तबरेज शम्सी का जिवन परिचय | Tabraiz Shamsi Biography Hindi

Tabraiz Shamsi Biography Wikipedia In Hindi, Family, Wife, Cricket, IPL Team, Career, Stats, Magic, Net Worth (तबरेज शम्सी बायोग्राफी, परिवार, पत्नी, क्रिकेट, करियर, आयपीएल टीम)


क्या आपको पता है, तरबेज शम्सी कौन है? आगर नही, तो चालीए आज हम आपको Tabraiz Shamsi Biography In Hindi के बारे में बताते है, आज हम इनका जीवन, परिवार, क्रिकेट, करियर, आयपीएल टीम और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार मे जानेंगे।

Tabraiz Shamsi Biography Hindi (तबरेज शम्सी)


Tabraiz Shamsi Biography In Hindi (Cricket, IPL Team, Stats, Magic, Net Worth)

तबरेज शम्सी साऊथ आफ्रिका के एक फेमस बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज है, इनका जन्म 18 फरवरी 1990 को जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, तबरेज शम्सी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात अंडर-19 और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से की थी।

तबरेज शम्सी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण 7 जून 2016 को किया था, उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

{tocify} $title={Table of Contents}

Tabraiz Shamsi Biography, Wikipedia Hindi

पूरा नाम तबरेज शम्सी
जन्म 18 फ़रवरी 1990
जन्मस्थान जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
उम्र 31
पिता का नाम
माता का नाम
Marital Status Married
पत्नी  खादिजा शरीफ
राष्ट्रीयता साऊथ आफ्रिकन
धर्म इस्लाम
पेशा क्रिकेटर
भूमिका Bowler
बॉलिंग स्टाइल Left-Arm Unorthodox Spin
ODI में पदार्पण 7 जून 2016, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
T20 में पदार्पण 21 जून 2017 इंग्लैंड के खिलाफ
टेस्ट मैच में पदार्पण 24 न वंबर 2016, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
IPL में पदार्पण अप्रैल 2016,  (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
Net Worth ₹22 crores, $3.5 million


Tabraiz Shamsi Cricket Career In Hindi

Tabraiz Shamsi International Career 

तबरेज शम्सी ने अपना क्रिकेट करियर डोमेस्टिक मैच से शुरु किया था, इन्होने अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में पदार्पण 7 जून 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, उसके बाद टेस्ट मैच में पदार्पण 24 नवंबर 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया और T20 मैच मे पदार्पण 21 जून 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था।

तबरेज शम्सी को अप्रैल 2019 में क्रिकेट विश्व कप 2019 में साउथ अफ्रीका टीम में जगह मिली थी, 2019 में साउथ अफ्रीका के पूर्व लेगस्पिनर इमरान ताहिर ने  एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, उसके बाद तबरेज शम्सी को मुख्य स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया था। उसके बाद उन्होंने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से सबको अपने तरफ आकर्षित करके क्रिकेट विश्व में अपना नाम बनाया।

उन्होंने मार्च 2021 में पहली बार अपने करियर में बतौर गेंदबाज के रूप में ICC T20 रैंकिंग में Top Position हासिल की थी। उसके बाद उन्होंने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका को कई मैच में जीत दिलाई।
उनके इस प्रदर्शन से उन्हें 2021 के आईसीसी T20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम में शामिल कर लिया गया था।


Tabraiz Shamsi Domestic Career 

शम्सी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही घरेलू क्रिकेट मैच भी खेलते है, वो अपने देश में होने वाले सभी घरेलू मैच और अन्य देशों में होने वाले मैच खेलते है।

Domestic League –

Easterns Cricket Team, T20 Global League, Ram Slam T20 Challenge, Caribbean Premier
League, Mzansi Super League, Euro T20 Slam, Hampshire County Cricket Club, CSA 4-Day Franchise Series, Indian Premier League, etc.

Domestic टीम –

St Kitts and Nevis Patriots, Hampshire, Titans Northamptonshire, Edinb urgh Rocks, Easterns Stellenbosch Kings, Paarl Rocks, Jamaica Tallawahs, Northerns, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore, etc.


Tabraiz Shamsi IPL Career Hindi

तबरेज़ शम्सी को अप्रैल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने टीम में स्थान दिया था, RCB के प्लेयर Samuel Badree चोट लगने की वजह से टीम से बाहर हुए थे, इसी कारण तबरेज शम्सी को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलने के बाद 25 अगस्त 2021 को Andrew Tye की रिप्लेसमेंट पर तबरेज शम्सी को IPL के दूसरे चरण के लिए राजस्थान रॉयल ने अपने टीम में शामिल किया।


Tabraiz Shamsi Magic

पिछले 2 सालों से तबरेज शम्सी अपने खेल के अलावा हाथों के जादू से काफी चर्चा में है, साल 2019 में हुए Mzansi Super League में शम्सी हर विकेट लेने के बाद सबको जादू करके दिखाते थे, वो अपने रुमाल से एक छड़ी निकालकर दिखाते थे, जिससे लोगो को काफी आकर्षित किया था, इसी कारण शम्सी अपने हाथों के जादू से काफी चर्चा में रहे थे।

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया था, की मुझे क्रिकेट में आने से पहले एक जादूगर बनना था, लेकिन कुछ पर्सनल कारण की वजह से वह यैसा नही कर पाए और उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया।


अंतिम शब्द

आज हमने Tabraiz Shamsi Biography In Hindi के बारे में विस्तार में जाना, मैं आशा करता हूँ की आपको तरबेज शम्सी से जुड़ी सभी जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी, तो इसे सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक और Linkedin) पर जरूर शेयर करे।


FAQ

Q : तरबेज शम्सी की IPL टीम कोनसी है?
Ans : तरबेज शम्सी आईपीएल में राजस्थान रॉयल टीम के साथ खेलते है।

Q : तबरेज शम्सी के पत्नी का नाम क्या है?
Ans : उनके पत्नी का नाम खादिजा शरीफ शम्सी है।

Q : तबरेज शम्सी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कब हुआ था?
Ans : तबरेज शम्सी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण 07 जून 20216 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था।


ये भी पढ़े –

Jason Holder Biography In Hindi

Leave a Comment

x