नितीन कामथ का जीवन परिचय | Nithin Kamath Biography Hindi

Nithin Kamath Biography Wikipedia In Hindi, Ege, Family, Wife, Zerodha Founder, Net Worth 2021, Success Story In Hindi (नितीन कामथ का जीवन परिचय, बायोग्राफी, उम्र, परिवार, पत्नी)

क्या आप Nithin Kamath जी की सक्सेस स्टोरी के बारे में जानते है?, अगर नही तो चलिए आज हम आपको नितिन कामथ जी के जीवन परिचय (Nithin Kamath Biography In Hindi) के बारे में बताते है।

नितीन कामथ का जीवन परिचय | Nithin Kamath Biography Hindi


Nithin Kamath Biography In Hindi

नितिन कामथ कौन है? | Who is Nithin Kamath

ट्रेडिंग के मामले में देश की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा (Zerodha) के Co-Founder नितिन कामथ जी है, ये भारत के बहुत ही कम उम्र वाले  Entrepreneur के लिस्ट मैं आते है।

जेरोधा (Zerodha) की स्थापना नितिन कामथ और उनके छोटे भाई निखिल कामथ ने 2010 में की थी, ये दोनो भाई 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है और इनकी कुल संपत्ति 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।


Zerodha क्या है?

भारत में बहुत की कम कीमत पर ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट की सुविधा देने वाली बहुत सारी कंपनी है, उन्हीं सभी कंपनियों में से एक Zerodha है, यह भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकिंग सेवा देने वाली कंपनी है, इसी कारण ज्यादा तर लोग ज़ेरोधा को इस्तमाल करना पसंद करते है। Zerodha हर एक छोटे, बड़े निवेशको के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।

यह भारत का सबसे पहला “डिस्काउंट ब्रोकरेज” है, जिसने डिस्काउंट ब्रोकिंग की सुरुवात की है।


Nithin Kamath Biography Hindi

पूरा नाम (Full Name) नितिन कामथ
पिता का नाम  Raghuram Kamath (Retired from Canara Bank)
माता का नाम  Revathi Kamath (Environmentalist and Veena player)
Brother Nikhil Kamath (Co-founder of Zerodha)
जन्म (Date of birth) 5 October 1979 (Friday)
Age (as of 2021)   42 Years
जन्म स्थान (Birth Place)  Shimoga, Karnataka
School Dayal Singh Public School, Shimoga, Karnataka
College/University Bangalore Institute of Technology, Bengaluru, Karnataka
Educational Qualification Graduation in engineering (1997-2001)
Marital Status  Married (2008)
पत्नी (Wife)  Seema Patil (Works at Zerodha)
Religion Hinduism
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
पेशा (Profession)  Entrepreneur, Trader, Investor
Hobbies Playing Basketball, Cycling, Swimming, and Playing Guitar
Net Worth (2021) रु 7000 करोड़


Nithin Kamath Success Story In Hindi

शेयर मार्केट और स्टॉक एक्सचेंज की दुनिया मे अपना नाम कमा चुके नितिन कामथ की Success Story के बारे में जानते है।

नितिन कामथ का जन्म 5 ऑक्टोबर 1979 को एक मध्यम वर्ग परिवार मैं हुआ था, नितिन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा स्थानीय प्राथमिक विद्यालयों से पूरी की थी।

नितीन के पड़ोस में मारवाड़ी व्यापारी लोग रहते थे, जिसकी वजह से उनको स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार और व्यापारी उद्योग के बारे में पता चला था।

नितीन कामथ ने अपने कॉलेज के साथ शेयर खरीदना शुरू कर दिया था, जब उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने व्यापार करना सुरु किया, उन्होंने पूंजी निर्माण के लिए कॉल सेंटर पर काम करना सुरु किया।

नितीन ने एक सब ब्रोकर के रूप में अपना करियर शुरू किया, उन्होंने 2006 में रिलायन्स के साथ एक मनी मैनेजर के रूप में काम किया और 2010 के अंत में उन्होंने अपने भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर Zerodha की स्थापना की।

Zerodha का नाम zero (शून्य) और Rodha (रोधा) शब्दो से बनाया है जीसका संस्कृत में अर्थ होता है “अवरोध” यदि आप दोनों शब्दो को मिलाते हो तो इसका मतलब “शुन्य अवरोध” होता है।

नितिन कामथ बोलते है की, “गाड़ी चलाते समय आपको अपने दिमाग से निर्णय लेने होते है, दिल से नही। यदि आप अपने दिमाग पर ज्यादा लोड डालते तो आप दुर्घटना का शिकार हो सकते है, इसी तरह मार्केट में भी यैसी स्तिथिया आती है जिनसे दुघर्टना हो सकती है। इसीलिए मैं कहता हूँ कि अगर आप डर गए तो पैसे नही काम सकते है।”

नितीन कामथ को अपने परिवार का काफी सपोर्ट रहा है,
वो कहते है कि मेरे जिंदगी के 10 सालो में लोगो ने सोचा कि मैं मूर्ख हूं। उन लोगो ने कहा मैं अपना समय ट्रेडिंग में खराब कर रहे हूं, जबकि मैं एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर सकता हूं।

आज नितिन कामथ जी का नाम भारत के सबसे कम उम्र वाले Bussiness Men के लिस्ट में आता है, उनका मानना है कि जीवन में चमत्कार नहीं, मेहनत काम आती है और जीवन मे आगे बढ़ने के लिए खुद में विश्वास होना जरूरी है, यह युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन गए है, उन्होंने अपने मेहनत के दम पर पूरे विश्व में नाम बनाया है।

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment

x