जानिए क्या है? दुकान में बरकत और ग्राहक बढ़ाने के उपाय

नमस्कार दोस्तो, क्या आप अपने दुकान को लेकर परेशान है और दुकान में बरकत लाने के उपाय खोज रहे है, तो आप सही लेख पढ़ रहे है, क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में दुकान के तरक्की से जुड़ी कुछ खास बाते बताने वाले है, जिससे आपके यहा ग्राहकों की भीड़ लगेगी, आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा और साथ ही आपके दुकान में अच्छी बरकत आएगी।

आप सभी ने गूगल पर बहुत सारे आर्टिकल पढ़े होंगे, जिसमें आपको बताया गया है की दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये, बरकत कैसे लाये, ग्राहक बुलाने का मंत्र क्या है, तरक्की के उपाय आदि, लेकिन आज हम सबसे अलग और सही जानकारी देने वाले है, अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए दुकान चलाते है, तो आपको इसमें जरूर फायदा होगा।

जानिए क्या है? दुकान में बरकत और ग्राहक बढ़ाने के उपाय

दुकान में बरकत और ग्राहक बढ़ाने के उपा

जब भी आप कोई व्यवसाय शुरू करते है, तो आपको उससे जुड़ी सभी जानकरी होना आवश्यक होता है, मान लो अगर आपने कोई दुकान शुरू की, लेकिन आपको इससे जुड़ी कोई भी जानकरी नही है, तो क्या आपकी शॉप चलेगी? इसका उत्तर है बिल्कुल नही। क्योंकि आपको इसका ज्ञान ही नही है।

इसी प्रकार आपको दुकान में बरकत न मिलने का मुख्य कारण यही है, की आपको दुकान से संबंधित सही  जानकारी नही है, अगर आपको दुकान में बरकत हासिल करना है, तो नीचे बताये गए सभी पॉइंट को ध्यान से पढ़ो।

{tocify} $title={Table of Contents}

दुकान में बरकत के उपाय (dukan me barkat ke upay) :

आज के समय में ज्यादा तर लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना पसंद करते है, लेकिन सभी इसमें सफल नही होते, ज्यादातर 70 – 80% लोगो के हाथ असफलता ही लगती है और सिर्फ 10 – 20% लोग ही सफल होते है। जो लोग सफल होते है, उनको अपने काम काफी फायदा मिलता है, अगर आपको भी बरकत हासिल करनी है, तो इन उपायों का जुरूर ध्यान रखे।

दुकान में ग्राहक लाने के उपाय

अगर आपकी दुकान नही चल रही, इसका मेन कारण है, आपके शॉप पर ग्राहक बहुत कम आना, जैसे ही आपके यहाँ ग्राहक बढ़ना शुरू होंगे, आपकी दुकान भी चलने लगेगी। सबसे पहले आपको ग्राहक लाने पर ध्यान देना जरूरी है, आप इस प्रकार ग्राहक ला सकते है।

● सही स्थान चुने :-

दुकान में ग्राहक नही आने का मुख्य कारण होता है, की आप गलत जगह का चुनाव करके अपनी शॉप शुरू करते है, एक बात का ध्यान जरूर रखे, की आपको दुकान के लिए ज्यादा भीड़ वाले जगह का चुनाव करना है। जैसे की, नजदीकी बाजार, मार्किट, स्कूल, पर्यटन स्थल आदि।

● दुकान की मार्केटिंग करे :-

जब आप किसी बिजनेस या शॉप को शुरू करते है, तो शुरुवात में आपको मार्केटिंग करनी पड़ेगी, इसका मतलब की लोगों को अपने शॉप या दूकान के बारे में बताना है। इससे आपको अच्छा फायदा मिलेगा। मार्केटिंग करने के दो तरीके है, एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन, चलिए जानते है।

ऑनलाइन मार्केटिंग :- इसमें आप सोशल मीडिया जैसे की इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल Ads आदि का इस्तेमाल करके लोगो को बता सकते है। यदि आप ग्राहक को ऑनलाइन कोई सुविधा देते है, तो ग्राहक डायरेक्ट आपकी दुकान से ऑनलाइन सामान खरीद सकते है।

ऑफलाइन मार्केटिंग :- आप अपने दुकान से संबंधित बैनर छापकर उसे सभी भीड़ वाली जगह पर लगाए, जैसे ही लोग इसे पढ़ेंगे, तो उनको आपके शॉप के बारे में पता चलेगा और जैसे ही किसी ग्राहक को कोई सामान खरीदना होगा, तो वो डायरेक्ट आपसे संपर्क करेंगे।

ग्राहक को आकर्षित करने के उपाय

इसके लिए आपको अपने दुकान को आकर्षित बनानां है, अगर आपका दुकान दिखने में सबसे बेहतर है और अपने सजावट अच्छे से की है, तो ग्राहक जरूर आपके दुकान पर आएगे। आप ग्राहक को अपनी दुकान की ओर आकर्षित करने के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखे।

● साफ सफाई का ध्यान रखे :-

जैसे हम हमारे घरों की साफ सफाई करते है, उसी प्रकार आपको दुकान की सफाई करनी है, जब भी ग्राहक आपके यहाँ सामान खरीदने आएंगे, तो उनको आपका दुकान चमकता हुआ दिखाई देना चाहिए, यदि ग्राहको को दुकान में गंदगी दिखती है, तो वो अगले समय आपके यहा से सामान नही खरीदेंगे। इसी कारण आपको सफाई पर ध्यान देना जरूरी है।

● दुकान के रौशनी का ध्यान रखे :-

अपने दुकान में रौशनी होना आवश्यक है, यह ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, इसीलिए आप दुकान में विभिन्न प्रकार के लाइट का इस्तेमाल जरूर करे। आप साधारण लाइट के साथ ही अलग अलग रंगों के लाइट भी लगा सकते है। जब ग्राहक आपके दुकान में कदम रखेंगे, तो वो इन लाइट्स को देखकर जरूर आकर्षित होंगे।

● अपने दुकान की सजावट अच्छे से करे :-

इसमें आप कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखे, जैसे की सभी सामान अच्छे से लगाना, जिससे ग्राहकों को सामान दिखने में आसानी हो, साथ ही आप दुकान में रंगीबेरंगी लाइटिंग का इस्तेमाल कर सकते है, दुकान के बाहर फूलों के पौधे लगा सकते है, अपने व्यापार का पोस्टर (बैनर) अच्छे से बनाये, जिसे ग्राहक आसानी से पढ़ पाये।

● सभी आवश्यक सामान रखे :-

दुकान में सभी आवश्यक सामान जरूर रखे, यदि कोई ग्राहक सामान खरीदने आपके यहाँ आता है, और उसे अपना पसंदीदा सामान नही मिला, तो उसके नजर में दुकान की इमेज डाउन होगी, वो बादमे कभी आपके दुकान पर नही आएगा, इसीलिए अपने दुकान में सभी सामान आवश्यक रखे।

मान लो अगर आपका किराना स्टोर है, तो उससे जुड़ा हर एक सामान आपके दुकान में होना आवश्यक है, इसके लिए आप किराना दुकान की सामान लिस्ट बनाये और मार्किट से सभी जरूरी सामान खरीदकर अपने दुकान में रखे।

● दुकान में अच्छे क्वालिटी का सामान रखे :-

आज के समय में ज्यादातर कस्टमर क्वालिटी पर ध्यान देते है, वो ज्यादातर अच्छे क्वालिटी का प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते है, यदि आप दुकान में अच्छे quality का सामान रखते है, तो ग्राहक आपके दुकान के साथ जुड़ने लगेंगे। यदि आप मीडियम या low क्वालिटी का सामान रखते है, तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है और साथ ही इससे मार्किट में आपका नाम खराब हो सकता है।

● ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा :-

इस इंटरनेट की दुनिया में लोग ऑनलाइन पेमेंट करना काफी पसंद करते है, क्योंकि यह बहुत ही आसान होता है, इसका इस्तेमाल करने से दुकान मालक और ग्राहक दोनों के समय की बचत होती है। अगर आप दुकान बड़े लेवल पर शुरू करते है, तो ग्राहकों को यह सुविधा जरूर दीजिए।

दुकान में ग्राहक बढ़ाने के उपाय 

जब हम कोई दुकान या शॉप शुरू करते है, तो धिरे धिरे लोग आना शुरू होते है, परंतु आप एकदम ग्राहक बढ़ाना चाहते है, तो आपको बाकी दुकानदारों से (व्यापारी से) कुछ अलग करना होगा, इस बात का ध्यान रखे “जो इंसान अपने जीवंन में बाकी लोगो से कुछ अलग करता है, वो सफल जरूर होता है”।

ग्राहक बढ़ाने के लिए आप निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल जरूर करे और रिजल्ट देखे क्या मिलता है।

● ग्राहक का स्वागत हँसते हुए करे :-

जब भी आपके दुकान पर कोई ग्राहक आता है, तो उनका स्वागत आपको हँसते हुए करना है, यदि आप यैसा करते है, तो वो आपके बारे में अच्छी सोच रखेंगे। आप उनसे अच्छी बातचीत करे और अच्छा संबंध बनाने का प्रयास करे।

● बैठने को बोलिये :-

ग्राहक आने के बाद, सबसे पहले उनसे थोड़ी बातचीत करे, यदि वो कोई ज्यादा सामान खरीदना चाहते है, तो उन्हें बैठने को जरूर बोले, उनके लिए चाय पानी जरूर करे। ग्राहक जो भी सामान खरीदना चाहते है, उसके बारे में सभी जानकरी दे, बाकी प्रोडक्ट भी दिखाए।

● ग्राहक को सन्मान दीजिए :-

एक दुकानदार (व्यापारी) के लिए कोई भी कस्टमर एक भगवान का रूप होता है, आपको उनका सन्मान करना चाहिए, जब वो आपके दुकान पर आए, तो उनको सिर / मैडम यैसे नाम से बुलाये, अगर आप यैसा करते है, तो उनको नजर में आप एक सच्चे और ईमानदार व्यक्ति बन जाते है।

● दुकान में ऑफर और स्किम चलाए :-

यह सबसे महत्वपूर्ण है, जब भी आप दुकान में कोई ऑफर या स्किम चलाते है, तो ग्राहकों की संख्या काफी मात्रा में बढ़ जाती है, क्योंकि ज्यादातर लोग ऑफर या डिस्काउंट के दौरान सामान खरीदना पसंद करते है। आप इसका लाभ जरूर उठाये, जैसे ही कोई त्यौहार आता है, आप ग्राहकों को ऑफर या सामान पर डिस्काउंट जरूर दिया करे। इससे सभी ग्राहक आपके दुकान में खिंचे चले आएंगे।

Conclusion (निष्कर्ष) :-

आज हमने आपको दुकान में बरकत और ग्राहक बढ़ाने के उपाय बताये है, अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए अपना कोई भी व्यापार या दुकान चलाते है, तो आपको इसमें बरकत जरूर मिलेगी, शुरुवात में आपको धैर्य से काम करना है, जैसे जैसे आप सभी उपायों को दुकान की तरक्की के लिए इस्तेमाल करोगे, आपको रिजल्ट मिलना शुरू होंगे।

FAQ

Q : बिक्री बढ़ाने के उपाय कोनसे है?
Ans : इसके लिए आप ग्राहक को नये ऑफर या सामान पर डिस्काउंट दे सकते है, इससे आपकी बिक्री बढ़ना शुरू होगी।

Q : दुकान की तरक्की के उपाय कोनसे है?
Ans : अगर आप अपनी दुकान की तरक्की चाहते है, तो आपको दिमाग से काम करना होगा, अगर आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ते है, तो आपको सभी बाते समज आएगी।

Q : दुकान खोलने से पहले क्या करना चाहिए?
Ans : सबसे पहले आपको दुकान कैसे चलाते है, मार्केटिंग कैसे करते है, इसीके बारे में जानकरी लेना है, और इसे विस्तार में सीखना है।

Q : दुकान पर ग्राहक ना आए तो क्या करें?
Ans : सबसे पहले आप ग्राहक क्यों नही आ रहे, इसके बारे में देखे, आप क्या गलत कर रहे है ये जरूर देखे। अपने दुकान की मार्केटिंग जरूर करे।

Q : व्यापार में उन्नति के लिए उपाय बताये?
Ans : इसके लिए आपको, व्यापार कैसे करते है, इसका ज्ञान होना अनिवार्य है, अगर आप ज्ञान लेते है, तो आपको व्यापार में उन्नति जरूर मिलेगी।

ये भी पढ़े –

अपना बिजनेस कैसे शुरू करे (11 बढ़िया टिप्स)

Leave a Comment

x