एलईडी बल्ब कैसे बनाये (पूरी जानकारी) | LED Bulb Kaise Banaye

LED Bulb Kaise Banaye (एलईडी लाइट कैसे बनाएं, मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनिंग, रॉ मटेरियल, समान, मशीन की कीमत, बनाने की विधि, कुल लागत, मुनाफा)

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको घर बैठे एलईडी लाइट कैसे बनाएं जाते है, इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, आप कम कीमत पर में सभी रॉ मटेरियल खरीदकर घर बैठे ही एलईडी बल्ब बनाने का व्यापार शुरू सकते है। और इसे मार्किट में अच्छे दाम पर बेचकर, काफी अच्छा मनाफ़ा कमा सकते है।

एलईडी बल्ब कैसे बनाये (पूरी जानकारी) | LED Bulb Kaise Banaye

LED Bulb Kaise Banaye (एलईडी लाइट कैसे बनाएं) :-

भारत सरकार द्वारा 2015 में Domestic Efficient Lighting Programme (DELP) की शुरुवात की थी, बाद में इसका नाम बदलकर उजाला योजना रख दिया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है, हमारे देश के हर एक घरों में रोशनी प्रोवाइड करना था, इस योजना के तहत सभी क्षेत्र वाले लोगों को एलईडी बल्ब मुहैया कराये गए थे।

इस योजना की वजह से देश में LED बल्ब की डिमांड काफी बढ़ गयी है, इसी कारण लोगों ने इसे अपना बिजनेस बनाया है, और एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग करके काफी अच्छी कमाई भी कर रहे है। ज्यादा तर लोग अपने घरों में LED बल्ब का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे है, क्योंकि इससे बाकी बल्ब की तुलना में 80% बिजली की बचत होती है।

एलईडी बल्ब बनाने के लिए आपको इससे जुड़ी सभी जानकरी (नॉलेज) होना आवश्यक है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाये जा रहे है। आप इसके द्वारा एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग लेकर अपना व्यपार शुरू कर सकते है।

{tocify} $title={Table of Contents}

लेड (Led) बल्ब मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनिंग :-

इस व्यापार को बढ़ावा देने के लिए और एलईडी बल्ब की ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए सरकार द्वारा उद्यमिओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसका प्रशिक्षण कौशल विकास योजना और MSME मंत्रालय द्वरा दिया जा रहा है। इसमें आपको इस व्यापार से जुड़ी सभी जनकारी प्रोवाइड की जाती है। आप इसका लाभ जरूर उठा सकते है।

प्रशिक्षण लेने के लिये आप इन वेबसाइट पर Visit कर सकते है।

https://msme.gov.in/
https://niesbud.nic.in/

(LED) लेड बल्ब रॉ मटेरियल (कच्चा माल) :-

एलईडी लाइट बनाने के लिए कई प्रकार का कच्चा माल (Raw Material) की जरूरत पड़ती है, आप इसे नजदीकी मार्किट या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है।

1. LED Chips
2. Metallic Cap Holder
3. Soldering Flux
4. Heat and Sink Device
5. Connecting Wire
6. Plastic Body
7. Reflector Plastic Glass
8. Resistance Rectifier Circuit

अगर आपको ये सामग्री मार्किट में नही मिलती है, तो आप इसे ऑनलाइन माध्यम https://dir.indiamart.com और https://www.amazon.in/ से खरीद सकते है।

LED बल्ब बनाने की मशीन और कीमत (Led Bulb Banane Ki Machine) :-

अगर आप घर बैठे इस बिजनेस को शुरू करते है, तो आपको ज्यादा मशीन की जरूरत नही पड़ती, आपको बाजार से सिर्फ दो मशीन खरीदनी पड़ेगी और यह आपको कम पैसों में (6,000 रुपये) तक मिल जाएगी।

1. LED Bulb Fitting Machine – 3,700 रुपये
2. Led Bulb Punching Machine – 1500 रुपये

आप इसे ऑनलाइन https://www.amazon.in/ से दोनों मशीन को सही कीमत पर खरीद सकते है।

एलईडी बल्ब बनाने की विधि :-

मशीन और Raw Material (सामग्री) खरीदने के बाद आप सोच रहे होंगे की Led लाइट कैसे बनाएं, इसे बनाना काफी आसान होता है, आपको सिर्फ सभी सामग्री को मशीन द्वरा और मैन्युअली जोड़ना होता है, यह सिर्फ 5 मिनिट का काम होता है, अगर अपने कोई प्रशिक्षण लिया है, तो आप इसे बड़े आसानी से जोड़ पाओगें।

अगर आप कोई ट्रेनिंग नही लेना चाहते, तो आप यूट्यूब वीडियो की मदद ले सकते है, यूट्यूब पर आपको बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे, जिसमें विस्तार में बताया जाता है की Light kaise banaye जाते है।

एलईडी लाइट की कीमत :-

Led लाइट विभिन्न प्रकार के साइज में होते है और इसकी कीमत बल्ब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और बल्ब की साइज और आकार पर निर्भर होती है।

अगर हम Normal एलईडी बल्ब की बात करे जो 9W का होता है, इसकी मार्किट में कीमत 90 से 100 रूपये के बीच होती है।

बल्ब की मार्केटिंग कैसे करे :-

एलईडी लाइट की मार्केटिंग करने के काफी सारे तरीके है, जिनसे आप मार्केटिंग करके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते है, इसके लिए आप अपने नजदीकी मार्किट में बल्ब के बारे में लोगो को बता सकते है, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर अपने एलईडी बल्ब को अच्छे दाम पर बेच सकते है।

अगर आपको अपना एक ब्रांड खड़ा करना है, तो आप ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से मार्केटिंग जरूर करे, इससे अन्य नजदीकी शहरों तक आपका प्रोडक्ट प्रोमोट होगा, और साथ ही लोगो को आपके व्यापार के बारे में पता चलेगा।

अगर आप यैसा करते है, तो बहुत ही जल्दी आपके एलईडी बल्ब बिकने शुरू होंगे और आप इससे अच्छी कमाई कर पाओगे।

एलईडी बल्ब व्यापार में कुल लागत :-

अगर हम इस बिजनेस में लगने वाले इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करे, तो इसमें आपको मशीन के लिए 5 हजार और LED बल्ब की पूरी Kit (Raw Material) के लिए कुल 5 से 10 हजार रुपये तक का इन्वेस्टमेंट लगता है, आपको यह बिजनेस घर बैठे शुरु करने के लिए कम से कम 15 से 20 हजार रूपये तक निवेश करने होते है।

मशीन के लिए आपको शुरुवात में निवेश करना पड़ता है, उसके बाद आपको सिर्फ रॉ मटेरियल का ही खर्चा लगता है।

Led बल्ब बिजनेस में मनाफ़ा :-

इस बिजनेस में आपको काफी अच्छा मनाफ़ा होता है, अगर आप 9W का बल्ब बनाते है, तो आप इसे मार्केट में 90 से 100 रुपये तक बेच सकते है। इसमें आपको 30 से 40 % का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है, अगर आप ज्यादा Watt वाले और बड़े साइज के बल्ब बनाते है, तो आप इसे अच्छे दाम में बेचकर मोटा मनाफ़ा भी कमा सकते है।

अगर आप इस बिजनेस को अच्छे तरीके से करते है, तो आप 20 से 30 हजार प्रति महीना बड़े आराम से कमा पाओगे।

Android Mobile ki RAM kaise badhaye

Conclusion (निष्कर्ष) :-

आज हमने एलईडी बल्ब में लगने वाली सामग्री और LED Bulb Kaise Banaye जाते है, इसमें कितना लाभ मिल सकता है, आदि के बारे में विस्तार में बताया है, अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगता तो इसे सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक और twitter पर जरूर शेयर करे।

FAQ

Q : एलईडी बल्ब घर पर कैसे बनाएं?
Ans : अगर आप आर्टिकल में बताये गए सभी प्रोसेस को फॉलो करते है, तो आप आराम से घर बैठे Led बल्ब बना पाओगे।

Q : Led बल्ब बनाने का सामान कहा मिलता है?
Ans : इससे जुड़ा सभी समान आपको IndiaMart और Amazon वेबसाइट पर मिल जाएगा।

Q : 9 वाट का एलईडी बल्ब कितने का आता है?
Ans : साधारण 9 Watt के एलईडी बल्ब की कीमत 90 से 100 रुपये तक है।

Q : एलईडी बल्ब बनाने की मशीन की कीमत क्या है?
Ans : अगर आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को करना चाहते है, तो यह मशीन आपको 6000 रुपये तक Amazon पर मिल जाएगी।

ये भी पढ़े –

कुल्हड बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे

गांव में चलने वाला बिजनेस कोनसा है।

Leave a Comment

x