गाँव में शुरू करे ये 4 बिजनेस | Village Business Ideas Hindi

क्या आपको पता है? की हमारे देश में बहुत यैसे लोग है जो की अपना खुदका बिजनेस करते है और इससे अच्छी कमाई भी कर लेते है, आप सभी को पता ही होगा की नौकरी से ज्यादा व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलता है, ज्यादा तर लोग बड़े शहरों में अपना बिज़नेस चलाते है, क्योंकि शहरों की जनसंख्या बहुत ज्यादा होती है, यैसे में गाँव के लोग व्यापार करने के लिए शहरों में आते है, अगर आप मेरी बात माने तो आप अपने गाँव में रहकर भी यैसे बिजनेस कर सकते हो और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हों।

चलिये आज हम आपको यैसे Village Business Ideas In Hindi के बारे में बताते है, जिसे आप गाँव में शुरू करके अच्छी कमाई कर पाओगे। चलिए जानते है की आखिर कोनसे है गांव में चलने वाला बिजनेस आईडिया।

गाँव में शुरू करे ये 4 बिजनेस | Village Business Ideas In Hindi


{tocify} $title={Table of Contents}

सबसे बेहतरीन Village Business Ideas In Hindi

1. Food Truck Business

अगर आपको एकदम आसान तरीके से बिजनेस करना है, तो आप Food Truck चलाने का बिजनेस कर सकते हो, आपके मन में सवाल होगा की इस बिज़नेस में हम क्या कर सकते है?, तो इसमें आप गाँव में Fast Foods बेचने का व्यापार कर सकते हो, आप देखो की यैसे कोनसे फूड्स है, जो की गाँव में नही मिलते, जब भी लोग शहरों में जाते है तो उसे बड़े मज़े से खाते है, आप यैसे फूड्स को देखो और उसे अपने गाँव में बेच सकते हो।

फ़ास्ट फ़ूड जैसे की बर्गर, चिकन बर्गर, रगड़ा पूरी, चायनीज़ भेल, रगड़ा पैटिस, पावभाजी आदि बहुत यैसे फूड्स है जिसे आप गाँव में बेच सकते हो।

आपका फ़ूड ट्रक्स एक चलती फिरती गाडी है, आप अपने फ़ूड ट्रक्स से नजदीकी 4-5 गाँव में भी घूम सकते हो, आप अपने दिन के हिसाब से रोजाना एक गाँव में अपना फ़ूड ट्रक्स लगाकर अपने फ़ास्ट फूड्स बेच सकते हो, इससे आपको ज्यादा मुनाफा हो सकता हैं।

मान लो अगर आपका Fast Foods का बिजनेस नही चला, तो आप सब्जी, मसाले और अन्य गाँव में चलने वाले समान बेचने का व्यापार कर सकते हो, ये भी आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है।


2. Manufacturing Business (चने, मुरमुरे, पॉपकॉर्न)

यह बिजनेस आप गाँव, शहरों में बहुत आसानी से कर सकते हो, इसके लिए आपको अपने यहा के किसान से संपर्क करना पड़ेगा, जो किसान अपने खेतों में चावल, चना, मक्का उगाते है, उनसे ये सब खरीदना पड़ेगा, उसके बाद आपको मुरमुरे, पॉपकॉर्न बनाने के लिए एक मशीन खरीदनी पड़ेगी, यह आपको 40,000 से लेकर 1,00,000 रुपये तक मिल जाएगी।

माशिन लेने के बाद आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो, आप घर पर ही (चावल, चना और मक्का) इनसे अपने मशीन द्वारा (मुरमुरे, चने और पॉपकॉर्न) बनाकर और उसकी पैकेजिंग करके उसे अपने गाँव या नजदीकी शहरों में जाकर बेच सकते है।

मान लो अगर आपने रोजाना 8-10 घंटो तक मशीन पर काम किया, तो आप रोजाना 100 – 400 किलो तक का उत्पादन कर पाओगे। अगर आप अच्छे से काम करोगे तो आपको इस व्यापार में 40% से लेकर 50% तक का मुनाफा मिलता है।


3. Private Ambulance Service

आप सभी को पता ही होगा की गाँव में बस की सुविधा बहुत कम होती है, कुछ यैसे गाँव है, जहाँ लोगो को शहर पैदल जाना पड़ता है, ज्यादा तर गाँव में हॉस्टिपल की सुविधा नही होती है, यैसे में कोई बीमार पड़ गया तो उसे हॉस्पिटल ले जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, अगर मरीज का सही समय पर इलाज नही हुआ तो उसकी मौत भी हो सकती है।

यैसे में आप अपने गाँव में Private Ambulance  Service देना शुरु कर सकते हो, इसके लिए आपको एक एम्बुलेंस की जरूरत पड़ेगी, अगर आप नई एम्बुलेंस लेते हो तो यह आपको लगभग 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक पड़ेगी, अगर आपका बजट कम है तो आप पुरानी भी ले सकते हो, यह आपको 2 लाख से लेकर 2.5 लाख रुपये तक मिल जाएगी।

अगर अपने गाँव में यह सर्विस देना शुरू किया तो लोग अपसे संपर्क करना शुरू करेंगे, आप किलोमीटर के हिसाब से लोगो से पैसे ले सकते हो, अगर आपका बिज़नेस अच्छे से चलता है, तो आप अपने आसपास के गाँव में भी यह सर्विस दे सकते हो, इससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा होगा। यह आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है।


4. Sattu Making Business

अगर आप गाँव में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस करना चाहते है तो आप सत्तू बनाने का व्यापार कर सकते हो, आगर आपको पता नही सत्तू क्या होता है? तो हम आपको बता दे की यह एक पाउडर (चुर्ण) होती है, इसे मक्का, चना को पिसकर बनाया ज्याता है, सत्तू में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है।

अमेरिका ने जबसे सत्तू को Super Food घोषीत किया है, लोग रोजाना इसे अपने भोजन में इस्तेमाल कर रहे है और यह हमारे स्वास्थ के लिए भी बहुत लाभदायक माना जाता है।

अगर हम बात करे तो साधारण चने की कीमत 70 – 80 रु प्रति किलो होती है और अगर हम चने के सत्तू की कीमत देखे 400 – 500 रु प्रति किलो होती है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की आप कितना मुनाफा कमा पाओगे।


सत्तू बनाने के लिए मशीन और क़ीमत (Sattu Making Machine & Price)

सत्तू बनाने के बिजनेस के लिए आपको तीन मशीन की जरूरत पड़ेगी।

● Roaster Machine
● पिसाई की मशीन
● पैकेजिंग मशीन

अगर मशीन के कीमत की बात करे तो Roaster मशीन लगभग 40 हजार रुपये, पिसाई की मशीन लगभग 20 हजार रुपये और पैकेजिंग मशीन की कीमत 2 हजार के करीब आपको मिल जाएगी।

इसी तरह आप सत्तू बनाकर उसे गाँव या शहरों में बेच सकते हो, शहरों और विदेशों में इसकी माँग बहुत ज्यादा है, यह बिजनेस आपको बहुत अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है।


Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने सबसे अलग Village Business Ideas In Hindi के बारे में जाना, जो की सबसे नए बिजनेस आइडिया है, आप इसे बहुत ही आसानी से अपने गाँव में कर सकते हो, इसके लिए आपको थोड़ा निवेश (Investment) करना पड़ेगा, अगर आप ऊपर बताए हुए चार बिजनेस में से कोई एक बिजनेस करते हो, तो आपको इसमें बहुत लाभ हो सकता है।


यैसे ही अधिक फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज से जुड़ी जानकारी के लिए रोजाना हमारे ब्लॉग पर Visit करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना।


FAQ

Q : खुद का बिजनेस कैसे करे?
Ans : इसके लिए आपको शुरुवात में कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, जैसे की बिज़नेस प्लान, Market पर रिसर्च, अपने स्टार्टअप का नाम, बिजनेस का रजिस्ट्रेशन और सबसे बड़ी बात अपने अंदर बिज़नेस स्किल होना, यह सब करके आप खुदका बिजनेस शुरू कर सकते है।

Q : गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans : गाँव मे चलने वाले काफी सारे बिजनेस है, ज्यादा तर गाँव में किराना स्टोर, चाय की शॉप, पानी पूरी शॉप, सब्जी की दुकान आदी जैसे बहुत ज्यादा चलते है।

Q : 10000 में कौन सा बिजनेस करें?
Ans : आप आम के अचार का व्यापार, चाय की शॉप, Breakfast शॉप (सुबह का नाश्ता), सब्जी की दुकान आदी जैसे बिजनेस कर सकते हो।

Q: गांव में कौन सा उद्योग करें?
Ans : आप गाँव में फ़ूड ट्रक बिजनेस, पॉपकॉर्न और मुरमुरे Manufacturing Business, Private Ambulance Service, Sattu Making Business आदी बहुत यैसे उद्योग कर सकते है।


इसे भी पढिए –

ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे

Leave a Comment

x