क्योंकि जब यह अपनी नई फिल्म डीजे टिल्लू एक ट्रेलर लॉन्च थी तभी किसी पत्रकार ने सेक्सिस्ट तरीके का सवाल कर दिया । जिससे नेहा शेट्टी भड़क गई और जिसका जवाब इन्होंने बखूबी बहुत अच्छे तरीके से दिया जिसकी वजह से कुछ ज्यादा ही वायरल हो रही है नेहा शेट्टी । नेहा शेट्टी के जवाब ने कर दिया पत्रकार को दंग पत्रकार की हो गई बोलती बंद ।
अंतिम शब्द
आज हमने Neha Biography In Hindi के बारे में विस्तार में जाना, मैं आशा करता हूँ की आपको नेहा शेट्टी से जुड़ी सभी जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी, तो इसे सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक और Linkedin) पर जरूर शेयर करे।