गांव में कौन सा बिजनेस करें [Top 7 बिजनेस आईडिया]

अगर आप गांव में कौन सा बिजनेस करे, इसके बारे में जानकारी चाहते है, तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है, क्योंकि आज हम आपको कुछ यैसे बेहतरीन आईडिया देने वाले है, जिससे पढ़कर आप अपना छोटा स्टार्टअप शुरू कर पाओगे। वैसे तो गांव में करने लायक बहुत सारे बिजनेस है, लेकिन ये सबसे यूनिक व्यवसाय है, जिसे ज्यादातर लोग नही करते।

तो चलिए जानते है की कोनसे है ये 7 बिजनेस आईडिया जिसे आप ग्रामीण क्षेत्र में शुरू कर सकते है और क्या है गांव में बिजनेस करने का तरीका, जो आपको सफलता दिलाएगा।

गांव में कौन सा बिजनेस करें (Gaon Me Konsa Business Kare) :-

गांव में ज्यादातर लोग खेती या फिर पशुपालन व्यवसाय करते है, लेकिन इस प्रकार के बिजनेस में नुकसान होने के चांसेस काफी बढ़ जाते है। अगर आप पढ़े लिखे व्यक्ति है, और गाँव में रहकर कुछ अलग व्यवसाय करने की सोच रहे है, तो आप बताये गए 7 बिजनेस आईडिया में से किसी एक को शुरू जरूर करे। इससे आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।

गांव में कौन सा बिजनेस करें [Top 7 बिजनेस आईडिया]

{tocify} $title={Table of Contents}

1. CSC Center :-

अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान है, तो यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) एक काफी अच्छा बिजनेस आईडिया है, भारत सरकार द्वारा इसकी शुरुवात की गयी थी। सरकार का एक ही उद्देश्य है, देश के हर एक इलाकों में कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा पहुँचाना।

गाँव में सामान्य सेवा केंद्र खोल कर लोगों को कई सेवाएं दी जाती है, आप इसमें आधार कार्ड बनानां, पैन कार्ड, मतदान कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, बैंक से जुड़े सभी काम और अन्य सभी ऑनलाइन सेवाए दे सकते है। इसे खोलने के लिए आपको सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त करना होता है और एक परीक्षा पास करनी होती है।

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते है, इसका रजिस्ट्रेशन करने ले लिए आप official वेबसाइट register.csc.gov.in पर विजिट करे।

Total Investment :- इस केंद्र को खोलने के लिए आपको कम से कम 40 से 50 हजार रुपये निवेश करने पड़ेंगे। क्योंकि आपको इसके लिए जगह, लैपटॉप या कंप्यूटर, प्रिंटर, आदि चीजो की जरूरत पड़ती है।

ये भी पढ़े :- जानिए कोनसा है? गांव में चलने वाला बिजनेस

2. Mobile Repair, Recharge, Accessories Shop :-

आजकल मोबाइल का क्रेज काफी बड़ गया है, गांव हो या शहर सभी के पास मोबाइल जरूर होता है, गांव में मोबाइल रिपेयर शॉप न होने के कारण लोगो को बहुत  परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर मोबाइल में कोई प्रॉब्लम आती है, तो उनको अपने जरूरी काम छोड़कर शहर में जाना पड़ता है। इसके समय ज्यादा बर्बाद होता है।

अगर आप गांव में मोबाइल रिपेयर शॉप खोलते है, तो इसमें आप लोगो को विभिन्न प्रकार की सेवाएं दे सकते है, मोबाइल रिपेयरिंग के साथ ही आप रिचार्ज, मोबाइल की Accessories जैसे की बैटरी, हैडफ़ोन, स्क्रीन गार्ड, ग्लास, पावर बैंक, चार्जर आदि, बेच सकते है।

अगर आप गांव में मोबाइल शॉप ओपन करते है, तो लोग शहर जाने के बजाय आपके यहां आएंगे और आप अच्छा खासा मनाफ़ा कमा पाओगे।

3. Stationary and Cyber Cafe :-

गांव में प्राथमिक स्कूल तो होते है, लेकिन बच्चो को स्टेशनरी सामान खरीदने के लिए नजदीकी शहर में जाना पड़ता है। इसमें काफी परेशानी होती है। अगर आप गांव में स्टेशनरी शॉप खोलते है, तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

आप स्टेशनरी शॉप के साथ Cyber Cafe भी शुरू कर सकते है, इसमें आपको दुगना मनाफ़ा होगा। जब भी किसी छात्र को Scolarship फॉर्म, एडमिशन फॉर्म, भरने होते है, इसके लिए शहर में जाना पड़ता है, अगर आप गांव में साइबर कैफ़े शुरू करते है, तो छात्रों को फॉर्म भरने में आसानी होगी।

एक और बात, गांव में इंटरनेट कनेक्शन न होने के कारण स्टूडेंट को जॉब या सरकारी नौकरी के विज्ञापन कर बारे में पता नही चलता, आप इसमें जॉब Notification प्रोवाइड कर सकते है। साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरके दे सकते है।

4. कंप्यूटर कोचिंग सेंटर :-

गांव में लोग इस समस्या से बहुत परेशान है, गाँव में कोचिंग सेंटर न होने के कारण सभी स्टूडेंट को कंप्यूटर की शिक्षा लेने के लिए शहर में जाना पड़ता है, अगर आप गाँव में कोचिंग सेंटर शुरू करते है, तो इससे स्टूडेंट का समय बचेगा और उनको अपने गाँव में ही शिक्षा प्राप्त होगी। साथ ही आपको भी अच्छा मुनाफा होगा।

कंप्यूटर सेंटर से जुड़ी सभी जानकरी के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते है, वहा पर आपको विस्तार में जानकरी मिलेगी।

 5. ट्यूशन क्लास :-

गांव में ट्यूशन क्लास शुरू करना बेहद अच्छा है, अगर आपको पढ़ाने का शौक है, तो आप इसे जरूर शुरू करे। इससे स्टूडेंट को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। ट्यूशन क्लास शुरू करने के लिए आपको कोई निवेश करने की जरूरत नही होती, बस आपको एक रूम की आवश्यकता पड़ेगी।

ट्यूशन क्लास विभिन्न प्रकार के होते है, आपको जिस विषय में दिलचस्पी है, उसी से जुड़ा क्लास शुरू करे। इस बिज़नेस में आप स्टूडेंट से प्रति माह के हिसाब से शुल्क आकार सकते है, अगर आप इसे अच्छे लेवल पर शुरू करेंगे, तो आपको मनाफ़ा भी अच्छा मिलेगा।

 6. दूध केंद्र शुरु करे :-

आप सभी को पता होगा, की गाँव के हर एक व्यक्ति के पास गाय,भैस, जरूर होते है। गांव में लोग ज्यादातर पशुपालन का व्यवसाय करना पसंद करते है। इसी कारण ग्रामीण क्षेत्र में दूध का उत्पादन ज्यादा होता है। अगर आप गाँव में दूध केंद्र शुरू करते है। तो इससे अच्छी खासी कमाई हो सकती है।

इसे शुरू करने के लिए आपके पास थोड़ी जगह होनी चाहिए, जिसमे आप दूध को स्टोर करके रखेंगे और साथ ही आपको शहर के डेरी फार्म के साथ संपर्क बनाए रखना पड़ेगा। जहाँ पर आप दूध बेच पाओ। डेरी फार्म में ग्रामीण दूध की डिमांड बहुत ज्यादा होती है, इसी कारण इस व्यवसाय में मनाफ़ा भी अच्छा मिलता है।

 7. टायर पंक्चर और Garage बिजनेस :-

ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर तर टायर पंक्चर शॉप या गेराज नही होता, लोगो को वाहन दुरुस्त करने के लिए शहर में जाना पड़ता है। जब भी गांव के आस पास कोई वाहन खराब या पंक्चर होता है, तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसी समस्या का निवारण करने के लिए आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते है।

इसे शुरू करने से आपको पहले वाहन दुरुस्ती की सभी जानकरी होना अनिवार्य है। इसके लिए आप किसी कंपनी या बड़े शॉप पर ट्रेनिंग ले सकते है। और इस व्यवसाय को शुरू करे। आप इस शॉप को बस स्टैंड पर ही खोले, इससे आपको ज्यादा ग्राहक मिलेंगे और कमाई भी ज्यादा होंगी।

अंतिम शब्द :-

आज हमने आपको गांव में कौन सा बिजनेस करें (Gaon Me Konsa Business Kare), इसके बारे में 7 आईडिया दिए है, अगर आपको एक अच्छा और सफल व्यवसाय शुरू करना है, तो इनमें से कोई एक बिज़नेस जरूर करें। आगर आपको ये 7 आईडिया अच्छे लगे तो इन्हें सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

FAQ :-

Q : गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans : गाँव में करने लायक बहुत सारे बिजनेस है, जैसे की – दूध केंद्र खोले, टायर पंक्चर शॉप, स्टेशनरी दुकान, मोबाइल रिपेयर सेंटर, ट्यूशन क्लास आदि।

Q : 12 महीने चलने वाला बिजनेस कोनसा है?

Ans : हमारे द्वारा बताए गये सभी व्यवसाय 12 महीने चलने वाले है।

Q : नया बिजनेस कौन सा करें?

Ans : सामान्य सेवा केंद्र (CSC Center) यह एक नया और फायदेमंद व्यवसाय है।

Leave a Comment

x