आखिर क्या है – Bihar COVID Lottery Scheme 2021 (पूरी जानकारी)

Bihar COVID Lottery Scheme 2022, संपूर्ण जानकरी, Lucky Draw, आकर्षक पुरस्कार, TV, Fridge, Blanket और अन्य फ्री गिफ्ट


अगर आप बिहार राज्य के रहवासी है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है, इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढिये, क्योंकि आज हम आपको बिहार COVID लॉटरी योजना 2021 के बारे में बताने वाले है, जिससे आप भी इस योजना का लाभ उठा पाओगे।


Bihar COVID Lottery Scheme 2022 (Lucky Draw, TV, Fridge, Blanket)

आप सभी को पता होगा की बढ़ते कोरोना महामारी का प्रसार कम करने के लिये देश में कोरोना वैक्सीन दिए जा रहे है, जिससे हम कोरोना वायरस से बचे, लेकिन कुछ लोग यैसे है जो पहली वैक्सीन लेने के बाद दूसरी वैक्सीन लेने में देरी कर रहे है।

इसी कारण बिहार सरकार ने लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार कोविड लॉटरी योजना शुरू की है, इससे लोग कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक जल्दी लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

आखिर क्या है - Bihar COVID Lottery Scheme 2021


बिहार COVID लॉटरी योजना क्या है :-

इस योजना को बिहार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इन्होंने 26 नवंबर 2021 को शुरू किया है, इस योजना का मेन उद्देश्य है की राज्य में सभी लोगों का कोविड टीकाकरण जल्दी से जल्दी पूरा हो। जो भी लोग 27 नवंबर से आगे कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेंगे उनको सरकार द्वारा आकर्षक गिफ्ट दिए जाएंगे।

इसमें बिहार सरकार ने एक लकी ड्रा रखा है, जो भी लोग 27 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेंगे, उनमें से कुछ विजेताओं का चुनाव करके उन्हें TV, Fridge और Blanket दिए जाएंगे।


Bihar COVID Lottery Yojana Highlight

योजना बिहार COVID लॉटरी योजना 2021
राज्य बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार के रहवासी
किसके द्वारा शुरू की योजना मा. मंगल पांडे जी (स्वास्थ्य मंत्री, बिहार)
उद्देश्य लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करना


Bihar COVID Lottery Scheme 2021 Benifits (लाभ) :-

अगर आप कोविड लॉटरी योजना के विजेताओं के लिस्ट में आना चाहते हो, तो आपके पास TV, फ्रिज, कंबल और अन्य आकर्षक बक्षीस जितने का मौका है। इसके लिए आपको जल्दी से कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक से लेना है।


Bihar COVID Lottery Yojana Eligibility (पात्रता) :-

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप बिहार राज्य के रहवासी होना अनिवार्य है, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी ने कहा है, की इस योजना के लिए वही लोग पात्र होंगे जो 26 नवंबर 2021 के बाद 7 दिन के अंदर वैक्सीन लगायेंगे।


Bihar COVID Lottery Scheme Last Date (अंतिम तारीख) :-

इस योजना का कालावधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर 2021 के बीच में तय किया है। इसमें हर सप्ताह विजेताओं का चुनाव करके उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा, और यह प्रोसेस अगले पांच सप्ताह यानी 31 दिसंबर तक चलेगी और सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

मा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी ने कहा है, की अगर हमें कोरोना महामारी से अपना बचाव करना है, तो कोविड के दोनों ही टिके लगाना अनिवार्य है। इसी के लिए सरकार ने ये सबसे अलग योजना बनाई है, इससे लोग जल्दी प्रोत्साहित होंगे और अपना COVID टीकाकरण करेंगे।

Leave a Comment

x