जानिए कोनसा है? गांव में चलने वाला बिजनेस – होगा अच्छा मुनाफा

गांव में चलने वाला बिजनेस, किराना स्टोर, दुकान खोलने का तरीका, कुल लागत, मुनाफा, मार्केटिंग, लाइसेंस और पंजीकरण (Kirana Store Business Plan In Hindi, Total Investment, Profits, Marketing, License and Registration)

क्या आप गांव में रहते है? और गांव में करने लायक बिजनेस आईडिया के बारे में रिसर्च कर रहे है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में सबसे अच्छा बिजनेस प्लान बताने वाले है, आप इसे अपने गाँव में शुरू करके काफी अच्छा मुनाफा कमा पाओगें। अभी के समय में बहुत सारे लोग नौकरी करने से ज्यादा अपना खुद का व्यवसाय करना पसंद करते है, क्योंकि बिजनेस ही एक मात्र यैसा रास्ता है, जो आपको अपने जीवन में सुख और शांति देता है।

गांव में चलने वाला बिजनेस (Village Business Ideas Hindi) :-

जानिए कोनसा है? गांव में चलने वाला बिजनेस - होगा अच्छा मुनाफा
आज हम जिस व्यवसाय की बात करने वाले है, उसका नाम किराना स्टोर (Grocery Store) है। गाँव में करने लायक काफी सारे बिजनेस है, जिससे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो, लेकिन किराना स्टोर का बिजनेस आपको सबसे ज्यादा मुनाफा कमाकर दे सकता है।

यह एक यैसा व्यवसाय है जो सालभर चलता ही रहता है, इसमें आपको कभी भी रुकावट देखने को नही मिलेगी, अगर आप गाँव मे रहते है, तो आपको पता ही होगा, की घर चलाने के लिये हमे बहुत सारी चीजों की जुरूरत होती है। जो हम किराना दुकान से लाते है।

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हो, तो आप भी इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते है, आपको बता दे की किराना स्टोर शुरू करने के लिए आपको सही ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इससे आपको बिजनेस में जल्दी सफलता प्राप्त होगी। क्योंकि लोग अक्सर गलत इन्फॉर्मेशन लेकर अपना बिजनेस शुरू करते है और सक्सेस नही मिलने के कारण जल्दी हार मान लेते है।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जैसे की – जगह का चुनाव, कुल लागत, सामग्री, मटेरियल, दुकान की सजावट, मार्केटिंग, लाइसेंस और पंजीकरण इत्यादि। तो चलिए इसके के बारे में विस्तार में जानते है, जिससे आप एक अच्छा और सक्सेसफुल बिजनेस शुरू कर पाओगें।

{tocify} $title={Table of Contents}


किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करे (Kirana Store Business Plan In Hindi)


1. बिजनेस रिसर्च करे (Kirana Store Business Research) :-

इस व्यापार को शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में रिसर्च करना पड़ेगा, आपको एक प्लान बनाना है, जिसमें आपको अपने compitator के बारे में देखना है, आप जिस स्थान पर बिजनेस शुरू करेंगे, उस स्थान पर पहले से कोई स्टोर है या नही ये जरूर देखें।

अगर पहले से कोई स्टोर मौजूद है, तो आपका किराना स्टोर चलने की संभावना बहुत कम होती है, इसीलिए आपको यैसे इलाके को चुनना है, जहाँपर कोई भी स्टोर न हो, इससे आप ज्यादा मुनाफा कमा पाओगें।

2. सही जगह का चुनाव करे (Grocery Store Business Location) :-

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सही स्थान (जगह) का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि आपकी सफलता आपके चुने हुए स्थान पर ही निर्भर होती है। इसी कारण आपको यैसी जगह का चयन करना है, जहा पर आपका किराना स्टोर अच्छे से चल पाये।

गांव में आप ज्यादा तर भीड़ वाली जगह का चुनाव करे, जैसे की – स्कूल, मंदिर, गाँव का सबसे मुख्य इलाका आदि, यैसी जगह पर ज्यादा भीड़ होने के कारण अपना स्टोर सबसे ज्यादा चलता है।

अगर आपका बजट कम है और आप यह बिजनेस छोटे लेवल पर करने की सोच रहे है, तो आप इसे अपने घर से ही एक छोटे कमरे से शुरू कर सकते है।

3. स्टोर के लिए आवश्यक सामग्री (माल) :-

किराना स्टोर बनाने के बाद आपको अंदर रखे जाने वाले सभी आवश्यक समान की खरेदी करनी पड़ेगी, इसके लिए आप अपने नजदीकी किराना स्टोर वाले मित्र से Kirana Dukan Saman List बनाकर उसी के हिसाब से सभी आवश्यक समान ख़रीदे। अगर आपको इस व्यापार की समज है, तो आप खुद ही अपने हिसाब से सभी प्रकार के समान खरीद सकते है, यह बहुत ही आसान होता है।


4. दुकान के लिए सामान कहाँ से खरीदे :-

जब भी सामान खरीदने की बात आती है, तो काफी लोगो के मन मे सवाल आता है, की हम समान कहा से खरीदे, जिसे हमें कम कीमत पर समान मिले और इसे बेचकर ज्यादा मुनाफा मिले। इसके लिए आप अपने नजदीकी सुपर मार्किट से हर एक प्रकार का माल (समान) होलसेल में खरीद सकते है, क्योंकि जब भी आप थोक में माल खरीदते हो, तो यह आपको कम पूंजी में मिलता है और इसे बेचकर आपको अच्छा खासा प्रॉफिट भी होता है।

जैसे ही आपकी होलसेल विक्रेताओं से जान पहचान बढ़नी लगती है, उसके बाद आप सामान की डायरेक्ट होम डिलीवरी भी करा सकते है, यह आपके लिए काफी आसान हो जाता है।


5. अपने स्टोर की सजावट (Kirana Store Design) :-

अपने ये कई बार सुना होगा की 1st इम्प्रेशन is the लास्ट इम्प्रेशन, आपको यैसा ही करना है, अपने स्टोर की सजावट अच्छे से करनी है, जैसे ही ग्राहक आपके दुकान पर आये तो उनको आपका स्टोर सबसे अच्छा दिखाना चाहिए, अगर अच्छा दिखेगा तो ग्राहक रोजाना आपके यहा जरूर आएंगे।

आप दुकान का सभी माल अच्छे से लगाकर रखे, ताकि ग्राहकों को समान आसानी से दिख जाए और आपको भी समान ढूंढने में आसानी हो।


6. लाइसेंस और पंजीकरण (Kirana Store Business License) :-

अगर आप इस व्यापार को एक छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हो, तो आपको सिर्फ GST रेजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा, लेकिन आप जगह लेकर थोड़ा बड़ा किराना स्टोर बनानां चाहते है, तो आपको उद्योग आधार या MSME के अधीन पंजीकरण कराना पड़ेगा।


7. किराना स्टोर बिजनेस में कुल लागत (Kirana Store Business Investment) :-

इस व्यापार को शुरू करने के लिए अपको निम्नलिखित तरीके से निवेश करना पड़ेगा।

स्टोर के लिए जगह :- अगर आपकी खुद की जगह है तो अच्छा है, लेकिन अगर आप जगह लेना चाहते हो, तो इसके लिए आपको गाँव के जमीन भाव के हिसाब से जमीन खरीदनी पड़ेगी। अगर आप जगह खरीद नही सकते, तो आप किराये पर भी ले सकते है।

स्टोर बनाना :- इसे बनाने में आपको कम से कम 40 से 50 हजार रुपये निवेश करने पड़ेंगे। अगर आप किराये पर दुकान लेते है, तो कम निवेश में हो जाएगा।

दुकान का सामान (माल) :- अपने स्टोर में सभी प्रकार का माल भरने के लिए आपको 50 हजार से 1 लाख रुपये निवेश करने पड़ेंगे।

लाइसेंस और पंजीकरण :- अपने दुकान का पंजीकरण करने में लिए 2 से 3 हजार रूपये लगेंगे।

एक बार आपका स्टोर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद आपको अपने दुकान के सामान पर ही निवेश करना होता है।


8. अपने स्टोर की मार्केटिंग करे (Kirana Store Business Marketing) :-

अगर आपने एक अच्छे स्थान का चुनाव किया है, तो आपको मार्केटिंग करने की कोई जरूरत नही है, ग्राहक डायरेक्ट आपके यहा आएंगे। शुरुवात में आप ग्राहकों को कम दाम में समान दो, या फिर कुछ ऑफर दो, इससे लोग आपके यहाँ दुबारा आना जरूर पसंद करेंगे।


9. किराना स्टोर बिजनेस में मुनाफा (Kirana Store Business Profits) :-

इस व्यवसाय में मुनाफा मिलने में कम से कम 4 से 5 महीने का समय लगता है, अगर आप इसे अच्छे लेवल पर शुरू करते है, तो आपको इसमें बहुत अच्छा मुनाफा मिलता है। अगर आप 1 लाख रुपये निवेश करके इसे शुरू करते हो, तो आप प्रति महीना 15 से 20 हजार रुपये आराम से कमा सकते है। अगर आप इस व्यापार में अच्छी मेहनत करते है, तो यह आपके लिए गाँव का सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस बन सकता है।


Conclusion (निष्कर्ष) :-

आज हमने आपको इस आर्टिकल में गांव में चलने वाला बिजनेस (किराना स्टोर) के बारे में पूरी जानकारी दी है, अगर आप गाव में इस व्यापार को शुरू करते है, तो आपकी काफी अच्छी कमाई होगी, शुरुवात में आपको मुनाफा कम होगा, लेकिन जैसे ही आपके किराना स्टोर पर ग्राहक जुड़ते जायेंगे, आपको मुनाफा भी ज्यादा होगा।


FAQ :-

Q : गांव में किराना स्टोर कैसे खोलें?
Ans : अगर आप गांव में किराना दुकान खोलने की सोच रहे है, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े, आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Q : गांव में कौन सा बिजनेस अच्छा रहेगा?
Ans : अगर गांव में आपको अच्छा मुनाफा कमाना है, तो आप किराना स्टोर का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

Q : किराना दुकान में क्या क्या सामान रहता है?
Ans : इस प्रकार के दुकान में खाने पीने से लेकर अपने रोजाना जीवन में इस्तेमाल किये जाने वाला समान रहता है।

Q : किराने की दुकान में कितना फायदा होता है?
Ans : इस व्यपार में 30 से 40% तक प्रॉफिट मार्जिन होता है, आप इस बिजनेस से प्रति महीना 15 से 20 हजार रुपये कमा सकते है।

Q : किराना दुकान खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा?
Ans : यह निर्भर करता है, आप किस प्रकार का दुकान खोलना चाहते हो, अगर हम एक अंदाज लगाये तो इसमें आपको 1 लाख से लेकर 1.50 लाख रूपये निवेश करने पड़ेंगे।

Leave a Comment

x