चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करे | Chai Patti Ka Business In Hindi

चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करे, फैक्ट्री, मार्केट, रेट, प्राइस, भाव, निवेश, मुनाफा (Chai Patti Ka Business Plan, Location, Marketing, Packaging, Investment, Profits)

नमस्कार दोस्तो, क्या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए, क्योंकि आज हम आपको एक यैसे बेहतरीन बिजनेस आईडिया के बारे में बताने वाले है, जिसे शुरू करके आप अच्छा मुनाफा कमा पाओगें।

हम जिस व्यवसाय की बात करने वाले है, उसका नाम है चाय पत्ती का बिजनेस, आप सभी को बता दे की हमारे देश में इसकी डिमांड सबसे ज्यादा है और यह 12 महीने चलने वाले बिजनेस में से एक ह, इसमें कभी भी मंदी नही आती है

चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करे | Chai Patti Ka Business In Hindi

चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करे (Chai Patti Ka Business Plan) :-

चाय पत्ती का इस्तेमाल हमारे देश के हर एक घरों में किया जाता है, चाए वो गरीब हो या अमीर, सभी चाय पत्ती का इस्तेमाल जरूर करते है। साथ ही इसकी डिमांड विदेशों में भी बहुत है। आप इस बिजनेस को अपने गाँव या शहर किसी भी जगह शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

भारत देश में चाय की खेती ज्यादातर पहाड़ी इलाको में की जाती थी, लेकिन अभी के समय ज्यादातर राज्य में इसकी खेती की जा रही है, आसाम, दार्जिलिंग, नीलगिरी, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मेघालय, त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम और मिज़ोरम जैसे कई राज्य के हिस्सों में चाय पत्ती की खेती कई जा रही है और इसका उत्पादन भी काफी मात्रा में हो रहा है।

चाय पत्ती का व्यापार करने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन आज हम आपको सबसे अलग और आसान तरीका बताने वाले है, जिसे आप कम निवेश में शुरू कर सकते है, आज हम चाय पत्ती होलसेल बिजनेस के बारे में जानेंगे। की कैसे आप मार्किट से चाय पत्ती होलसेल प्राइस में खरीदकर, इससे अपना खुद का ब्रांड बनाकर बेच सकते है।

{tocify} $title={Table of Contents}

Market Research करे :-

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले मार्किट रिसर्च करना पड़ेगा, बाजार में कई प्रकार की चाय पत्ती उपलब्ध है, आपको यैसी पत्ती का चुनाव करना है, जो सबसे ज्यादा डिमांड में है, लोग ज्यादातर तर आसाम और दार्जिलिंग राज्य के चाय पत्ती का इस्तेमाल करते है, शुरुवात में आप इसी चाय पत्ती का व्यवसाय शरू करे।

सही जगह का चुनाव करे :-

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सही जगह का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है, अगर आप गलत जगह पर अपना बिजनेस शुरू करते है, तो आपको बिजनेस में कभी भी मुनाफा नही होगा, इसलिए सही जगह चुने, आप इसे भीड़ वाली जगह, जैसे की नजदीकी मार्किट, बाजार, शॉपिंग मॉल आदि जैसी अन्य जगह पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

चाय पत्ती होलसेल मार्केट से ख़रीदे :-

जगह का चुनाव करने के बाद आप चाय पत्ती का भाव देखकर इसे होलसेल में नजदीकी मार्किट या बड़े शहर से खरीदे, एक बात का ध्यान जरूर रखे, की आसाम और दार्जिलिंग की ही चाय पत्ती को ख़रीदे, इसके लिए आप खुली चाय पत्ती बेचने वाले डीलर से संपर्क करके इसे होलसेल में खरीद सकते है। अगर आपको डीलर ढूंढने में परेशानी आ रही है, तो आप indiamart.com वेबसाइट की मदद से भी खरीद सकते है।

Chai Patti Ka Business Plan :-

अगर आप यह सोच रहे है की इस बिजनेस में काम कैसे करना है, तो चलिए इसके बारे में Step by Step जानते है।

● सबसे पहले आपको एक छोटी या बड़ी चाय पत्ती होलसेल स्टोर (शॉप) खोलना है। और खुली चाय पत्ती मार्किट से थोक में खरीदनी है।

● उसके बाद आप पर निर्भर करता है, की आप इसे किस प्रकार बेचते है, आप खुली चाय पत्ती बेचकर मुनाफा कमाना चाहते है या फिर अपना खुद का ब्रांड बनाकर बेचना चाहते है।

● तो चलिए जानते है की अपना खुद का ब्रांड बनाकर चाय पत्ती कैसे बेचे और कैसे अच्छा मनाफ़ा पाये।

खुद का ब्रांड बनाकर बेचे :-

आगर आप अपना खुद का चाय पत्ती ब्रांड बनाकर बेचते है, तो इससे मार्किट में आपका नाम होगा, आपके ब्रांड को लोग पहचानने लगेंगे, अगर आप प्रोडक्ट की पैकेजिंग अच्छे से करते है, तो आपका प्रोडक्ट पूरे देश में भी सेल हो सकता है। इसके लिए आपको पैकेजिंग पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा।

चाय पत्ती की पैकेजिंग कैसे करे :-

अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्रांड के लिए एक बेहतर नाम का चुनाव करना पड़ेगा, जिससे आपकी पत्ती मार्किट में अच्छे से सेल हो, भारत में चाय के काफी फेमस ब्रांड है और इनकी मांग भी सबसे ज्यादा है। आप इनकी तरह अपना ब्रांड नाम बनाये।

भारत के सबसे अच्छे चाय के ब्रांड (Best Tea Brand In India) :-

1. लिप्टन ग्रीन टी
2. टाटा चाय (Tata Tea)
3. ब्रूक बॉन्ड ताज़ा
4. वाग बकरी चाय
5. ब्रूक बॉन्ड ताज महल
6. तितली चाय
7. मार्वल टी (Marvel Tea)
8. ब्रूक बॉन्ड रेड लेबल

● नाम सर्च करने के बाद आपको अपनी चाय की पैकेजिंग करनी है, इसके लिए आपको पॉकेट की आवश्यकता पड़ेगी, आपको किसी पॉकेट प्रिंटिंग फैक्ट्री से अपने ब्रांड नाम के पॉकेट बनाने है, याद रहे की आप अलग अलग Size के  (20gm, 50, 100, 250, 500 ग्राम) के पॉकेट बनाये।

● इसके बाद आप चाय पत्ती को अलग अलग Size के पॉकेट में पैक करें, इसे पैक करने के लिए आपको (पाउच पैकिंग मशीन) की आवश्यकता पड़ेगी, यह आपको नजदीकी मार्किट में सस्ते दाम (800 – 1200 रुपये) में मिल जाएगी।

Chai Patti बेचने का तरीका :-

आप अपनी चाय पत्ती विभिन्न तरीके से बेच सकते है, अगर आपने अच्छे मुनाफे वाले जगह पर अपनी होलसेल शॉप ओपन की है, तो लोग डायरेक्ट आपके शॉप से ही चाय पत्ती खरीदेंगे, इसके अलावा आप Amazon, Flipkart, IndiaMart जैसे ऑनलाइन स्टोर पर इसे बेच सकते है, नही तो आप मार्केटिंग करके अपनी चाय को सेल कर सकते है, इससे आपके बिजनेस की मार्केटिंग भी होगी और आपका प्रोडक्ट भी सेल होगा।

बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे :-

अपने व्यवसाय की मार्केटिंग आप दो प्रकार कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन, अगर हम Offline की बात करे, तो आप नजदीकी किराना स्टोर या होलसेल किराना शॉप पर अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है, इससे आपको काफी अच्छा फायदा मिलेगा।

अगर आप बिजनेस को अच्छे लेवल पर करना चाहते है, तो आप ऑनलाइन मार्केटिंग जरूर करे, इसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले, साथ ही Google Ads से अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करे। ऑनलाइन मार्केटिंग का एक सबसे बड़ा फायदा है, इससे आपका प्रोडक्ट पूरे देश में promot होता है।

लाइसेंस और पंजीकरण :-

यदि आप इस व्यवसाय को छोटे लेवल पर 200 से 300 किलो चाय पत्ती के साथ शुरू करते है, तो आपको कोई लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है। लेकिन आप इसे अपनी ब्रांडिंग और Logo बनाकर शुरु करते है, तो आपको निम्लिखित लाइसेंस और पंजीकरण की जरूरत पड़ेगी।

● सबसे पहले आपको Shop and Establishment Act के तहत अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।

● आगर आप खुद की ब्रांडिंग और Logo के साथ बिजनेस शुरू करते है, तो आपको FSSAI License की जरूरत पड़ेगी, इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

● आपने चाय पत्ती के पॉकेट पर आपको अपने ब्रांड Logo के साथ FSSAI License No. को जरूर प्रिंट करे, ये आवश्यक होता है।

● जब आपका एक साल का टर्नओवर 10 से 20 लाख रुपये से अधिक होगा, उसके बाद आपको GST रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है।

बिजनेस में कुल लागत (Total Investment) :-

यह निर्भर करता है की आप इसे किस लेवल पर शुरू करना चाहते है, अगर आप इस बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करते है, तो आपको कम से कम 1 से 2 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट लगेगा। यदी आप चाय पत्ती की फैक्ट्री खोलकर इस व्यवसाय को बड़े लेवल पर शुरू करते है, तो आपको इसमें बहुत खर्चा लगेगा, इसके लिए 50 से 60 लाख रुपये तक निवेश करना होता है।

आप शुरुवात में कम लागत के साथ ही इस व्यवसाय को शुरू करे, जैसे ही आप इसमें अच्छा मुनाफा कमाने लगेंगे, आप इसे बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है।

चाय पत्ती बिजनेस में मनाफ़ा :-

अगर आप इसे छोटे लेवल पर शुरू करते है, तो आप हर महीने काफी अच्छी कमाई कर सकते है। यह निर्भर करता है की अपने किस क्षेत्र में अपना व्यापार शुरू किया है। अगर आपने अच्छे जगह का चुनाव करके इसे शुरू किया है, तो आप महीने का 20 से 25 हजार रूपये बड़े आराम से कमा सकते है।

आपको अच्छी गुणवत्ता वाली चाय पत्ती 150 से 200 रुपये प्रति किलो से थोक में आराम से मिल जाएगी, आप इसे अपने ब्रांड नाम के साथ पैकिंग करके 200 से 250 रुपये प्रति किलो में बेच सकते है, यदि आप रोजाना 10 किलो पत्ती बेचते है, तो आपको 500 रुपये की बचत होगी। आप रोजाना इसी प्रकार चाय पत्ती बेचकर महीने का (500×30) के हिसाब से 15 से 20 हजार आराम से कमा पाओगें।

Conclusion (निष्कर्ष) :-

आज हमने चाय पत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करे इसके बारे में विस्तार में बताया है, अगर आपको इस बिजनेस से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो हमे कमेंट में जरूर बताये, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया और साथ ही अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

FAQ

Q : सबसे अच्छी चाय कौन सी है?
Ans : हमारे देश में ज्यादा तर ब्रूक बॉन्ड ताज़ा, ताज महल, रेड लेबल, वाग बकरी, तितली और टाटा चाय जैसी कई चाय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

Q : ताजा चाय पत्ती का रेट क्या है?
Ans : ताजा चाय का 100g का पैकेट 28 रु और 500g का 140 रुपये है।

Q : चाय पत्ती का होलसेल रेट क्या है?
Ans : इसका होलसेल रेट 140 से 180 रुपये प्रति किलो है।

Q : चाय पत्ती की फैक्ट्री कहा पर है?
Ans : इसकी उत्पादन आसाम, तमिलनाडु, दार्जिलिंग, नीलगिरी, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मेघालय और त्रिपुरा जैसे अन्य राज्य में किया जाता है।

Leave a Comment

x