अभिनव चौधरी का जीवन परिचय | Abhinav Chaudhary Biography in Hindi

Abhinav Chaudhary Wikipedia, Biography In Hindi, Family, Wife, Date Of Birth, Career, Profession, Indian Air Force, Death (अभिनव चौधरी का जीवन परिचय, परिवार, पत्नी, जन्म, भारतीय वायु सेना, मृत्यु)

नमस्कार दोस्तो आज हम आपको अभिनव चौधरी के जीवन के बारे में बताने वाले है, क्या आपको पता है, की ये कौन है, इनका भारत देश से क्या रिश्ता है और कैसे ये अपने देश के लिए शहीद हुए, अगर आपको पता नही, तो चलिए विस्तार में जानते है।
अभिनव चौधरी का जीवन परिचय | Abhinav Chaudhary Biography in Hindi

Abhinav Chaudhary Biography Hindi

अभिनव चौधरी कौन है?

अभिनव चौधरी एके भारतीय वायु सेना में मिग-21 लड़ाकू विमान के एक जांबाज फाइटर पायलट थे। उनका जन्म 15 जुलाई 1991 को बागपत (पुसार गाँव) उत्तर प्रदेश में हुआ था, अभिनव चौधरी बचपन से ही बड़े होनहार थे, भारतीय वायु से में भर्ती होना उनका बचपन से सपना था, अपने सपनो को पूरा करने के लिए उन्होंने बचपन से ही कड़ी मेहनत की थी।
अभिनव ने देहरादून से ही अपनी 12 वी कक्षा उत्तीर्ण की थी, उसके बाद उन्होंने पुणे में 3 साल NDA और हैदराबाद में वायु सेना की ट्रेनिंग पूरी की थी, उसी के दौरान वो 2014 में वायु सेना में भर्ती हुए थे। और वो पठानकोट एयरबेस में तैनात थे।

Abhinav Chaudhary Biography Hindi

पूरा नाम अभिनव चौधरी
जन्म 15 जुलाई 1991
उम्र 29 (2020)
जन्मस्थान बागपत (पुसार गांव), उत्तर प्रदेश
पिता का नाम सतेंद्र चौधरी
माता का नाम सत्य चौधरी
छोटी बहन मुद्रिका चौधरी
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
पेशा (Indian Air Force – मिग-21 लड़ाकू विमान के पायलट
मृत्यु 20 मई 2021


अभिनव चौधरी का परिवार (Abhinav Chaudhary Family) :-

अभिनव चौधरी के पिता का नाम सतेंद्र चौधरी है, उनके माता का नाम सत्य चौधरी एक गृहिणी है और उनकी एक छोटी बहन मुद्रिका चौधरी है, उनके पिताजी मूल रूप से एक किसान है, वो बागपत के पुसार गाँव के निवासी है, लेकिन वो अपने सहपरिवार के साथ मेरठ की सी-91 गंगासागर कॉलनी में रहते है।

अभिनव चौधरी का निजी जीवन ( Abhinav Chaudhary Private Life) :-

अभिनव चौधरी का विवाह सोनिका उज्ज्वल से  25 दिसंबर 2019 को मेरठ में हुआ था, सोनिका मविकला के प्रधान अध्यापक शिव कुमार की बेटी थी। उन्होंने फ्रांस से Master Of Science की पढ़ाई की थी। 
अभिनव चौधरी की शादी देशभर में चर्चा का विषय बनी थी, क्योंकि उन्होंने अपने ससुराल से मिल रहे दहेज को सम्मानपूर्वक वापस कर दिया था और शगुन के तौर पर सिर्फ 1 रुपया लिया था, अभिनव चौधरी की शादी को लगभग डेढ़ वर्ष का समय हो गया था, लेकिन उन्हें कोई संतान नहीं हुई थी।

अभिनव चौधरी के मृत्यु का कारण (Abhinav Chaudhary Death Reason) :-

पंजाब के मोगा में देर रात [20 मई 2021] को वायु सेना (Indian Air Force) का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश होने से अभिनव चौधरी शहीद हो गये थे, गुरुवार के दिन देर रात 20 मई को अभिनव ट्रैनिंग के लिए उन्होंने फाइटर प्लेन मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ एयर बेस से उड़ान भरी थी।
प्रैक्टिस के लिए गए पायलट अभिनव चौधरी ने जब इनायतपुरा से वापस सूरतगढ़ के लिये उड़ान भरी, तो मोगा के गांव लंगेआना के पास आकर उनका प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, उनका प्लेन गाँव के घरों से महज़ 500 मीटर की दूरी पर खेत में गिरा था, लेकिन इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment

x