Dream11 Kya Hai, Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye, Team Kaise Banaye जानिए सबसे बेहतरीन तरीका (ड्रीम11 क्या है, इससे पैसा कैसे कमाये, पूरी जानकारी)
नमस्कार दोस्तो, क्या आपको पता है की Dream11 से पैसे कैसे कमाये जाते है? बहुत सारे लोग है जिन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी है और लोग इससे बहुत अच्छी कमाई भी कर रहे है, लोग ड्रीम 11 में छोटे कांटेस्ट ही खेलते है, बड़े कॉन्टेस्ट कोई नही खेलता है।
ज्यादा तर लोगो को यही लगता है की ड्रीम 11 फ्रॉड है, इसमें ग्रैंड लीग में 1st रैंक लाना मुश्किल है। इसी कारण ज्यादा तर लोग small contest खेलना ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि इससे पैसे कमाना थोड़ा आसान होता है।
अगर आप ड्रीम 11 में ज्यादा पैसा कमाने की सोच रहे हो और ग्रैंड लीग खेलकर 1st रैंक लाना चाहते है, तो आज हम आपको Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye इसके बारे में कुछ Tips बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप ड्रीम 11 में 1st रैंक प्राप्त कर सकते है।
Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye
जो लोग ड्रीम 11 में खेलते है, उन सबका एक ही लक्ष्य होता है, की एक बार Grand League में 1st रैंक लाना ही है, इसके लिए लोग बहुत सारे ग्रैंड लीग मैच जॉइन करते है, लेकिन 1st रैंक लाने में असफल होते है। इसका मेन कारण है, आपको सही ज्ञान नही होना।
आप सभी को बता दे की Dream11 में 1st रैंक लाना इतना भी आसान नही है, इसमें आपका भाग्य भी शामिल होता है। आपको इसमें 1st रैंक लाने के लिए नीचे बताये गए फॉर्म्युला को ध्यान रखना है।
Dream11 1st Rank = Knowledge + Luck
आज हम आपको कुछ यैसे Dream11 Winning Tips बताने वाले है, जिसे आप इस्तेमाल करते है, तो आपकी Dream11 Me 1st Rank आने की संभावना बढ़ जाएगी।
{tocify} $title={Table of Contents}
Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye
सबसे पहले आपको क्रिकेट की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना ज्ञान के आप कोई भी ग्रैंड लीग मैच नही जीत सकते।
दोस्तो आपको Megha Contest Win करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना है, अगर आप नीचे बताये गए सभी Steps को ध्यान रखते हुए खेलते है, तो आप ड्रीम 11 में 1st रैंक ला सकते है।
● ड्रीम 11 से रोजाना 1000 रुपये कैसे कमाये
1. Select Match
Dream11 पर ग्रैंड लीग में जीत हासिल करने के लिए आपको सही मैच का रिसर्च करना पड़ेगा, आपको एक बात का ध्यान रखना है, की आप हर मैच में 1st रैंक नही ला सकते, आपको एक यैसे मैच का चुनाव करना है, जिस मैच से जुड़ी पूरी जानकारी आपको हो।
आप यैसे एक मैच का चुनाव करे जिसमें की एक टीम Strong और दूसरी टीम Weak हो, जैसे की –
Strong Team – India, Australia, New Zealand, South Africa, Pakistan, England etc.
Weak Team – Afghanistan, Zimbabwe, Ireland, Scotland, Namibia etc.
जब भी Strong और Weak टीम का मैच होता है, आपको वही मैच खेलना है, क्योंकि इस मैच में रैंक 1 आने की काफी संभावना होती है. जो Grand League Winner होते है, वो सिर्फ इसी प्रकार के मैचेस खेलते है।
आप रोजाना इसी प्रकार के मैच रिसर्च करे, जिसमे strong और weak टीम के बीच मैच हो और वो मैच शुरू होने से 5 घंटे पहले मैच से जुड़ी सभी जानकारी निकालो और रिसर्च करो। इसके लिए आप आगे बताये स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।
2. Match Ground Analysis
मैच का चुनाव करने के बाद आपको ये देखना है, की मैच कोनसे ग्राउंड पर खेला जा रहा है, क्योंकि ग्राउंड का हर मैच में बहुत बड़ा योगदान होता है, आपको देखना है की यह ग्राउंड किस प्रकार का है, देखो की ये Bowling Pitch है या Batting Pitch है, आपको टीम बनाने के लिए इसी की सहायता लेनी पड़ती है।
आपको ये देखना है की Recent Matches मैं टीम ने कैसे परफॉर्म किया है, इस ग्राउंड पर High Score कितना बनता है, पहली बैटिंग करने वाली टीम कितना स्कोर बनाती है, ये सब आपको देखना है, तभी आप अच्छी टीम बना पाओगें।
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप Crickbuzz वेबसाईट की मदद के सकते है, इससे आपको रिसर्च करने में काफी आसानी होगी।
3. Check Player Performance
ग्राउंड रिपोर्ट देखने के बाद आपको दोनों टीम के प्लेयर के पिछले मैच का परफॉर्मेंस देखना है, आप यैसे प्लेयर देखो जो की हर मैच में अच्छा परफॉर्मेंस दे रहे है, उन सभी प्लेयर को आपके लिस्ट मैं रखो और जो प्लेयर अभी अच्छे नही खेल रहे है उनको भी एक अलग लिस्ट में रखो।
प्लेयर परफॉरमेंस देखने के बाद आपको अपनी Grand League Winning टीम बनानी है और इसमें आपके द्वारा चुने गए सभी प्लेयर को मिलाकर Multiple Team बनाना है।
4. Create Multiple Team
आपको एक बात जरूर ध्यान में रखना है, की ड्रीम 11 में कोई भी एक टीम से Megh Contest मैं 1st रैंक नही ला सकता, यैसा बहुत कम और किसी एक आदमी के साथ ही होता है, की उस आदमी ने एक टीम से ग्रैंड लीग Win की, लेकिन वो 100% Luck से होता है और उसके बाद यैसे लोग कभी ग्रैंड लीग में रैंक 1 नही आते है।
आप कभी भी यैसा मैच सोचिये, की मैं एक ही टीम से ग्रैंड लीग में रैंक 1 प्राप्त करूँगा, ये असंभव है दोस्तो, अगर आप यैसा सोचते हो, तो आप कभी भी ग्रैंड लीग जीत नही पाओगे।
अगर आपको ड्रीम 11 के Megha Contest में 1st रैंक प्राप्त करना है, तो आपको कम से कम 6 टीम बनानी पड़ेगी, आप अपने क्रिकेट ज्ञान से 6 टीम बनाओ और आपके द्वारा चुने गए सभी प्लेयर को अपने 6 टीम में Rotate करते रहो और Captain, Voice Captain को भी Rotate करते रहो और जिस दिन मैच हो आप Contest जॉइन करो।
5. Join Dream11 Mega Contest
अपनी टीम बनाने के बाद आपको ड्रीम 11 में कॉन्टेस्ट जॉइन करना है, इसमें आपको कई प्रकार के कांटेस्ट देखने को मिलगे, आपको इसमें ज्यादा (Spot) लोगो वाले कांटेस्ट जॉइन नही करना है, इसमें 1st रैंक लाना थोड़ा मुश्किल होता है।
आप ज्यादा से ज्यादा 1 लाख Spot वाले कांटेस्ट जॉइन करो, इससे ज्यादा स्पॉट वाले कांटेस्ट जॉइन मत करो, आपकी 1 लाख से कम स्पॉट वाले contest में नंबर 1 रैंक आने की ज्यादा संभावना होती है। एक बात ध्यान जरूर ध्यान रखे की एक कांटेस्ट में कम से कम 6 और ज्यादा से ज्यादा 11 टीम लगाओ।
6. Dream11 Investment Strategy
यह सबसे महत्वपूर्ण बात है, ज्यादा तर लोग लालच में आकर अपना पैसा ड्रीम 11 में लगा तो देते है, लेकिन सही ज्ञान न होने की वजह से अपना पैसा डूबा भी देते है। दोस्तो ड्रीम 11 एक यैसा गेम है जो अपने दिमाग और भाग्य से खेला जाता है, जो लोग अपने दिमाग और स्पोर्ट्स ज्ञान से खेलते है, वही इसमें ज्यादा समय के लिए पैसा कमा पाते है।
अगर आपको भी इसमें ज्यादा पैसा कमाना है, तो आपको investment strategy को फॉलो करना है, आपको इसमें अपने Budget के हिसाब से पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।
जितना आपका निवेश करने का बजट है उतना ही पैसा लगाओ, यैसा मत सोचो की आज अच्छा मैच है तो आज मैं सारा पैसा लगता देता हूँ और बहुत अच्छी Amount Win करता हूँ, यैसी सोच आपको डूबा सकती है।
आप हर मैच में समान निवेश करो, यैसा करोगे तो आप कभी Loss मैं नही रहोगे और जल्द ही आप ग्रैंड लीग में अच्छी रैंक प्राप्त कर पाओगे, जो Megha Contest Winner होते है, वो यही Strategy फॉलो करते है और ग्रैंड लीग में 1st रैंक हासिल करते है।
Conclusion (निष्कर्ष) :-
आज हमने आपको Dream11 me 1st rank kaise laye इसके बारे में कुछ Tips बताये है, अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए ड्रीम 11 में खेलते हो, तो आप भी एक दिन जरूर रैंक 1 ला सकते है।
यैसा नही है की आपने आज से खेलना शुरू किया और आज ही आपकी 1st रैंक आएगी, आपको रोजाना इसी प्रकार खेलना है, एक न एक दिन आप पक्का ग्रैंड लीग जीतोगे, आपको इसमें धैर्य रखना है। जो ग्रैंड लीग विजेता होते है, वो इसी प्रकार खेलते है।
FAQ
Q : क्या Dream11 फ्रॉड है?
Ans : बिल्कुल नही, यह किसी के साथ फ्रॉड नही करता, ये बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।
Q : Dream11 में एक नंबर पर कैसे आए?
Ans : इसके लिए आप हमारे द्वरा पोस्ट में बताये गए Steps को फॉलो करके ड्रीम 11 में एक नंबर रैंक ला सकते है।
Q : Dream11 पर टीम कैसे बनाएं?
Ans : ड्रीम 11 पर login करे, उसके बाद नीचे create team पर क्लिक करे और आपने मनपसंद के 11 प्लेयर का चुनाव करके बेहतर टीम बनाए।
Q : ड्रीम 11 में एक करोड़ कैसे जीते?
Ans : इसमें 1 करोड़ जितना इतना आसान नही है, अगर आप multiple team के साथ रोजाना खेलते हो, तो संभावना है की आप 1 करोड़ की पाओगे।